Business idea आजकल घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए हर कोई चाह रहा है क्योंकि घर से निकल कर बाहर पैसा कमाने जाने में कई सारे दिक्कतो का सामना करना पड़ता है जैसे पहली बार आप बाहर जा रहे हैं और एकदम नए हैं तो शुरू में अगर किसी कंपनी में काम मिल जाता है तो पेमेंट बहुत कम मिलता है क्योंकि आपको जरूर रहता है।
और किसी के सहारे गए होते हैं तो मजबूरी हो जाता है और काम करने का टेंशन बन जाता है ऐसे में आप काम करना शुरू कर देते हैं फिर कभी काम ज्यादा चलता है तो लगता है ठीक है लेकिन फिर वही काम कम चलने लगता है तो कम पैसे मिलने लगते हैं और उतना आपका खर्चे में निकल जाता है ऐसे में आपका मन नहीं लगता है क्योंकि महंगाई हर जगह है और ऐसे में परिवार के साथ रहकर पैसे कमाने का तरीका मिल जाए तो काफी मजा है।
दोस्तों आज इस लेख में मैं घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके बारे में एक विस्तृत जानकारी शेयर कर रहा हूं जिससे आप आसानी से पैसा कमा सकते है बस इन्वेस्ट करने के लिए तीन चार लाख रुपए हैं तो आप महीने का कम से कम 50000 आसानी से कमा सकते हैं इसके लिए आपको मनिहारी का दुकान शुरू करना होगा।
घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए व्यवसायिक विचार
अगर आप घर पर रहकर मनिहारी का दुकान शुरू करते हैं तो आप महीने का 50000 प्लस कमा सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस में कोई भी सामान सड़ने गलने वाला नहीं होता है इसमें कोई भी प्रोडक्ट आपका कम से कम 3 साल का एक्सपायरी मिलता है जिससे आपको कोई टेंशन नहीं रहता है और यह बिजनेस बहुत तेज चलता है क्योंकि इस बिजनेस में ज्यादा तौर पर खरीदारी औरतों के लिए होता है जो उनको सजने संवरने में हमेशा प्रोडक्ट बिकते रहता है।
और मैं यह इसलिए कह पा रहा हूं क्योंकि इस समय में कॉस्मेटिक का बिजनेस खुद करता और औरतें काफी खरीदारी करती हैं वही मेन्स की बात करें तो वह लोग बहुत कम खरीदारी करते हैं कोई भी फंक्शन पड़े उनका पहले का जो भी प्रोडक्ट है उसमें काम चल जाता है लेकिन औरतों के लिए हमेशा नया ही चाहिए इस लिए अगर आप बेरोजगार हैं और आपके पास जो मैं बताया हूं वह पूंजी है तो आप इस बिजनेस को शुरुआत करते हैं तो बहुत शानदार कमा सकते हैं।
मनिहारी की दुकान कैसे शुरू करे जरूरी व्यवसायिक विचार
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होता है जैसे आपके पास किसी मार्केट मे दुकान है तो अच्छी बात है अगर दुकान नहीं है तो भाड़े पर ले सकते हैं फिर उसमें रैक और काउंटर के साथ लाइट का अच्छे से डेकोरेशन करके आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
कांउटर कैसा होना चाहिए
काउंटर को बनवाते समय आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना चाहिए जिससे आपको आगे आने वाले समय में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े जैसे।
- काउंटर का हाइट 30 से 33 इंच का रखें को माल दिखाने और बेचने में आसानी रहता है
- काउंटर को L टाइप बनवाएं जिसमें आपके अंदर आने-जाने में आसानी हो और दूसरा कोई घूस ना पाए
- काउंटर की चौड़ाई आप 18 इंच से 20 इंच रख सकते हैं इससे आपका काउंटर सुंदर दिखेगा और आपका माल बराबर से भरा जाएगा
- काउंटर को आप 18 इंच रखते हैं तो प्लाई भी काटते समय नुकसान नहीं होगा कांच भी नुकसान नहीं होगा और अच्छे से काउंटर बन भी जाएगा
- काउंटर में सामने के फ्रंट पर कांच जरूर लगवाएं जिससे किसी भी माल को आप अच्छे से डेकोरेट कर सकें
रैक कैसा होना चाहिए
रैक को भी बनवाते समय आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा जिससे आपका प्लाई भी नुकसान ना हो और सुंदर भी बने और आपको समान रखने और निकालने में भी आसानी हो क्योंकि आज के समय में जो दिखता है वह बिकता है चाहे गांव हो चाहे शहर हो हर कोई सोच रहा है अच्छा ही दिखने वाला दुकान हो या अच्छा प्रोडक्ट हो वही चाहिए जैसे।
- जहां कुर्सी रखना है बैठने के लिए उसके ऊपर सुंदर सा कांच का स्लाइडिंग बनाएं जिससे कॉस्मेटिक, फेसवॉश या deo रखने में सुंदर लगे और आपके कस्टमर का ध्यान पहले वहां पहुंच सके
- चूड़ी रखने के लिए उसका रेट आपको सावा से डेढ़ फीट का लंबाई रखें
- वही चूड़ी रखने के लिए आपको 6 इंच से लेकर 9 इंच लंबा रैक बनवाना होगा
- काउंटर के सामने जो रैक होगा उसके नीचे एक पाइप वाला हैंगर लगवाएं जिसमें बिंदी टांगने में आसानी हो
लाइट का डेकोरेशन कैसा करे
लाइट का डेकोरेशन करते समय आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा जिससे आपका प्रोडक्ट में शाइनिंग दिख सके जैसे।
- चूड़ी वाले रैक के सामने एक हैलोजन जरूर लगाए जिससे उसका फोकस डायरेक्ट पड़े और चूड़ी चमक सके जिससे कस्टमर आकर्षित हो सके
- लाइट कटने की समस्या हो तो इनवर्टर पीछे लगवाएं जो बच्चे की पहुंच से दूर हो और हमेशा लाइट मिल सके
- पंखे का सेटिंग सही से कराए जिससे कस्टमर को गर्मी में परेशानी ना हो
माल कैसे खरीदे एवम कहा से मंगाए जो आपको सस्ते में मिले
शुरुआत में माल भरते समय आपको काफी ध्यान देना होगा क्योंकि जब आप माल खरीदते हैं और आपको जानकारी नहीं रहता है तो सामने वाला दुकानदार आपको कोई भी बचा हुआ माल देने की कोशिश करता है इसलिए आपको ध्यान देना है कि शुरु में माल थोड़ा-थोड़ा ही खरीदे और नियर एक्सपायरी ना हो जिससे आप को बेचने में कुछ माल में समय भी लगे तो कोई टेंशन ना हो क्योंकि सभी माल तुरंत नहीं बिक पाता है।
शुरुआत में थोड़े-थोड़े माल भरने के लिए इसलिए हम बता रहे हैं क्योंकि आपको अपने एरिया में कौन सा प्रोडक्ट ज्यादा बिकता है वह आईडिया लग जाएगा और उस हिसाब से उसका क्वांटिटी बढ़ा सकते हैं और आपका माल भी नहीं फसेगा।
शुरुआत में आपको माल अपने एरिया के होलेसलरों के पास से खरीदना है पहले ही बाहर नहीं निकल जाना है क्योंकि अगर बाहर के मार्केट में जाएंगे तो आईडिया नहीं रहेगा तो कोई भी माल आप उल्टा-पुल्टा खरीद लेंगे और आपको बेचने में बहुत परेशानी होगी इसलिए अपने एरिया के होलेसलरों से थोड़ा-थोड़ा खरीदे रहेंगे
तो डिमांड के हिसाब से आइडिया लगता जाएगा और जब एक बार पूरा आईडिया लग जाए और कस्टमर क्या मांग रहा है आपको मालूम पड़ जाए तब आप बाहर जाकर खरीदारी कर सकते है और शुरुआत में क्या रखना चाहिए उसका हम नीचे लिस्ट दे रहे है।
मनिहारी सामान लिस्ट
अब हम उन सामानों का लिस्ट दे रहे हैं जो हमेशा बिकता है और कुछ सामान है जो ठंडी में बिकता है उसको ठंडी में ही लाना है और जो हमेशा बिकता है उसको हमेशा रखना है इन सभी का हम लिस्ट नीचे शेयर कर रहे हैं।
हमेशा बिकने वाला क्रीम
- फेयर लवली क्रीम
- पोंड्स क्रीम
- व्हाइटटोन क्रीम
- विको टर्मरिक क्रीम
- लक्मे 9to5
- हिमालया क्रीम
- गार्नियर क्रीम
- फेयर लवली BB क्रीम
- नीविया क्रीम
फेसवॉश
- फेयर लवली फेसवॉश
- पोंड्स फेसवॉश
- हिमालया फेसवॉश
- पोंड्स ब्लैक फेसवॉश
- पतंजलि फेसवॉश
- लोटस फेसवॉश
- गार्नियर येलो विटामिन c फेसवॉश
- गार्नियर मेन पावर व्हाइट
- गार्नियर मेन एक्ने फाइट
- नीविया फेसवॉश
मेकअप क्रीम अन्य आईटम
- फेस पाउडर
- मेकप किट
- हाइलाइटर
- फाउंडेशन
- सीरम
- आईलाइनर
- मस्करा
- प्राइमर
- ब्लशर
- कंसीलर
- लिक्विड कंसीलर
- मेकप ब्रश
- लिपलाइनर
- एब्रो पेंसिल
- काजल
- बिंदी
- नेलपॉलिश
- पैर आलता
- मेंहदी
- लिपिस्टिक
- सेंदुर
- आई पलक
- आई पलक ग्लू
शुरुआत में इन सब आइटमों को रख के आप शुरू कर सकते हैं और दो-तीन महीना दुकान चलाने के बाद आपको बहुत आईडिया मिल जाएगा जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा और आप कस्टमर को अच्छे से डील करना समझ जाएंगे फिर आप deo से लेकर अन्य शादियों के समय में जो सामान लगता है और बिकता है वह रखने लगेंगे तो बहुत सारे कस्टमर बढ़ जाएंगे।
कास्मेटिक बिजनेस से कमाई
इस बिजनेस में कमाई बहुत शानदार है क्योंकि मेकअप के जितने भी आइटम है उसमें 50 परसेंट से ज्यादा मिल जाते हैं जैसे कोई प्रोडक्ट 100 का है तो 200 से 300 तक में भी बिक जाता है क्योंकि उसपे प्राइस ज्यादा होता है और आप उसमें कुछ डिस्काउंट करके बेचते हैं तो भी अच्छा प्रॉफिट मिलता है।
आप नॉर्मल जनरल आइटम पर भी 10 से लेकर 30% तक कमा सकते हैं और इस बिजनेस को कोई भी कर सकता है अगर आप गांव से हैं और घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए सोच रहे हैं तो यह बिजनेस शुरुआत कर देना चाहिए क्यों कि यह आइडिया आपके लिए है।