गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 आसान तरीके से (50 K/ महीने)

स्वागत है दोस्तों, आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में आसान तरीके जिससे आप महीने के 50K से 1लाख रुपए कमा सके आपको यह लेख पढ़ के थोड़ा अपने उपर बिस्वास लाना है जिससे हर चीज आसान लगे तो चलिए सीधे प्वाइंट पर आते है।

अब मैं अपना अनुभव शेयर कर रहा हूं हम शहर से लेकर गांव में दोनों जगह बिजनेस किए हुए है और दोनों जगह के बारे में मैं बता दे रहा हूं जब आप शहर में रहते हैं और वहां पर थोड़ी सी परेशानी होती है।

तो आपको गांव का याद आता है और आप सोचते हैं कि गांव में ही रहकर पैसा कमाने लगे तो बहुत अच्छा है और सोचते ही नहीं गांव आने के बाद करते भी है।

लेकिन गांव में आकर के बहुत सारे लोग success नहीं होते लेकिन पहले की अपेक्षा गांव के क्षेत्र में भी बहुत सारे अपॉर्चुनिटी हो गई है आज के समय में गांव में रहकर बहुत सारे लोग 50 के से 100000 इससे ज्यादा भी कमाई कर रहे हैं।

गांव में रहकर पैसा कैसे कमाए यह जानते हुए भी हम कंफ्यूज रहते हैं और हमेशा एक idea तलाशते रहते हैं दूसरे से सलाह लेते रहते हैं कि कौन सा काम करें जिसमें हमें सक्सेस मिले।

तो आज हम उस कंफ्यूजन को दूर करने वाले हैं क्योंकि हम 12 साल से शहर से लेकर गांव में बिजनेस करके पैसे कमाए हैं अब उन सभी गांव में पैसे कमाने के तरीके को शेयर कर रहे हैं जो आपको पैसे कमाने में मदद करेंगे।

घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए। गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए

अब हम गांव के साथ-साथ घर पर रहकर भी पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसे आप ध्यान से निचे तक पढ़ लेंगे और समझ लेंगे तो आसानी से कर लेंगे और पैसे कमा लेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

गांव में रहकर आप दो तरीके से कमा सकते हैं पहला आनलाइन से दुसरा ऑफलाइन से और पूरी दुनिया ही इन्ही दो तरीकों से कम आती है।

ऑफलाइन घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

1. सेटरिग बिजनेस करके 

अगर आपके पास 1लाख रुपए भी है तो यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि यह बिजनेस में खुद करता हूं इसलिए इसके बारे में सबसे पहले आईडिया दे रहा हूं कि इसमें कैसे कमा सकते है।

इस बिजनेस को करने के लिए आपको पटरा, बल्ली और प्लाई की जरूरत पड़ती है इस बिजनेस में कमाई बहुत शानदार है क्योंकि इसमें कम मेहनत में कमाने के कई रास्ते हैं साथ में घर रहकर अच्छा पैसा कमा लेते है।

सबसे पहले पटरे को भाड़े पर चला कर कमा सकते हैं और एक पटरे 1रूपए में देते हैं तो कम से कम 20 से कम एक आदमी नहीं ले जाएगा और एक हफ्ता से कम नहीं रखेगा।

ऐसे में आप सोच सकते हैं कि एक व्यक्ति से मगर कुछ किए आप कमाई कर सकते हैं और आप सेट्रिग करके अलग से कमा सकते है। जिसमें एक बार का इन्वेस्टमेंट है और बार-बार कमाई करने का रास्ता मिल जाता है।

2. मछ्ली पालन

आज के समय में मछली पालन का व्यवसाय करना आसान हो गया है क्योंकि पहले बहुत ज्यादा खर्च होता था पर वह समय अब बदल गया है पहले गांव समाज का तालाब सिर्फ मछली पालने वाले जाति को ही मिलता था।

लेकिन अब ऐसा नहीं है अब नियम बदल चुका है और आप भी ले सकते हैं और कम खर्चे में स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि इस समय 8000 लगाकर सालों के लिए एक तालाब लिया जा रहा है।

लोग मछली पालन करके बहुत ही अच्छा कमाई कर रहे हैं क्योंकि उसके बच्चे बहुत कम पैसे में आते हैं और 2 से 3 महीने में दो से ढाई किलो के हो जाते हैं।

इस समय अच्छी मछली मार्केट में 2 से ढाई सौ रुपए किलो बिक रहे हैं। मछली पालन करने के लिए सरकार लोन भी दे रही है और इसका बिक्री भी बहुत ज्यादा है क्योंकि खाने वाले की संख्या बहुत ज्यादा है जो बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है।

3. मुर्गी फार्म खोलकर

आजकल मुर्गी फार्म बहुत ही अच्छा गांव में पैसे कमाने वाला बिजनेस है जिसमें गांव से कुछ दूरी पर किसी खाली जगह का चुनाव करके वहां पर आप एक अच्छा सा मुर्गी फार्म बनवा सकते हैं और वहां पर किसी भी आदमी को रखकर मुर्गी पालन का कार्य कर सकते हैं।

मुर्गी पालन में मुर्गी के बच्चों को खिलाने के लिए आज कल बहुत सारे दाना आ रहे हैं जिसे खिलाकर डेढ़ से 2 महीने में 2 से 3 kg का वजन तैयार हो जाता है और मार्केट में कम समय में बेचकर अच्छा पैसे कमाए जा रहा है।

4. दूध का व्यापार

गांव में पैसे कमाने का बहुत सारे तरीकों में दूध का व्यवसाय करना बहुत सही है इसमें अगर आपके पास पैसे नहीं है तो भी स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि आप सुबह में दूसरे का दूध लेकर शहर में ले जाकर बेचकर उन्हें पैसे दे सकते हैं और अपना प्रॉफिट रखकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं

क्योंकि गांव में दूध का उत्पादन बहुत ज्यादा होते हैं और उन्हें थोड़ा-थोड़ा शहर में ले जाकर कोई बेचना नहीं चाहता है क्योंकि हर गांव में अभी भी डेरी फार्म नहीं है इसलिए milk बिजनेस बहुत ही शानदार है और इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

5. सब्जी उगाकर

अगर आपके पास जमीन है तो सब्जियों को उगाकर कमाई कर सकते हैं क्योंकि एक-एक समय ऐसा आता है जब सब्जियों का भाव आसमान छूता है और उस समय बहुत ज्यादा कमाई होता है।

सब्जी का बिजनेस ऐसा है जिससे आप रोज पैसे कैसे कमाए के बारे मे सोचे बगैर रोज पैसा कमा सकते हैं क्योंकि सब्जी का प्रकार बहुत ज्यादा है उसमें आप सभी तरह का खेती कर सकते हैं जो अलग-अलग समय पर होता है ऐसे में सब्जी की खेती कर के बहुत ही ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

6. किराने की दुकान खोलकर 

गांव में पैसे कमाने के तरीके में आप किराने का दुकान खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि किराने की दुकान में आपको सभी सामान मिल जाते हैं और गांव बड़ा होने की वजह से कोई भी सुबह-शाम समान कम होने पर चौराहे पर नहीं जाना चाहता है जो ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका भी मिल जाता है।

वह गांव में ही आकर समान लेना चाहता है ऐसे में आप कैसे भी करके पर डे 5000 का भी सेल करते हैं तो महीने का डेेेेेढ़ लाख रुपए होता है और उसमें आप कम से कम 30% का भी कमाई करते हैं तो 45000 महीने कमाई कर लेते हैं ऐसे में गांव में घर बैठे कमाई कर सकते हैं।

7. आटा चक्की फ्लोर मिल लगाकर

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला आटा चक्की का बिजनेस है जिसमें आप अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके साथ-साथ आप राइस मिल भी लगाकर अच्छा काम कर सकते हैं।

आजकल आटा चक्की की जगह बहुत लोग फ्लोर मिल खोल रहे है और अच्छा कमाई कर रहे है गांव के लोग भी गेहूं ले जाकर फ्लोर मिल पर तुरंत गेहूं बदलकर आटा लेकर चले आते हैं साथ में अगर राइस मिल भी रखते हैं तो ब्रान से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

8. अनाज खरीद बेचकर

गांव में चलने वाला बिजनेस अनाज खरीद बेचकर बहुत ज्यादा चलता है क्योंकि जब भी किसान के पास धान या गेहूं होता है तो वह तुरंत बेचता है क्योंकि उसे पैसे की जरूरत रहती है और गांव के किसान खेती से ही अच्छा पैसा कमाते हैं।

ऐसे में बहुत सारे व्यापारी गेंहू खरीद कर उसे बाजार ले जाकर ऊंचे दाम में बेचते हैं और अच्छा कमाते हैं कभी-कभी तो किसान को इतना जरूर होता है की व्यापारी को बुलाकर बहुत कम भाव में भी दे देते हैं जिससे व्यापारियों का बहुत फायदा होता है ऐसे में यह भी काम करके घर बैठे कमा सकते हैं।

9. टेंट समियाना रखकर

गांव में चलने वाला टेंट समियाना का बिजनेस कमाई करने में एक अलग ही बिजनेस है क्योंकि एक बार का इन्वेस्ट करने के बाद आप इस से अनलिमिटेड कमाते है क्योंकि एक ही कुर्सी, पर्दा हर जगह use होता है

और आप दो से तीन लोग भी रख कर यह काम कर सकते है और आप देखने भी नहीं जाते है तो भी यह कारगर सारे काम कर देते हैं आप घर बैठकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

गांव में शादियों के अलावा बहुत सारे फंक्शन होते हैं जिसमें टेंट समियाना की जरूरत पड़ती है और इस बिजनेस से कम समय मे ज्यादा पैसे कैसे कमाए जा सकते है जो एक सीजन में 4 से 5 लाख रुपए भी कमा सकते हैं।

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे मे सोच रहे हैं तो हम बता दें आज के समय में मोबाइल से घर बैठे भी पैसे कमाए जा सकते हैं।

उसके लिए आपको online काम करने की जरूरत है जिसके लिए आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट होना अनिवार्य है क्योंकि ऑनलाइन कमाने के लिए इंटरनेट होना बहुत जरूरी है। घर बैठ कर पैसे कमाने के लिए आप online तरीके से कमा सकते हैं। जिसका लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं उसमें से आप किसी भी कार्य को करके आसानी से ऑनलाइन कमा सकते हैं।

  • Blogging करके
  • YouTube पर विडियो बनाके upload करके
  • Facebook के द्वारा
  • Instagram पर reels पोस्ट करके
  • Content writing करके
  • Freelancing करके
  • Affiliate मार्केटिंग करके
  • Ebook लिखकर
  • Video editing करके
  • Social media marketing करके 

City में पैसे कमाने के तरीके 

सिटी में रहकर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं 

  • अपना बिजनेस स्टार्ट करके
  • किसी शॉप पर काम करके
  • मॉल में जॉब करके
  • होटल में काम कर सकते है
  • Mobile सिम बेचकर
  • कपड़े की दुकान खोलकर
  • कारखाने से कांटेक्ट कर वहां से माल घर पर लाकर बनाकर देने का काम कर सकते है
  • कम पैसे में अंडा की दुकान कर सकते हैं
  • आलू प्याज का होलसेल सप्लायर बन सकते है
  • ब्रियानि की दुकान खोल कर
  • सजावट का काम करके
  • चाट पकौड़े का ठेले लगाकर

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए App

गांव में घर बैठकर पैसे कमाने का एप का लिस्ट नीचे दे रहा हूं जिससे आप रेफर एंड अर्न या  रीसेल करके कमा सकते हैं।

  • Meesho app से
  • Rozdhan app से
  • Amazon app से
  • News app से 
  • Daily hunt से 
  • Quora app से
  • URL Shortener से 
  • Groww app से
  • Online सर्वे करके 

200 रूपए रोज कैसे कमाए?

₹200 रोज कमाने के लिए ट्यूशन पढ़ा सकते हैं मजदूरी करके कमा सकते हैं रेफर एंड अर्न से कमा सकते हैं गेम खेल कर कमा सकते हैं।

पैसे कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?

कुरकुरे का शॉप खोलकर, रेस्टोरेंट खोलकर चाऊमीन बर्गर बिजनेस से, कॉस्मेटिक की दुकान खोलकर, कपड़े का दुकान खोलकर यह सभी अच्छे धंधे हैं।

एक घंटे में 300 रूपए कैसे कमाए?

शेयर मार्केट करके, आनलाइन सर्वे करके, फ्रीलांसिंग करके affiliate marketing करके कमा सकते है।

कौन सा बिजनेस जल्दी पैसा देता है?

खाने पीने का बिजनेस बहुत जल्दी पैसा देता है जिसे आप करके जल्दी पैसा कमा सकते है।

मोबाईल से पैसा कैसे कमाए?

youtube पर विडियो बनाकर विडियो अपलोड करके मोबाईल से पैसे कमा सकते है।

निष्कर्ष:

दोस्तो, यहां पर मैंने ganv me ghar baithe paise kaise kamaye के बेहतरीन तरीके बताए हैं जिसे आप करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो शेयर और कमेंट जरुर करें।

Leave a Comment