आज के इस लेख में हम जानेंगे Facebook se paise kaise kamaye के कुछ आसान तरीके है जिससे आप 2024 में facebook की मदद से बहुत सारा पैसा कमा सकते है।
facebook एक बहुत बड़ा social media platform है जहां बहुत सारे लोग लाखों रुपए महीने का earn कर रहे हैं वह भी फ्री में बिना किसी इन्वेस्टमेंट किए।
वैसे आप भी बिना किसी investment के Facebook से पैसा कमाना चाहते है तो इस लेख को लास्ट तक पढ़िएगा जिससे facebook se paise kaise kamaye in hindi में समझ सके और फेसबुक से पैसे कमा सके।
वैसे फेसबुक से कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आपको कोई एक तरीका use करना है जिससे आप जल्द पैसा कमाना शुरू कर सकें क्योंकि सारे तरीकों से कमाने के लिए आपके पास फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा होनी चाहिए।
Facebook क्या है?
फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप हर किसी से जुड़ सकते हैं और आज के समय में जितने भी यूजर एंड्रॉयड फोन ले रहे हैं उनके फोन में पहले से ही इंस्टॉल रहता है।
और इंटरनेट स्पीड अच्छा होने से फेसबुक पर हर इंसान प्रतिदिन चार से पांच घंटे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है ऐसे में बहुत सारे यूजर facebook का यूज करके अच्छे पैसे कमा रहे है।
Facebook se paise kaise kamaye
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले facebook page बनाना होगा जो फ्री में बन जाता है उसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप फॉलो करना है जिससे आप फेसबुक पेज बना सके जो नीचे स्टेप दिए जा रहे हैं।
- फेसबुक open करने के बाद आपको राइट साइड में ऊपर आपका लोगो दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- फिर नीचे Creat New Account का ऑप्शन ओपन होगा उसे पर क्लिक करना होगा
- अब आपको अपना डिटेल भरना होगा जिसमे Name, Date of Birth, Mobile Namber, Email इत्यादि।
- फाइनली अब आपको एक पासवर्ड create करना होगा जिसके बाद आप लॉगिन कर सकते है
- अब आपका फेसबुक पेज ओपन हो जाने के बाद प्रोफाइल पर जाकर एडिट कर सकते हैं और use भी कर सकते हैं।
Facebook page Monetizetion 2024
फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन का कुछ क्राइटेरिया है जो आपको facebook par kitne followers par paise milte hai से पैसा कमाने के लिए पूरा करना होगा इसको पूरा करने के लिए आपको डेली कंटेंट डालना होगा
- आपके page पर 10000 फालोअर्स होना चाहिए
- आपके page पर 3000 hr watch time होना चाहिए
फेसबुक पर इतने यूजर है कि बहुत कम समय में यह क्राइटेरिया पूरा हो जाता है बस आपको ध्यान देना है कि इसके क्राइटेरिया पूरा करने के लिए आपको पर day content डालना है।
ऊपर बताए गए जैसे ही यह क्राइटेरिया पूरा होगा आपका page monetize हो जाएगा और आपके content या videos पर विज्ञापन देखना शुरू हो जाएगा और आपको पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
Facebook से पैसे कमाने के तरीके
फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिसमें हम कुछ अच्छे तरीके बता रहे हैं जिससे आप थोड़ा सा मेहनत करके अच्छा कमाई कर सकते हैं।
facebook ads se paise kaise kamaye
फेसबुक ads से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होते हैं जैसे मान लीजिए आपका कोई Product या Service है उसे Sell करना है तो आप facebook ads ka सहारा ले सकते है क्योंकि फेसबुक पर ऑडिएंस की कमी नहीं है लेकिन आपका प्रोडक्ट या सर्विस हर कोई नहीं खरीद सकता है।
उसके लिए एक targeted ऑडियंस होती है जहां आपका सर्विस या प्रोडक्ट सेल करना है यह चीज फेसबुक को पता होती है इसलिए बहुत सारे लोग facebook ads चला कर कम समय में ज्यादा पैसे कमाते हैं।
Affiliate marketing (एफिलिएट मार्केटिंग)
आजकल सबसे ज्यादा लोग एफिलिएट मार्केटिंग से लाखो में कमाई कर रहे हैं इसके लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा जो बहुत सारे कंपनी एफिलिएट ज्वाइन करने का ऑप्शन देता है वहां पर जाकर आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है।
अब वहां से आपको बहुत सारे प्रोडक्ट का लिंक मिल जाएगा जिसको आप प्रमोट करके अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।
आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से जितने ज्यादा लोग खरीदेंगे उतना ही ज्यादा आपका कमीशन बनेंगा बहुत सारे प्रोडक्ट ऐसे हैं जिसमें 25 से 50% तक कमीशन मिलते हैं।ऐसे में आप facebook से अच्छा पैसा कमा सकते है।
Facebook Group से पैसे कमाए
facebook group से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले facebook group बनाना होगा और वहां पर डेली कंटेंट पब्लिश करना होगा जिससे आपके group में अत्यधिक मेंबर जुड़ सके उसके बाद यह group कमाई करने का एक आसान तरीका बन जाएगा।
यहां पर जब ग्रुप बड़ा हो जाएगा तो आप कई तरह से कमा सकते है जैसे blog पर ट्रैफिक ले जाकर कमाई कर सकते हैं, Sponsore content पोस्ट करके, eBook बेचकर ब्रांड प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं।
Facebook Reels से पैसे कमाए?
फेसबुक reels इस समय काफी rich दे रहा है फेसबुक reels से कमाने के लिए आपके अंदर कोई भी कला है तो उसे छोटे-छोटे वीडियो क्लिप बनाकर डाल सकते हैं।
फेसबुक reels से भी आप कई तरीकों से कमा सकते हैं जैसे ब्रांड स्पॉन्सर पेज मोनेटाइजेशन करके कमा सकते हैं
यहां पर आपको छोटे-छोटे वीडियो का कंटेंट बनाना होता है उसके बाद इसे पब्लिश किए जाते हैं जो कंटेंट लगभग 1 मिनट का होता है।
अभी facebook reels भी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहे है और वहां पर घंटों समय गुजर रहे हैं जिससे फेसबुक reels बनाने वालों की कमाई हो रही है।
Short Link से पैसा कमाए?
शॉर्ट लिंक से कमाने के लिए आपको किसी वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा फिर आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं।
जैसे किसी भी यूआरएल को आपको शॉर्ट करना है फिर उसको फेसबुक ग्रुप में या फेसबुक पेज पर शेयर करना होगा उसके बाद जैसे ही लोग उस पर क्लिक करते हैं।
और उनके सामने Ad दिखाई देता है उससे आपको कमीशन मिलता है जिसकी मदद से आप अच्छा कमीशन जनरेट करके फेसबुक से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Facebook Market place
फेसबुक पर कोई भी सामान बेचने के लिए आप फेसबुक मार्केटप्लेस को चुन सकते हैं यहां पर आप कोई भी सामान आसानी से बेच सकते है।
यहां पर आप सभी तरह के प्रोडक्ट बेच सकते हैं जैसे बाइक, कार, कपड़े, होजरी कपड़े, कॉस्मेटिक, ज्वेलरी और भी बहुत सारे सामान बेच सकते हैं।
यहां पर आप अपना स्वयं का बनाया हुआ प्रोडक्ट भी सेल कर सकते हैं।
यहां पर बहुत जल्दी ही कस्टमर मिलते हैं आप जैसे ही किसी प्रोडक्ट को लिस्ट करते हैं वैसे ही आपके पास मैसेज आने चालू हो जाते हैं।
जब आप किसी भी प्रोडक्ट को सेल कर दें तो वहां से उसका लिस्ट हटा दे अन्यथा आपके पास मैसेज या फोन आता ही रहेगा।
Refer & Earn करके
फेसबुक पर बहुत सारे ऑडियंस होने से आपको रेफर एंड अर्न करके भी कमाई करने का मौका रहता है बहुत सारे कंपनियों का ऐप है जिस के लिंक शेयर करके बोनस के रूप में ऐप डाउनलोड करने पर नगद देती है।
Contests के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए
Contests और Giveway या कॉम्पिटिशन फेसबुक पर हमेशा होते रहते हैं जिसमें पार्टिसिपेट करने के लिए आपको पोस्ट पर लाइक और कमेंट करना होता है जो बिल्कुल फ्री होता है।
यहां पर आप gift card जीतकर भी अमेजॉन फ्लिपकार्ट से प्रोडक्ट मंगवा सकते हैं जो पार्टिसिपेट करने पर मिलता है।
Freelancing करके fecebook से पैसे कमाए?
आज के समय में बहुत सारे ब्लॉगर हैं जिन्हें फ्रीलांसर की जरूरत रहती है।
अगर आपको कोई भी स्किल आता है तो फेसबुक पर फ्रीलांसिंग ग्रुप ज्वाइन का अपने स्किल के बेस पर कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, थंबनेल बनाने का काम ढूंढ कर कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
Ebook सेल कर फेसबुक के द्वारा कमाई करे
अगर आप फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं तो ebook भी सेल कर सकते हैं जैसे आपको किसी भी विषय में अच्छे से नॉलेज हो तो ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं और online फ्यूचर बहुत ज्यादा हैं जिसे यूजर सक्सेस होने के लिए online ebook खरीदते है।
फेसबुक पर हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए?
फेसबुक पर हर दिन 500 डॉलर पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत करनी होगी उसके लिए आपको सबसे पहले एक टीम बनानी होगी।
टीम बनाने के बाद आपको अलग अलग niche बनाकर कार्य करना होगा जिसमें फेसबुक पर पेज बनाकर डेली बेसिस पर पर दे 8 से 10 कंटेंट शेयर करना होगा।
page को ग्रो होने के बाद आप कई तरीकों से कमा सकते हैं जिससे आपका $500 से ज्यादा भी हो सकता है।
फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको 10k followers की जरूरत होती है जो आपके द्वारा कंटेंट अपलोड किए गए 60 दिनों मे 30k Views होने चाहिए फिर आपकी facebook से कमाई शुरू हो जाती है।
फेसबुक पर पैसा कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
फेसबुक पर पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले facebook page बनाना होगा उसके बाद डेली कंटेंट पब्लिश करना होगा फिर आपके 10k फॉलोअर्स पूरा होने पर facebook ads से पैसा कमाई शुरू होता है।
5k फॉलोअर्स के लिए फेसबुक कितना भुगतान करता है?
फेसबुक फॉलोअर्स के लिए भुगतान नहीं करता है फेसबुक के जब क्राइटेरिया पूरा हो जाता है तो वहां से आप विज्ञापन के माध्यम से कमा सकते हैं।
फेसबुक पेज से पैसे कैसे निकाले?
फेसबुक से पैसा निकालने के लिए आपको बैंक अकाउंट का पूरा डिटेल देना होगा जिसमें अकाउंट नंबर, पैन कार्ड, आईएफएससी कोड, स्विफ्ट कोड शामिल रहता है।
फेसबुक पर रील से पैसे कैसे कमाए?
Facebook reels से पैसे कमाने के लिए आपको affiliate marketing करना होगा।
फेसबुक पर स्टार कब मिलता है?
फेसबुक पर स्टार पाने के लिए आपको लाइव वीडियो, फोटो, टेक्स्ट पोस्ट शेयर हमेशा करने से फेसबुक खुद ही दे देता है।
निष्कर्ष :
दोस्तों इस लेख में हमने facebook se paise kaise kamaye के आसान तरीके के बारे में बताया हूं जिसका आप इस्तेमाल करके फेसबुक से पैसा कमा सकते है।
अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर और कमेंट जरुर करें।