स्वागत है दोस्तो, आज के इस लेख में हम बात करेंगे ghar baithe paise kaise kamaye के आसान तरीको के बारे मे जो आपको पैसे कमाने में काफी help करेगा आज के समय में हर कोई पैसा कमाना चाह रहा है।
चाहे student हो, house wife या जिम्मेदार व्यक्ति हर कोई ghar baithkar paise kaise kamaye यह जानना चाहता है तो आप सच में पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक नीचे तक पढ़िएगा।
क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए उसके पूरी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते है आप घर बैठे दो तरीकों से पैसे कमा सकते है।
- पहला Online
- दूसरा offline
पहला तरीका है ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए इसके लिए आपके पास सबसे जरूरी skill होना चाहिए जैसे आपको लिखना आना चाहिए या बोलना आना चाहिए जिससे आप किसी भी काम को करके पैसा कमा सके अगर आपके पास skill नहीं है तो आप यूट्यूब से देखकर सीख सकते हैं जो बहुत आसान है।
online tarike se paise kaise kamaye इसके लिए आपके पास कुछ संसाधन होना जरूरी है जैसे mobile phone, laptop, internet e.t.c.
मुझे लग रहा है जब आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आपके पास यह संसाधन पहले से मौजूद है अब आपको इसे use करके पैसा बनाना है जो आपके पास पूरी संसाधन होने के बाद भी idea नहीं रहता है तो आज हम बहुत सारे idea के बारे में जानेंगे जिससे कि आप पैसा कमा सके।
दूसरा तरीका है offline paise kaise kamaye जिसमें आप किसी कंपनी से contact कर उसके प्रोडक्ट को पैकिंग कर, किराने की दुकान खोलकर, सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र खोलकर, ट्यूशन पढा कर, ब्यूटी पार्लर खोलकर अन्य बहुत सारे तरीके हैं जैसे सब्जियां उगाकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आज के समय में कोई किसी के ऊपर निर्भर रहना नहीं चाहता है पहले का समय था जब घर का एक सदस्य भी कमाता था तो काम चल जाता था पर आज के समय में यह बहुत मुश्किल है इसलिए paise kaise kamaye ghar baithe इंटरनेट पर बहुत सर्च हो रहा है जिससे हर किसी को आइडिया मिल सके और वह पैसा कमाकर आत्मनिर्भर बन सके।
ghar baithe paise kaise kamaye: Quick Overview
लेख लिखकर | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए |
लेख | ghar baithe paise kaise kamaye |
कमाई कितना होगा | आपके मेहनत के ऊपर निर्भर है |
ghar baithe paise kaise kamaye in hindi
2024 में घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे आपको बस उन तरीकों के बारे में पता होना चाहिए या नहीं है तो हम ghar baithe kaise paise kamaye jate hain के यहां कुछ यूनिक तरीके बता रहे हैं जिसे आपको यूट्यूब की मदद से सीख लेना चाहिए।
घर बैठे पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके | प्रति महीने कमाई |
Content writing करके | 8 K से 50 k |
Youtube से | 10 K से 60 k |
Instagram से | 25 k से 50 k |
Blogging करके | 10 k से 1L |
Facebook से | 8 k से 50 k |
Freelancing करके | 20 k से 50 k |
Affiliate Marketing से | 10 k से 1 L |
Telegram से | 10 k से 30 k |
Video Editing करके | 20 k से 30 k |
Online survey करके | 5 k से 15 k |
Refer & Earn करके | 5 k से 10 k |
Photos Sell करके | 5 k से 8 k |
Online Tution पढ़ाकर | 20 k से 50 k |
Online Cooking करके | 10 k से 50 k |
Ebook से पैसा कमाए | 20 k से 30 k |
यहां पर हम जितने भी तरीके बता रहे हैं उसमें से किसी एक तरीकों को आपको ढंग से फॉलो करना है और मेहनत करना है क्योंकि सक्सेस रातों-रात नहीं मिलती उसमें समय लगता है वैसे ही Online ghar baithe paise kaise kamaye Jaye मे आप जितना समय देंगे उतना ही ज्यादा कमाएंगे।
ghar baithe paise kaise kamaye Online for student
यहां पर मैं ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के कुछ यूनिक 15 तरीके बताएं है जिसे इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए मोबाइल से या ghar baithe paise kaise kamaye phone se सीख कर सुरु कर सकते है।
1. Content writing करके पैसा कमाए
अगर आपको लिखने का शौक है तो कंटेंट राइटिंग करके घर बैठे महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं यहां आपको हिंदी, इंग्लिश या अदर कोई भी लैंग्वेज आपको आता है उसमें आप computer se ghar baithe paise kaise kamaye कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं।
Content writing करने के लिए आप किसी भी विषय में नॉलेज रखते हैं जैसे न्यूज़, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, टेक, बिजनेस आइडिया इस विषय में आप ghar baithe paise kaise kamaye jio phone se भी content writing करके पैसा कमा सकते है।
कंटेंट राइटिंग के माध्यम से girl, पुरुष, स्टूडेंट, महिलाएं आदि ऑनलाइन काम करके या ऑफलाइन काम करके पैसा कमा सकते हैं यह एक ghar baithe paise kaise kamaye mobile se का बेस्ट तरीका है।
- Content writing के लिए आप अपने किसी पास के ब्लॉगर या न्यूज वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
- बिना किसी निवेश के आप कंटेंट राइटिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- कंटेंट राइटिंग आपको घर से काम करने का अवसर देता है जिसे आप पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं और घर का काम भी कर सकते हैं।
You tube से पैसा कैसे कमाए?
आज के समय में Youtube से पैसा कमाना आसान हो गया है क्योंकि जितने ही तेजी से स्मार्टफोन का ग्रोथ हो रहा है उतना ही यूजर बढ़ रहे है आप खुद देखते होंगे किसी भी घर में अगर कोई बच्चा है वह भी दो से तीन घंटे मोबाइल चलाना शुरु कर दिया है।
बहुत सारे बच्चे खाना खाने के समय बगैर यूट्यूब वीडियो देखें खाना ही नहीं खा रहे हैं ऐसे में यूट्यूब से ghar baithe paise kaise kamaye girl चाह रही है तो youtube घर बैठकर वीडियो बनाकर पैसे कमाने का अच्छा प्लेटफॉर्म हो गया है।
जिससे बहुत सारे लोग वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करके महीने का 5 से 10 लख रुपए भी कमा रहे है Youtube से पैसा कमाने के लिए आपको Youtube पर एक चैनल बनाना होगा जो बिल्कुल फ्री होगा और वहां पर आपको जो भी आईडिया है जिस चीज में इंटरेस्ट है उसमें आप वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं।
शुरू में आप छोटे-छोटे वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं और जैसे ही आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर 4000 घंटे वॉच टाइम पूरा होगा आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और आप पैसा कमाना शुरू कर देंगे।
Instagram से पैसे कैसे कमाए?
Instagram को नए जेनरेशन बहुत ज्यादा use कर रहा है जिससे Instagram से पैसा कमाना बहुत आसान हो गया है इंस्टाग्राम पर पैसा कमाने के लिए आपको 10000 फॉलोअर्स की जरूरत पड़ती है इसके लिए आप reals, photo बनाकर शेयर कर सकते है जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ सके।
Instagram इस समय बहुत ज्यादा reach दे रहा है जिस पर आप पार्ट टाइम में भी एक्टिव रहकर Concestancy के साथ काम कर सकते हैं जिससे आपको ग्रोथ मिलेगा फिर आप वहां पर ब्रांड प्रमोशन, Influencer के द्वारा कमाई कर सकते हैं जिसका अलग-अलग चार्ज किया जाता है ऐसे करके आप महीने का 20 से ₹50 कमा सकते हैं।
Blogging करके पैसे कमाए?
Blogging एक ऐसा तरीका है जिसे housewife ghar baithe paise kaise kamaye भी कर सकती है और पैसा कमा सकती है। क्योंकि इसमें आपकी वेशभूषा से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है आप किसी भी हालत में है blogging कर सकते हैं।
Blogging करने के लिए आपको कंसिस्टेंसी के साथ रेगुलर होना जरूरी है क्योंकि ब्लागिंग में थोड़ा समय लगता है जहां आपको घबराना नहीं है।
Blogging करने के लिए आपको एक होस्टिंग और डोमेन की जरूरत पड़ती है शुरू में अगर आपके पास पैसे इन्वेस्ट करने के लिए नहीं है तो आप गूगल के blogger.com प्लेटफार्म पर जाकर शुरुआत कर सकते हैं।
Blogging में Keyword research करके अच्छे से लेख लिखना होता है और इस पर जैसे ही ट्रैफिक आता है Google Adsense से Monetize करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं साथ में आप एफिलिएट मार्केटिंग स्पॉन्सरशिप और एडवर्टाइजमेंट के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं।
Facebook से पैसे कैसे कमाए?
आज के समय में पूरे विश्व में Social media में सबसे अधिक facebook इस्तेमाल होता है यहां पर तबरेज पर आदमी 4 से 5 घंटे समय व्यतीत करता है जिसमें उसे वीडियो देखना है फोटो लाइक करना एवम् शेयर करना उन्हें पसंद करना आता है।
इसी को देखते हुए बहुत सारे लोग Facebook पर Facebook page बनाकर अपने page को grow करके बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं। ऐसे में अगर आप भी Facebook पर समय बिताते हैं तो आपको भी Facebook से पैसा कमाने का उपाय कर लेना चाहिए।
Facebook से पैसे कमाने के लिए फेसबुक पेज बनाना होगा जो आपके profile page से अलग होगा इसको बनाने के लिए आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं।
फेसबुक से पैसा कमाने के लिए कुछ क्राइटेरिया पूरा करना होता है जैसे 10000 फॉलोअर्स एवं 60 दिन में 3000 घंटे watch time पूरा करना होता है जो फेसबुक पर अच्छे कंटेंट डालने से बहुत कम समय में पूरा हो जाता है।
यहां पर आप कोशिश करें की अच्छा कंटेंट डालें और कॉपीराइट फ्री कंटेंट डाले जिससे फेसबुक के मोनेटाइजेशन पॉलिसी के खिलाफ ना हो और आप ghar baithe paise kaise kamaye ladies भी पैसा कमाना शुरू कर सकें।
Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए?
Affiliate marketing करने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा इसके लिए आपके पास ब्लॉग, सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल पर फॉलोअर्स होने चाहिए क्योंकि जैसे ही एफीलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करते हैं तो वहां से आपको एक एफिलिएट लिंक मिलता है।
जिसे blog में link लगाना एवं सोशल मीडिया पर शेयर करना रहता है और जैसे ही आपके लिंक से कोई भी प्रोडक्ट buy करता है तो आपको उसका कमिशन मिलता है। ऐसे में आप घर बैठे पैसे कैसे कमाए सोच रहे हैं तो यहां से आप लाखों रुपए earn कर सकते हैं।
Telegram से पैसे कैसे कमाए?
Telegram पर भी content शेयर करके पैसे कमा सकते हैं Telegram एक Massaging app है जिसे आप घर बैठे पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Telegram पर सबसे पहले आपको एक चैनल create करना होगा या group बनाना होगा उसके बाद यहां पर हमेशा कंटेंट शेयर करना होगा।
टेलीग्राम पर एक बार जब आपके फॉलोवर्स हो जाते हैं तो वहां से paid Promotion में affiliate marketing, Membership, Digital marketing करके लाखों रुपए कमा सकते हैं।
Video Editing करके पैसे कैसे कमाए?
आज के समय में बहुत सारे youtuber है जिनके पास मल्टीप्ल चैनल है और उन्हें यूट्यूब वीडियो एडिटिंग करने के लिए समय नहीं है ऐसे में आप किसी यूट्यूबर से संपर्क करके उनका वीडियो एडिट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आज के समय मैं बहुत सारे लोग फ्रीलांसिंग के जरिए भी अच्छा पैसा कमा रहे हैं आप Fiverr,Upwork,Freelancer जैसी वेबसाइट पर जाकर एक अच्छा सा प्रोफाइल बना ले और वहां पर अपना स्किल शेयर करे बहुत सारे freelancer आपसे कांटेक्ट करके आपको काम दे सकते हैं और आप घर बैठे महीने का 25 से 30000 आसानी से कमा सकते हैं।
Online survey करके पैसे कैसे कमाए?
आजकल बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन है जिनके माध्यम से आप घर बैठे सर्वे करके आसानी से 10 से 15000 कमा सकते हैं और अपना घर का टोटल खर्चा निकाल सकते हैं।
इसके लिए आपको नीचे कुछ एप्लीकेशन का नाम शेयर कर रहे हैं जहा पर आप try कर सकते हैं।
- Google Opinion Rewards
- Ysense
- Primise
- Google Task Mate
Refer & Earn करके पैसे कैसे कमाए?
आप थोड़ा-थोड़ा समय निकालकर Refer & Earn करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं बहुत सारे ऐप है जो 100, 200,300 यहां तक कि ₹500 तक भी Refer & Earn का देते हैं जहा से आप Refer & Earn करके घर बैठे पैसे कमा सकते है।
Refer & Earn एक ऐसा तरीका है जिसे आप आसानी से अपने दोस्तों के बीच शेयर कर सकते हैं और उन्हें इंस्टॉल करने को बोल सकते हैं जिससे उन्हें भी कुछ कमीशन मिलता है जैसे कुछ app का नाम है उन्हे नीचे शेयर कर रहा हूं आप वहां पर try कर सकते हैं।
- Upstox
- Coinswitch
- Coindcx
- Bigcash
- paytm
- google पे
- Amozon
Photos Sell करके पैसे कैसे कमाए?
आज के समय में बहुत सारे ऐप है जिनसे आप फोटो एडिट करके sell कर सकते हैं अगर आपको फोटो एडिटिंग का शौक है तो आपके लिए है यह शानदार काम है और मजे की बात दिया है कि आपका शौक भी पूरा होगा और पैसा भी आएगा।
Picxy एप्लीकेशन भारत का एक best फोटोग्राफी प्लेटफार्म है जहां कोई भी फोटो अपलोड करके अपना एक पोर्टफोलियो बना सकते हैं और उसका referral प्रोग्राम से भी कमाई कर सकते है।
आपके referral link से कोई भी पंजीकरण करता है तो आपको ₹10 तुरंत मिलता है और उसे ₹50 मिलता है ऐसे में यहां से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं और भी बहुत सारे ऐप है जहां पर आप photo sell कर सकते हैं जिनका लिस्ट में नीचे दे रहा हूं।
- Dreamstime
- istock
- Alamy
- Adobe Stock
- Shutter Stock
- Stocksy
Online Tution पढ़ाकर पैसे कैसे कमाए?
अगर आप एक शिक्षक है और आपको किसी भी विषय में पढाने में रुचि है तो आप ऑनलाइन ट्यूशन पढाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आज के समय में ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन की क्लासे चल रही है और बहुत सारे स्टूडेंट वहां से पढ़ाई कर रहे हैं।
ऑनलाइन पढाने के लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं और महीने का शुरू में 20 से 30 हजार आसानी से कमा सकते हैं और आगे चलकर आप महीने का लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।
Online Cooking करके पैसे कैसे कमाए?
आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत आसान हो गया है क्योंकि अगर आपके पास किसी भी प्रकार का skill है तो वहां से आप पैसा कमा सकती हैं अगर आपको खाना बनाने का शौक है तो आप ऑनलाइन cooking करके महीने का लाखों कमा सकती हैं।
क्योंकि आज के समय में बहुत सारे लड़कियों को खाना बनाना नहीं आता और यूट्यूब से लेकर गूगल पर बहुत ज्यादा सर्च होता है यहां तक की दूध गर्म कैसे किया जाता है यह भी सही से मालूम बहुत लोगो को नहीं है ऐसे में आप यहां पर खाना बनाना सिखाकर housewife ghar baithe paise kaise kamaye भी पैसे कमा सकती है।
Ebook से पैसा कैसे कमाए?
अगर आपको किसी भी विषय में रुचि है तो उसका आप Ebook लिखकर ऑनलाइन बेच सकते हैं उसके लिए आपको अच्छे से Ebook बनाना होगा जिसे लोग अगर buy करते हैं तो उसमें इनफॉरमेशन पूरा रहे।
Ebook को सेल करने के लिए आप ब्लॉग, सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम,facebook, telegram का सहारा ले सकते हैं और वहां पर बेचकर महीने का 20 से 30000 कमाई कर सकते हैं।
Ghar baithe paise kaise kamaye game khelkar
अगर आप गेम खेलने का शौकीन है तो आप गेम खेल कर महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं आज के समय में बहुत सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप मोबाइल से गेम खेल कर एवं रेफर एंड अर्न करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
सबसे अच्छी बात है कि आप ghar baithe paise kaise kamaye mobile se in hindi गेम खेलकर मजे भी लेते हैं और पैसे भी कमाते हैं इस समय जितने भी एप्लीकेशन आ रहे हैं तुरंत पैसे ट्रांसफर करने का ऑप्शन भी दे रहे है जिसे आप वॉलेट या अपने खाते में तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं।
ghar baithe paise kaise kamaye game
नीचे कुछ एप्लीकेशन दे रहे हैं जिससे आप गेम खेल कर, वीडियो देखकर, रेफर एंड अर्न करके भी पैसे कमा सकते हैं।
- Winzo
- Bigcash
- Gamezy
- Skill Class
- Mpl
- Dreem11
घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (ऑफलाइन)
अब मैं घर बैठे पैसे कमाने का कुछ आईडिया शेयर कर रहा हूं जिसे आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए और कोई भी एक तरीका जरूर फॉलो करना चाहिए क्योंकि जब आप काम करेंगे तभी पैसा कमाएंगे।
ghar baithe paise kaise kamaye packing
अगर आप शहर में रह रही हैं तो पैकिंग का काम सबसे शानदार है क्योंकि उसमें कम समय में अच्छा पैसा मिल जाता है इसमें आप फ्री होकर भी कर सकती हैं फुल टाइम भी किसी कंपनी में 8 घंटे काम कर सकती हैं।
वैसे बहुत सारे कारखाने वाले लोग शहर में जो रह रहे हैं वहां के चाल में लाकर अपना माल दे जाते हैं और दूसरे दिन आकर पैकिंग हो जाने के बाद लेकर चले जाते हैं और हफ्ते या महीने में उसका पैसे भी दे देते हैं ऐसे में यह काम बहुत सही है यहां से आप अपना पूरा खर्चा निकाल सकती हैं।
अब मैं घर बैठे पैसे कमाने का ऑफलाइन कुछ तरीके बता रहा हूं जिसे आप करके महीने का 20 से ₹30000 कमा सकते हैं।
- ब्यूटी पार्लर खोलकर घर बैठे पैसे कमाए
- सेटरिन का काम करके घर बैठे पैसे कमाए
- Etsy पर सामान बेचकर पैसे कमाए
- मछली पालन करके घर बैठे पैसे कमाए
- घर पर कोचिंग पढाकर
- कॉस्मेटिक की दुकान खोलकर
- Glow road ऐप से रीसेल करके पैसे कमाए
- खेती करके घर बैठे पैसे कमाए
घर बैठे कौन सा काम करें जिससे पैसे आए?
घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप रीसेल business शुरू कर सकते हैं आप blogging कर सकते है इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल फेसबुक पर कंटेंट शेयर कर के चैनल मोनेटाइज करके घर बैठे कमाया जा सकता है।
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
ब्यूटी पार्लर खोलकर, सिलाई करके, पशुपालन करके, किराने की दुकान खोलकर, कास्मेटिक की दुकान खोलकर, आचार पापड़ बनाकर, यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर के,ब्लॉगिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकती हैं।
1000 रुपए रोज कैसे कमाए?
1000 रोज कमाने के लिए आप Refer and Earn का प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं आप Roz Dhan app का उपयोग करके भी कमाई कर सकते हैं यहां से गेम खेल करके भी पैसा कमा सकते हैं।
भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है free?
भारत में नंबर वन पैसा कमाने वाला ऐप Winzo Gold है यहां पर आप सर्वे करके गेम खेल के वीडियो देख के अन्य कई तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं।
1 दिन में ₹50 कैसे कमाए?
1 दिन में 50 रूपए कमाने के लिए ऑनलाइन सर्वे कर सकते हैं, गेम खेल कर कमा सकते हैं, refer and earn करके कमा सकते हैं, बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं, किसी दुकान पर कार्य कर सकते हैं।
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा मेडिकल है, सेट्रिन का बिजनेस है, रेस्टोरेंट का बिजनेस है इस समय सबसे ज्यादा चलने वाला कुरकुरे का होलसेल दुकान है।
निष्कर्ष : ghar baithe paise kaise kamaye
आज के इस लेख में घर बैठे पैसे कैसे कमाए हमने ऊपर बहुत सारे जानकारी की जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा ghar baithe paise kaise kamaye अगर आपको पसंद आया होगा तो इसलिए को अपने परिवार मित्रों में शेयर करें एवं कमेंट करें।