आज के समय में पैसा कमाने के माध्यम में महिलाएं भी काफी जागरूक हो गई है आज हर कोई अपना खर्चा खुद उठाना चाह रहा है कोई किसी के ऊपर निर्भर रहना नहीं चाह रहा है।
क्योंकि बढ़ती महंगाई में अपना शौक पूरा करने के लिए हर किसी को पैसा चाहिए जो किसी एक आदमी के कमाने से पूरे परिवार का शौक पूरा करना मीडिल क्लास फैमिली के लिए संभव नहीं है।
इसी को देखते हुए कुछ खास (यूनिक) महिलाओ के लिए पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज की जानकारी देने वाले हैं जिससे वह अपना पार्ट टाइम बिजनेस करके पैसा कमा सके और अपने परिवार के साथ सुखी जीवन व्यतीत कर सके।
पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज इन हिंदी
बहुत सारी महिलाएं फुल टाइम बिजनेस नही कर पाती है क्योंकि ज्यादातर महिलाओं को अपने परिवार की देखभाल करना होता है और घर का सारा काम करने की वजह से कम समय मिल पाता है
ऐसे में मैं इस लेख के माध्यम से उन महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस के कुछ आईडियाज बता रहे हैं जो साइड बिजनेस करने को सोच रही है।
साइड बिज़नेस आइडियाज
- सिलाई का बिजनेस
- आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस
- गिफ्ट बनाने का बिजनेस
- पैकिंग का बिजनेस
- ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
- कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस
- किचन मेकर बिज़नेस
- गोलगप्पे बनाने का बिजनेस
- ब्रेड केक मेकिंग बिजनेस
- बाल मेकिंग बिजनेस
- मिट्टी के बर्तन बनाने का बिजनेस
- बकरी पालने का बिजनेस
- मेहंदी लगाने का बिजनेस
- डांस सीखने का बिजनेस
- झूमर बनाने का बिजनेस
- चूड़ी पहनाने का बिजनेस
पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज Online
यहां पर ऑनलाइन के कुछ यूनिक पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया Online शेयर कर रहे हैं जिसे आप थोड़े सा भी समय निकाल कर घर से कर सकती हैं इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी चीज होना अनिवार्य है जिससे आप काम कर सकती है।
- लैपटॉप
- स्मार्टफोन
- इंटरनेट
- स्किल
पार्ट टाइम Online साइड बिजनेस
पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया ऑनलाइन | प्रति महीने कमाई |
Blogging करके | 10 K से 1L |
Youtube से | 10 K से 60 K |
फेसबुक से | 8 K से 50 K |
इंस्टाग्राम से | 5 K से 30 K |
कंटेंट राइटिंग करके | 10 K से 20 K |
टेलीग्राम से | 5 K से 30 K |
फ्रीलांसिंग करके | 7 K से 20 K |
कमीशन बिजनेस आइडियाज
आज के समय में कमीशन बिजनेस आइडिया पर काम करना चाहती हैं तो बहुत आसान हो गया है आप घर से थोड़े-थोड़े समय निकालकर के भी यह कम कर सकती हैं इसको करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होने की जरूरत है।
कमीशन बिजनेस कैसे करें?
कमीशन बिजनेस | कमाई/ महीने |
एफीलिएट मार्केटिंग | 10 K से 60 K |
रिसेल बिजनेस | 5 K से 20 K |
रेफर एंड अर्न | 3 K से 10 K |
एफीलिएट मार्केटिंग :
कमीशन बिजनेस करने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकती हैं इसमें आपको एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा।
जिसके जरिए आप दूसरे कंपनी का प्रोडक्ट अपने कस्टमर को सेल करके अपना कमीशन प्राप्त कर सकती है इसके लिए आपको एक वेबसाइट या सोशल मीडिया या डिजिटल चैनल बनाकर वहां पर प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होगा।
आपके शेयर किए गए लिंक के माध्यम से जितने भी लोग किसी प्रोडक्ट को buy करेंगे उसका कमीशन आपको मिल जाएगा ऐसा करके आप महीने का अच्छा पैसा कमा सकती हैं।
रिसेल बिजनेस :
आप घर बैठे पार्ट टाइम मे रीसेल बिजनेस करके अच्छा पैसा कमा सकती है क्योंकि यहां आपको wholesale में प्रोडक्ट मिलते है और उसमे अपना प्रॉफिट मार्जिन जोड़कर सोशल मीडिया या व्हाट्सएप ग्रुप में किसी भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होता है।
इस लिंक के थ्रू जितने भी लोग आपके द्वारा शेयर किए गए प्रोडक्ट को buy करते हैं आपका उतना ही ज्यादा कमीशन बनता हैं।
यहां पर कुछ रिसेल करने वाले प्लेटफॉर्म बता रहे हैं जहां आप ट्राई कर सकती हैं।
- Meesho app
- GlowRoad
- Yaari Aplication
- Elanic
- Shop101
रेफर एंड अर्न :
आजकल बहुत सारा ऐप है जो रेफर एंड अर्न का अच्छा पैसा देते है जिसे रेफर करके आप दिन का हजार से 2000 भी कमा सकती हैं।
- Paytm
- Google pay
- Dreem11
- My11 circle
- phone pay
- Upstox
साइड बिजनेस आइडियाज विथ जॉब
बहुत सारी महिलाए जब जॉब में होती हैं तो उसमे से कुछ महिलाए बिजनेस स्टार्ट करने को सोचती हैं लेकिन उनके मन में एक डर रहता है की बिजनेस शुरू करती हूं तो चलेगा या नहीं और फिर सोचने लगती है।
जॉब छोड़ देती हूं तो क्या होगा जॉब भी चला जाएगा और बिजनेस भी इस वजह से वह जॉब छोड़ना नहीं चाहती हैं और साइड बिजनेस स्टार्ट करना चाहती हैं।
जिससे कि जॉब के साथ बिजनेस चल सके और बिजनेस जब सक्सेस हो जाए तो जॉब को छोड़ सके ऐसे में मैं उन महिलाओं के लिए कुछ जॉब आइडिया दे रहा हू जिससे जॉब के साथ पार्ट टाइम बिजनेस शुरू कर सकें।
ऐसे में शहर में रह रही महिलाओं के लिए कुछ जॉब के बारे में आईडिया दे रहा हूं जिसको करने के साथ-साथ अपना बिजनेस भी स्टार्ट कर सकती हैं।
पार्ट टाइम जॉब इन हिंदी
पार्ट टाइम जॉब | कमाई / महीने |
खाना बनाने का जॉब | 6000 से 18000 तक |
बर्तन धोने का जॉब | 2000 से 10000 तक |
झाड़ू पोछे का जॉब | 2000 से 20000 तक |
बच्चो को स्कूल छोड़ना, लाना | 5000 तक |
खाना बनाने का जॉब :
अगर आप अपने घर के काम के साथ पार्ट टाइम जॉब करना चाहती हैं तो खाना बनाने का जॉब कर सकती है इसमें आपको सिर्फ खाना बनाने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं रहता है।
जैसे शहरों में जितने भी ऑफिस वाले लोग हैं उनमें से ज्यादातर हस्बैंड और वाइफ दोनों लोग जॉब करते हैं जिससे उनको खाना बनाने का समय कब मिल पाता है ऐसे में ये लोग खाना बनाने के लिए किसी को हायर करते हैं जिससे उनका सुबह का नाश्ता और शाम को खाना बन सके।
इसके लिए वह लोग महीने का अच्छा पैसा देते है और आप के लिए पार्ट टाइम जॉब भी मिल जाता है जिसे सुबह और शाम को करना होता है आप चाहे तो दो-तीन घरो में खाना बनाकर महीने का 10 से ₹20000 आसानी से कमा सकती हैं।
यह पार्ट टाइम बिजनेस महिलाओ को करते हुए में मुंबई में रहते हुए देखे हैं जो 10:00 बजे तक चार-चार घरों में नाश्ता तैयार करके चली आती थी और अपना काम भी करती थी ऐसे में यह पार्ट टाइम जॉब करके आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकती है।
बर्तन धोने का जॉब :
शहरों में बहुत सारी महिलाए पार्ट टाइम फ्लैटों में जाकर बर्तन धोने का पार्ट टाइम जॉब करती है जिससे उनको समय भी मिलता था और पैसा भी और उनका काम सिर्फ बर्तन धोने के अलावा दूसरा काम नहीं रहता है।
ऐसे में वहां 5 से 6 घरों में आसानी से बर्तन धोने का जॉब कर लेती है और जो समय मिलता है उसमें अपने काम के साथ बिजनेस भी कर लेती है ऐसे में आप अगर साइड बिजनेस करना चाहती हैं तो पार्ट टाइम जॉब यह सही होगा आप इसे करके महीने का 15 से 20000 कमा सकती हैं।
झाड़ू पोछे का जॉब :
यह काम भी पार्ट टाइम में महिलाओं के लिए बहुत शानदार है क्योंकि झाड़ू पोछा का काम दुकानों में कर सकती हैं और इसमें सिर्फ सुबह के टाइम ही झाड़ू पोछा करना होता है शाम के समय करने की आवश्यकता नहीं रहती है।
शहरो मे दुकानदारों को मैंने देखा है वह लोग झाड़ू पोछा खुद नहीं करते हैं वह महिलाओं को जॉब पर रख लिया है जैसे ही दुकान खोलते है वह जाकर झाड़ू पोछा करके चली जाती है और उनका काम खत्म हो जाता है।
और एक-एक महिलाएं अपनी क्षमता के अनुसार कोई चार कोई पांच कोई 6 दुकानों में झाड़ू पोछा का काम करती हैं और महीने का 8 से ₹10000 आसानी से कमा लेती हैं ऐसे में आप यह पार्ट टाइम काम करके अपना साइट बिजनेस स्टार्ट कर सकती है।
बच्चो को स्कूल छोड़ना, लाना :
शहरों में ऑफिस में काम करने वाले लोग अक्सर अपने बच्चों को देखभाल करने के लिए बाई रखते हैं जो बच्चों को तैयार करके स्कूल ले जाने और ले आने का काम करती हैं।
इसके एवज में महीने का 5 से 7000 यह काम करके महिलाएं आसानी से कमा लेती हैं अगर आपको पार्ट टाइम बिजनेस करना है तो यह साइड में जॉब करके शुरू कर देना चाहिए।
स्वयं का बिजनेस
महिलाएं अगर स्वयं का बिजनेस करने को सोच रही है तो वह बहुत सारे बिजनेस है जिसमें से एक आसानी से कर सकती हैं क्योंकि आज के समय में महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधे मिलाकर चल रही हैं और अच्छा बिजनेस कर रही हैं।
एक समय था जब महिलाएं घर से नहीं निकलती थी लेकिन अब वैसा नहीं है अब समय बदल चुका है अब हर इंसान चाहे पुरुष हो या स्त्री हर कोई अपना काम करना चाह रहा है।
आज कोई किसी के ऊपर निर्भर रहना नहीं चाहता है क्योंकि बढ़ती महंगाई में किसी एक आदमी के कमाने से घर नहीं चल सकता है इसलिए उनके लिए मैं कुछ बिजनेस आइडिया बता रहा हूं जिसे करके अच्छा पैसा कमा सकती हैं।
- कास्मेटिक शॉप
- ब्यूटी पार्लर दुकान
- सिलाई कढ़ाई की दुकान
- नास्ते की दुकान
- लिट्टी चोखे की दुकान
- सब्जी बेचना
- डांस क्लासेस
- मेडिकल की दुकान
- चाय पकौड़ी की दुकान
- फल की दुकान
- फोटो फ्रेमिंग की दुकान
- गिफ्ट की दुकान
- लेडिज कपड़े की दुकान
- जेरॉक्स की दुकान
- कॉपी पेन की दुकान
- मेंहदी लगाने की दुकान
- योगा क्लास
- केक बनाने का बिजनेस
- अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
- डेरी फार्म बिजनेस
लेडिज के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
लेडिज के लिए सबसे अच्छा बिजनेस ब्यूटी पार्लर बिजनेस, डांस क्लासेस का बिजनेस, मेहंदी लगाने का बिजनेस, सिलाई कढ़ाई का बिजनेस, कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस, लेडिस कपड़े की दुकान का बिजनेस, नाश्ते की दुकान का बिजनेस इत्यादि शामिल है।
महिलाओं के लिए घर बैठे कौन सा काम है?
घर बैठे महिलाओं के लिए पैकिंग का काम, ब्लॉगिंग करना, यूट्यूब करना, इंस्टाग्राम पर रिल बनाकर शेयर करना, कंटेंट राइटिंग करना, सिलाई कढ़ाई का काम करना, ब्यूटी पार्लर चलाना, कॉस्मेटिक शॉप इत्यादि बहुत सारे काम है जिसे घर बैठे कर सकती हैं।
हाउसवाइफ जॉब क्या है?
अगर आप एक हाउस वाइफ है और शहर में रह रही है तो वहां पर बहुत सारे पार्ट टाइम काम मिल जाते हैं जैसे खाना बनाना, बर्तन धोना, झाड़ू पोंछा करना ऑफिस जाने वाले लोगों के बच्चे संभालना इत्यादि जिसे सुबह और शाम के टाइम ही करना होता है और बहुत ही अच्छा पैसा मिल जाता है।
साइड बिजनेस क्या करें?
Blogging and YouTube, Instagram, freelancing सुबह में नाश्ते की दुकान, शाम को भजिया पाव की दुकान, बंबू पटरे की दुकान जिसमें एक बार invest करने के बाद पैसा आते रहता है।
घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिल सकता है?
अगर आप पैकिंग का काम ढूंढ रही हैं और शहर में है तो वहा बहुत सारा कारखाना है जो चाल में रहने वाली महिलाओ को पैकिंग का काम लाकर देते है और पैकिंग करवाते हैं जैसे बिंदी डीबी में पैक करना, आर्टिफिशियल ज्वेलरी पर स्टोन लगाना कारखाने में जाकर कपड़ा पैक करना इत्यादि बहुत सारे काम आसानी से मिल जाते हैं।
निष्कर्ष : महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस
ऊपर हमने बहुत कम शब्दों में और बहुत ही सही से महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज बताएं हैं जो उनको पार्ट टाइम बिजनेस करने या पार्ट टाइम जॉब करने में काफी हेल्प करेगा।
आशा करते हैं यह लेख उन सभी महिलाओं को पसंद आया होगा जो पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया करना चाह रही हैं अगर यह लेख पसंद आए तो शेयर और कमेंट जरुर करियेगा।