padhai ke sath paise kaise kamaye (2024 के आसान तरीके)

स्वागत है दोस्तों आज के इस लेख में स्टूडेंड लाइफ में padhai ke sath paise kaise kamaye के बारे मे कई सारे तरीके बताने वाला हूं जो पढ़ाई के साथ-साथ आप पैसे भी कमा सकते हैं ऐसे समय में पैसे कमाना आसान हो गया है जब हर तरफ डिजिटल बूम है।

आज के समय में स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन पैसे कैसे कमाए यह जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि हम किसी तरह उल्टे काम करके नहीं कमा सकते हैं इसलिए हमारे पास सही जानकारी होनी चाहिए जिससे पढ़ाई के साथ-साथ हम पैसे भी कमा सकें।

आज हर इंसान का शौख बड़ा हो गया है उसमें बढ़ती महंगाई के साथ-साथ हमारे पेरेंट्स भी उतने ही पैसे दे पाते हैं जितने कि हमारे खर्च चल सके ऐसे में अगर स्टूडेंट लाइफ में पढ़ाई के साथ कमाई करने लगे तो मजा ही कुछ और है क्योंकि पेरेंट्स का भार भी कम हो जाता है और हम अपना खर्चा खुद निकाल लेते हैं।

student padhai ke sath paise kaise kamaye

स्टूडेंट को पढ़ाई के साथ पैसे कमाने के लिए पार्ट टाइम में काम करना चाहिए क्योंकि पढ़ाई बहुत जरूरी है अगर हम सही से पढ़ लेते हैं तो बहुत सारे ऑप्शन कमाई करने के खुले रहते हैं इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम काम करके दो तरीके से आप कमा सकते हैं।

1.ऑनलाइन

2.ऑफलाइन

1.ऑनलाइन: ऑनलाइन कमाने के लिए आपके पास कुछ एसेसरीज होने चाहिए जैसे लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट, बैंक अकाउंट साथ में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।

इसमें से कोई भी एसेसरीज आपके पास मौजूद है तो आप पार्ट टाइम समय निकाल कर ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं।

2.ऑफलाइन: ऑफलाइन कमाने के लिए हमारे पास किसी कंपनी से जुड़कर काम करने के लिए बाइक या साइकिल होना जरूरी है अन्यथा हम अपने एरिया में कम दूरी पर किसी जगह काम करके अर्निग कर सकते हैं।

padhai ke sath paise kaise kamaye in hindi

अब हम जानते हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ कौन-कौन सा कमाने वाला तरीका है जिसे हम के पैसा कमा सके और अपने खर्च के साथ-साथ घर का भी हेल्प कर सके।

पढ़ाई के साथ पैसे कमाने के तरीके कमाई/ महीने
Blogging करके 1 से 5 लाख
tution पढाकर 10 से 20 हजार रुपए
Call Centre में जॉब करके 10 हजार
YouTube पर विडियो बनाकर 1 से 5 लाख
share market कोई लिमिट नही
online सर्वे 8 से 10 हजार
telegram से 40 से 50 हजार
फेसबुक से 50 से 1 लाख रुपए
सोशल मीडिया के द्वारा 2 से 3 लाख
गेम खेलकर 1से anlimited
Content writing करके 30 50 हजार
Thumbnail बनाकर 20 से 30 हजार
Refer and earn से 10 से 20 हजार
Freelancing work करके 40 से 50 हजार
Affiliate marketing करके 1 से 5 लाख
इंस्टाग्राम के द्वारा 50 से 3 लाख
Food Delivery करके 10 हजार रूपए
लोगो पैन कार्ड बनाकर 5 से 10 हजार
Computer पढ़ाकर 20 से 30 हजार
mobile data द्वारा 30 से 40 हजार
Email marketing से 20 से 30 हजार
paise कमाने वाला apps से 20 से 25 हजार
Money earn money

how to earn money online for students without investment

  1. Blogging करके :

पढ़ाई के साथ-साथ ब्लॉगिंग करके आप बहुत अच्छा कमा सकते हैं क्योंकि ब्लॉगिंग में आपको वही चीज लिखना होता है जिसमें आपका इंटरेस्ट हो क्योंकि उसमें आप बोर नहीं होते हैं और ऐसे में आप एक Profitable Paisa blog बना सकते है।

जैसे आपका किसी सब्जेक्ट में गहरी नॉलेज हो तो आप उसमें ब्लॉगिंग कर सकते हो इसमें सबसे बड़ी बात होती है कि आपको नीच सेलेक्ट करने की जरूरत नहीं है ना ही किसी टॉपिक के बारे में सोचना है आपको डायरेक्ट जिस सब्जेक्ट के बारे में आता है आपको उसी के बारे में लिखना है।

ब्लॉगिंग करने के लिए आपको थोड़े से investment की जरूरत होती है अगर आपके पास इन्वेस्ट करने की लिए पैसे ना हो तो भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं क्योंकि गूगल का प्लेटफार्म है।

आपको गूगल पर blogger.com पर जा कर फ्री में blog बना लेना है और वहां पर एक Domain लेकर या Sub Domain पर ही काम कर सकते है।

अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए थोड़े से भी पैसे हैं तो आप Hosting खरीद कर वर्डप्रेस पर blog बनाकर अच्छा कमाई कर सकते हैं।

2. tution पढाकर :

पार्ट टाइम में ट्यूशन पढाकर भी आप अपना पूरा खर्चा निकाल सकते हैं इस समय आप दो तरीके से पढा सकते हैं जिसमें किसी बच्चे के घर जाकर ऑफलाइन या व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।

क्योंकि हर कोई चाहता है कि हमारा बच्चा सिर्फ स्कूल के पढ़ाई के भरोसे ना रहे बल्कि और ट्यूशन पढ़कर अच्छी नॉलेज रखें तो यह हमेशा से चलता आया है, चलता है, चलता रहेगा तो आप ट्यूशन पढाकर अपने पूरे खर्च निकाल सकते हैं।

3. Call Centre में जॉब करके :

आज का समय में बहुत सारे कंपनी है जो घर से ही काम करने का जॉब देती है इसमें आप कॉल सेंटर का काम करके पैसे कमा सकते हैं जो आप पार्ट टाइम में समय निकालकर कर सकते हैं।

Call Centre में job करना कस्टमर का problem दूर करना होता है जैसे कोई Costumer का problem होता है उसका आपको solution देना है और उसकी एवज में कंपनी आपको 8 से ₹10 हजार पे करती है।

4.YouTube पर विडियो बनाकर :

online की दुनिया में youtube बहुत पॉपुलर प्लेटफार्म है यहां पर आपको पैसा कमाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है आप जो भी पढ़ाई कर रहे हैं आप उसका वीडियो बनाकर सिर्फ अपलोड कर दीजिए उसी को देखकर लोग आपको फॉलो करने लगेंगे।

youtube से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं इसमें एक बार जब आपके सब्सक्राइबर बन जाते हैं तो आप advertisment, paid promotion, affiliate मार्केटिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

5. share market से पैसे कमाए :

स्कूल टाइम के साथ आप शेयर मार्केट भी सीख सकते हैं जो पैसों का समुंदर है इसमें एक बार अगर आपने अच्छे से शेयर मार्केट सीख लिए तो पैसे की कभी दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि शेयर मार्केट आप थोड़ा सा भी समय निकाल कर कर सकते है।

आज के समय में शेयर मार्केट सीखने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन है जिनके माध्यम से आप शेयर मार्केट सीख सकते हैं और थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्ट करके एक अच्छा पोर्टफोलियो बना सकते हैं।

6. online सर्वे :

स्कूल समय में पढ़ने के साथ-साथ थोड़ा सा भी समय निकालकर आप सर्वे करके पर day 8 से 10 डॉलर कमा सकते हैं सर्वे का काम करने के लिए कोई टाइम फिक्स नहीं होता है इसमें आपको जब भी समय मिले उसी समय आप कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर ऑनलाइन सर्वे करने वाली बहुत सारी कंपनी है जैसे ysense पैसे कमाने वाला एक वेबसाइट है जिसे आप फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं और आप डेली सर्वे करके पैसा कमा सकते हैं।

7. telegram से : telegram se paise kaise kamaye

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको एक अकाउंट बनाना होगा जिसमें आप वीडियो इमेज शेयर करके एक यूजर बेस बना सके और वहां से पैसे कमा सकें।

टेलीग्राम पर आप अच्छे-अच्छे कंटेंट देते हैं तो वहां पर आप Ebook भी सेल कर सकते हैं साथ में रेफर एंड अर्न करके भी कमाई कर सकते हैं यहां पर आप पर affiliate मार्केटिंग भी कर सकते हैं।

8. फेसबुक से :

Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको एक पेज बनाना होगा और पेज पर देखते होंगे बहुत सारे वीडियो इमेज Facebook पर शेयर किए जाते हैं और सभी पेज मोनेटाइज होकर पैसे कमाते हैं जो आप भी कर सकते हैं।

Facebook का कुछ क्राइटेरिया होता है जैसे 10000 फॉलोअर होने पर पेज मोनेटाइज होता है और वहां से आप पैसा कमाना स्टार्ट करते हैं।

इसके लिए आपको अपना कंटेंट शेयर करना होगा और यूजर बेस बनाना होगा।

9. सोशल मीडिया के द्वारा :

आज के समय में सोशल मीडिया पर बहुत सारे यूजर है यहां पर आपको एक अच्छे से पेज बनाकर अपना कंटेंट शेयर कर के एक यूजर बेस बनाना होता है और एक बार जब आपका यूजर बन जाए तो वहां पर आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिसमें एफिलिएट मार्केटिंग, रेफर एंड अर्न सर्विस को प्रमोट कर किसी ब्रांड को प्रमोट कर आप अच्छे कमाई कर सकते हैं।

10. गेम खेलकर :

पढ़ाई के साथ-साथ गेम खेल कर पैसा कमाना स्टूडेंट के लिए एक बेहतर तरीका है जिसका मनोरंजन के साथ-साथ game खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि आज के समय में बहुत सारे एप्लीकेशन उपलब्ध हैं जो डाउनलोड करने के बाद आप उसे पर खेल कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं जैसे Teen Patti game, free fire,Pubg, Ludo,dream11 जैसे गेम खेल कर कमा सकते हैं।

11. Content writing करके :

अगर आपको लिखने का शौक है तो आप पार्ट टाइम में content writing करके भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ बड़े ब्लॉगर या बड़े-बड़े न्यूज़ साइड से कांटेक्ट का उसके लिए कंटेंट राइटिंग करना होगा जिसके एवज में आपको अच्छा पैसा मिलता है और आप फ्यूचर में ब्लॉगिंग भी कर सकते हैं।

12. Thumbnail बनाकर :

आज के समय में कोई भी youtuber अगर सक्सेस हो जाता है तो उसके पास मल्टीप्ल चैनल हो जाता है जिसके लिए उसको work करने के लिए एक टीम की जरूरत पड़ती है।

यहां पर आपके पास Thumbnail बनाने का skill है तो आप किसी youtuber से संपर्क कर उसके लिए थंबनेल बनाकर दे सकते हो और हर एक थंबनेल का अलग से चार्ज कर सकते हो और अपना पढ़ाई के साथ खर्चा भी निकाल सकते हो।

13.Refer and earn से :

Refer and earn करने के लिए आपको लिंक शेयर करना होता है और जितने भी आपके लिंक से अकाउंट बनता है उसके एवज में आपको पैसा मिलता है।

इस समय बहुत सारे ऐप्स है जिसे आप ज्वाइन कर उसके लिंक शेयर कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं जैसे आज के समय में कोई भी apps आ रहा है तो शेयर करने का option दे रहा है और पर शेयर पर 100 से 200 रुपए पे करता है जो किसी यूजर को आप शेयर करते हैं और वह डाउनलोड करता है तभी आपको मिलता है।

14. Freelancing work करके :

आज के समय में बहुत सारे लोग Freelancing work करके लाखो कमा रहे है इसके लिए आपको Fiverr,Freelancer, Upwork जैसे साइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर अपना फोटो के साथ अपनी स्किल की भी जानकारी देनी होती है।

जिस से कोई भी व्यक्ति आपसे संपर्क कर सके और आपको आपकी skill के आधार पर फ्रीलांसिंग का काम दे सके यहां पर आप पर word से लेकर पर घंटे के हिसाब से चार्ज करते हैं और अच्छा पैसा कमाते हैं।

15. Affiliate marketing करके :

एफीलिएट मार्केटिंग करने के लिए यह जानना जरुरी है कि earning kaise karte hain क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग में आप पहले दिन से ही पैसे कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए किसी भी कंपनी का affiliate program ज्वाइन करना होता है और उसके प्रोडक्ट लिंक शेयर करना होता है जो कोई भी उस लिंक पर क्लिक कर परचेज करता है तो आपको कमीशन मिलता है।

affiliate marketing करने के लिए आप सोशल मीडिया के साथ-साथ blog, youtube का सहारा ले सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

16. इंस्टाग्राम के द्वारा :

इंस्टाग्राम एक पापुलर सोशल मीडिया साइट है जिसका use आप पैसा कमाने के लिए कर सकते हैं यहां पर आपको वीडियो और फोटो शेयर करना होता है और इसी के जरिए आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम ने अभी reels मोनेटाइज का ऑप्शन स्टार्ट किया है जिसके जरिए $1000 या इससे भी ज्यादा कमाया जा सकता है जो आपके फॉलोअर पर निर्भर करता हैं आप जितना ही अच्छे कंटेंट देंगे उतना ही फालोवर्स बढ़ेंगे और उतना ही ज्यादा कमाई करेंगे।

17. Food Delivery करके :

अगर आप शहर में पढ़ाई करते हैं तो थोड़ा सा भी समय निकाल कर आप food डिलीवरी का काम करके अपना पूरा खर्चा निकाल सकते हैं क्यों कि यहां पर आपकी अच्छी कमाई हो जाती है।

बहुत सारे ऐसे कस्टमर होते हैं जो टाइम से food डिलीवरी करने पर टिप भी देते हैं जो आपका per पैकेट food डिलीवरी करने से ज्यादा मिल जाता है इसके लिए आपको किसी भी कंपनी से कांटेक्ट कर जॉब ज्वाइन करना होगा।

18. लोगो पैन कार्ड बनाकर :

स्टूडेंट के लिए पैसा कमाने का लोगों या पैन कार्ड बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको पैन कार्ड वेबसाइट पर जाकर costumer का फॉर्म भर कर पैन कार्ड बनवाना होता है जिसका चार्ज 109 रुपए लगता है और आप कस्टमर से ₹200 है चार्ज करते हैं ऐसे में आप बहुत अच्छा कमा सकते हैं और यह काम कहीं से भी कर सकते हैं।

यह काम आप किसी एमएसएमई वाले से संपर्क करके भी कर सकते हैं।

19. Computer पढ़ाकर :

शहरों में बहुत सारे स्टूडेंट कंप्यूटर पढा कर भी अपना खर्चा निकाल लेते हैं क्योंकि वहां पर बहुत सारे कंप्यूटर सेंटर मिल जाते हैं जिसमें बच्चों को पढ़ाया जाता है आपके पास कंप्यूटर की जानकारी है तो आप वहां पर पार्ट टाइम पढा कर कमाई कर सकते हैं जो रात के 10:00 बजे तक भी पढ़ाया जाता है।

20.mobile data द्वारा :

आप एक स्टूडेंट है तो पढ़ाई के साथ मोबाइल भी use करते होंगे इसमें कभी-कभी डाटा बच जाता होगा ऐसे में आप इस डाटा को बेचकर कमाई कर सकते हैं जैसे कुछ ऐप्स या वेबसाइट है वहां पर मोबाइल डाटा बेच सकते हैं।

इसके लिए आपको Nielsen, Pawns.app, Datacoup, Honeygain इत्यादि जगह बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

21. Email marketing से :

आप स्टूडेंट लाइफ में Email marketing करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसमें आप ईमेल भेज कर कई तरीकों से महीने का लाखों में कमा सकते हैं।

Email marketing के लिए आपको एक टूल की जरूरत होगी जिसके माध्यम से आप लोगों का ईमेल सेलेक्ट कर ईमेल भेज सके और इसके जरिए आप कमाई कर सकें।

Email marketing से आप एफिलिएट मार्केटिंग के साथ Refer and earn भी कर सकते हैं सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर डायरेक्ट ट्रैफिक ला सकते हैं और कमाई कर सकते हैं।

22. paise कमाने वाला apps से :

स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाने के लिए बहुत सारे पैसा कमाने वाला app इंटरनेट पर उपलब्ध है जिसके जरिए मोबाइल से पैसे कैसे कमाए App,Groww App,Meesho App इत्यादि पैसे कमाने वाले एप्स है।

paisa kamane wali app

App Name Refer and earn
CashKaro App 45 rupees
Gromo App 5%
CashBoss App 75 rupees
Amazon App 75 rupees
Rozdhan App 25 rupees
Meesho App 200 rupees
Paytm Money App 250 rupees
Paytm App 101 rupees
Upstox App 300 rupees
Banksathi App 5%
moneyearnmoney

पढ़ाई के साथ साथ पैसे कैसे कमाए?

Blogging करके, affiliate मार्केटिंग करके,freelancing करके,youtube से, refer and earn करके डेली पैसे कमाए या ट्यूशन पढाकर, कंप्यूटर सेंटर पर पढ़ाकर।

मैं एक स्टूडेंट हूं पैसा कैसे कमाए?

ट्यूशन पढाकर पैसे कमाए, फूड डिलीवरी बॉय बनकर कमाए, मोबाइल डाटा बेचकर कमाए, एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए, ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए यूट्यूब से पैसे कमाए, रेफर एंड अर्न कर पैसे कमा सकते है।

12 वी क्लास में पैसे कैसे कमाए?

कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए, सोशल मीडिया का use करके पैसे कमाए, फ्रीलांसिंग करके पैसा कमाए, youtube चैनल स्टार्ट करके पैसा कमाए, ब्लॉगिंग करके पैसा कमाए refer and earn से पैसा कमा सकते है।

छोटी सी उम्र में पैसे कैसे कमाए?

आप यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं इंस्टाग्राम पर reels बनाकर reels मोनेटाइज से पैसे कमा सकते हैं, कंटेंट राइटिंग करके पैसा कमा सकते हैं, ब्लॉगिंग करके पैसा कमा सकते हैं, affiliate मार्केट करके पैसे कमा सकते हैं।

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

आप कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं, ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग बनाकर कंटेंट पब्लिश कर ऐडसेंस के माध्यम से कमा सकते हैं, यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर विज्ञापन के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष: padhai ke sath paise kaise kamaye

फाइनली इस लेख में हमने बहुत सारे Student Life Me Paise Kaise Kamaye के तरीके बताए हैं जिसमें आप कोई भी तरीका बेस्ट लगे तो उसको सीख कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी जिसके उपयोग से पढ़ाई के साथ-साथ पैसे भी कमाने लगेंगे।

यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो शेयर और कमेंट जरुर करेगा।

Leave a Comment