आज के इस Business idea में आपका स्वागत है, अगर आपके पास ₹50,000 है और आप सोच रहे हैं की 50000 में कौन सा बिजनेस करे तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं।
क्योंकि आज के इस लेख में हम कुछ बेहतरीन आइडिया शेयर कर रहे हैं जो आसान भी है और करने में मजा भी आयेगा जिसमें से कुछ बिजनेस मैं खुद करता हूं क्यों कि दोस्तो जो मजा ओरिजनल में है वह डुप्लिकेट में नही है।
अपने देश के गावों में भी जितना तेजी से बिजनेस करने को लेकर जागरूकता फैली है उतना पहले नहीं था पहले शहरों में ज्यादा था क्योंकि जनसंख्या बढ़ने के हिसाब से नौकरी बहुत कम मिल रही है।
और हर कोई जानता है की प्राईवेट नौकरी करके उतना तरक्की नहीं हो सकता है जीतना बिजनेस करके हो सकता है क्योंकि महंगाई भी बढ़ रहा है।
फिर भी गांव के लोगो में बिजनेस करने को लेकर मन में एक संशय रहता हैं कि चलेगा या नही और फेल हो गए तो क्या होगा क्योंकी पूंजी ही कम रहता है।
ऐसे में मैं उन लोगों के लिए कुछ बिजनेस आइडिया शेयर कर रहा हूं जिससे वह बिना डरे कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
नोट : शुरू में आप किसी भी बिजनेस में ₹50,000 लगाकर महीने का ₹1,00000 नहीं कमा सकते हैं आप मेरे अलावा जितने भी लेख पढ़े हैं सब कोई बताता है महीने का लाखों कमाओ जो शुरुआत में सम्भव नहीं है।
क्योंकि शुरुआत में किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए मेहनत लगता है जैसे कोई भी बच्चा पैदा होता है तो वह तुरंत चलने नहीं लगता है।
ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं छोटे-छोटे चार-पांच बिजनेस करता हूं।
50000 में कौन सा बिजनेस करे (15 बेस्ट आइडिया)
अब मैं इस लेख के माध्यम से कुछ आसान बिजनेस आइडिया शेयर कर रहा हूं जिसे आप आसानी से कर सकते हैं और बगैर टेंशन लिए पैसा कमा सकते हैं।
कम पैसों में शुरू बिजनेस आइडिया | कमाई / महीने |
गिफ्ट का बिजनेस | 10k से 20k |
अटैची होलसेल सप्लायर बिजनेस | 20k से 30k |
टेडी बियर बिजनेस | 10k से 20k |
आलू प्याज रिटेल बिजनेस | 20k से 30k |
फल जूस का बिजनेस | 15k से 25k |
फ्लावर का बिजनेस | 10k से 20k |
डेरी मिल्क बिजनेस | 30k से 60k |
फास्ट फूड बिजनेस | 20k से 30k |
घरेलू फाइबर बिजनेस | 20k से 40k |
सैलून बिजनेस | 20k से 30k |
चाट फुल्की बिजनेस | 15k से 20k |
मिनरल वाटर बिजनेस | 10k से 20k |
सेट्रिंग बिजनेस | 20k से 30k |
पान मसाला बिजनेस | 20k से 40k |
हल्दी मसाला बिजनेस | 30k से 50k |
गिफ्ट का बिजनेस
गिफ्ट का सेल शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी होने लगा है क्योंकि इस आधुनिक समय में जैसे-जैसे इंटरनेट की सुविधा लोगों तक पहुंच रही हैं और लोगों के पास स्मार्टफोन हो रहा है उतना ही लोग शौकीन हो रहे हैं।
आज के समय में बर्थडे पार्टी, शादियों में, अन्य पार्टियों में गुलदस्ते या गिफ्ट लेकर लोग पहुंचते हैं क्योंकि गिफ्ट के बगैर खाली हाथ पार्टी में शामिल होना अपने को शोभा नहीं देता है और इसका प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है।
ऐसे में सिर्फ गिफ्ट का बिजनेस करना प्रॉफिटेबल है और 12 महीने चलने वाला बिजनेस भी है। क्योंकि फंक्शन तो हमेशा नहीं पडते हैं लेकिन बर्थडे 12 महीने में हर दिन किसी न किसी का बर्थडे आता रहता है।
गिफ्ट का बिजनेस कैसे करें?
गिफ्ट का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास एक दुकान होनी चाहिए क्योंकि आपको गिफ्ट वहीं पर रखना है और वहीं से सेल करना है इसको करने के लिए शुरू में आप दुकान डेकोरेशन में कम पैसा खर्च करें।
शुरुआत में गिफ्ट का मॉल 20 से 30000 का खरीदी करें जो होलसेल मार्केट में आसानी से मिल जाता है और उसमें बहुत सारा मेल मिल जाएगा जिससे आप आसानी से शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अटैची होलसेल सप्लायर बिजनेस
आज के समय में बहुत सारे एरिया में अटैची बनाने का फैक्ट्री लगा हुआ है जिसका शादियों के समय में बहुत ज्यादा डिमांड रहता है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में हर कोई शादियों में अटैची गिफ्ट देता है।
ऐसे में आप मार्केटिंग करके अटैची का माल मंगा कर सप्लाई करके कमा सकते हैं इसको सेल करने के लिए आपको अपने एरिया में जितने भी होलसेलर है उनसे संपर्क करना होगा और बनाने वाले फैक्ट्री से भी संपर्क करना होगा।
अटैची में कई प्रकार का अटैची आता है लेकिन आपको शुरू में सिर्फ परछावन वाला ही अटैची लाना है जो आपको 80 से 85 में मिल जाएगा और आप₹10 पड़कर तुरंत सेल कर देते हैं।
टेडी बियर रिटेल शॉप बिजनेस
50000 में आप टेडी बियर का रिटेल शॉप बिजनेस शुरू कर सकते हैं टेडी बियर एक ऐसा प्रोडक्ट है जो शादियों के समय में बहुत ज्यादा सेल होता है बाकी समय में शौक से लोग बगैर सीजन का भी बर्थडे पार्टी या बहुत सारे छोटे-मोटे फंक्शन में गिफ्ट देना हो तो लोग खरीदते ही रहते हैं।
इसमें आपको 50000 में चारों तरफ दुकान भर जाएगी क्योंकि टेडी बियर का एक रेंज होता है जो छोटा बड़ा सभी साइज को मिलकर खरीदा जाता है इस बिजनेस को बड़ा करने के लिए आपको धीरे-धीरे जो माल बिकता है उसके प्रॉफिट से माल बढाते जाएं ऐसे करके आप एक बड़ी दुकान कर सकते हैं।
और इस बिजनेस में कंपटीशन भी कम है क्योंकि सिर्फ टेडी बियर का दुकान बहुत कम मिलता है जितने भी कॉस्मेटिक मनिहारी वाले दुकानदार होते हैं वह दो-चार पीस का एक मेल रखते हैं कोई 10 से 20 रख लेता है ऐसे में आप सिंगल एक टेडी बियर का शॉप शुरू करते हैं जो आपके लिए बहुत सही रहेगा और अच्छा पैसा भी कमाएंगे।
आलू प्याज रिटेल बिजनेस
आप तो जानते ही होंगे सब्जियों के बादशाह आलू है ऐसे में अगर ₹50000 लगाकर आलू प्याज का धंधा शुरू करते हैं तो यह खाने वाला चीज है इस business से आप रोज दो से ₹3000 कमा सकते हैं इसको बस दिमाग से करना है।
इसको आप दो तरीके से कर सकते हैं पहला किसी चौराहे पर दुकान लेकर वहां से बेच सकते हैं दूसरा आप किसी टैंपो वाले को भाड़े पर रखकर गांव में घूम कर ज्यादा बेच सकते हैं ऐसे बहुत ज्यादा सेल होता है।
बैठकर बेचने से ज्यादा से सेल गांव में गाड़ी घूमाकर बेचने से होता है क्योंकि बहुत सारे लोग मार्केट नहीं आ पाते हैं ऐसे में आप इस बिजनेस को आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं।
फल जूस का बिजनेस
आजकल शहर की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी फल और फलों के जूस का उपयोग ज्यादा होने लगा है क्योंकि हर कोई निरोग रहना चाहता है और सब कोई जानते हैं कि आज के समय में सभी खाद्य पदार्थ में मिलावट आ रहा है ऐसे में बीमारी से बचाना है तो फल फ्रूट लेना जूस पीना जरूरी है।
इस बिजनेस को करने के लिए एक स्टाल की जरूरत होती है जो कम खर्चे में हो जाता है और 50000 में यह बिजनेस आसानी से स्टार्ट हो जाएगा इसको करके आप पर डे दो हजार रुपए कमा सकते हैं।
फ्लावर का बिजनेस
अगर आप सोच रहे हैं कि 50000 में कौन सा बिजनेस करें तो फ्लावर का बिजनेस बहुत सही है और इस बिजनेस को आप दो तरीके से कर सकते हैं पहला आप फ्लावर की खेती करके मार्केट में फ्लावर बेचने वालों की दुकानों पर सेल कर सकते हैं दूसरा आप डायरेक्ट फ्लावर खरीद कर दुकान से सप्लाई दे सकते हैं।
यकीन मानिए आज के समय में सभी कोई शौकीन हो गया है और पूजा पाठ करना हो वहां पर फूलों का यूज हो रहा है किसी भी कार्यक्रम में फूलों का उपयोग बहुत ज्यादा हो रहा है जैसे भागवत कथा में जहा यज्ञ हो रहा है साथ में शादियों के समय में गाड़ी सजाने के भी काम आता है ऐसे में यह बिजनेस बहुत प्रॉफिटेबल है।
डेरी मिल्क बिजनेस
आप इस बिजनेस को 50000 से कम में भी शुरू कर सकते हैं इसको करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में है और वहां से करना चाहते हैं तो बहुत सही है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में गाय भैंस ज्यादा होती है तो दूध बहुत होता है।
लेकिन उसको सप्लाई करना लोगों के लिए आसान नहीं रहता है क्योंकि सबके पास तीन से चार किलो दूध होता है और उसको लेकर मार्केट कोई नहीं जाना चाहता है ऐसे में इस बिजनेस को आप कर सकते हैं।
आप उन दूध को इकट्ठा करके मार्केट में ले जाकर सेल कर सकते हैं और ग्रामीण क्षेत्र में सस्ते दामों में दूध मिल जाता है उसको आप मार्केट में ले जाकर ₹10 ज्यादा पड़कर सेल कर सकते हैं होटल में भी दे सकते हैं और घरों में भी इस बिजनेस हो करके आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है आपके पास शुरू करने का एक जुनून होना चाहिए।
फास्ट फूड बिजनेस
आज के समय में खाने-पीने में सबसे ज्यादा सप्लाई फास्ट फूड का है आप कहीं भी मार्केट जाइए चाहे घर के लिए चाहे वहां जा रहे है तो अपने लिए फास्ट फूड लग रहा है अनिवार्य हो गया चाहे चाट हो बर्गर हो चाऊमीन हो इस तरह की चीज बहुत ज्यादा लोग खा रहे हैं।
इस बिजनेस को आप कम पैसे में स्टार्ट करके पर डे हजार से 2000 का बिक्री कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते है।
घरेलू फाइबर बिजनेस
घरेलू फाइबर का बिजनेस बहुत सारे लोग सर पर ही पोटली लेकर गांव में घूम कर करते हैं बहुत सारे लोग गाड़ियों में भरकर ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई करते हैं क्योंकि वह जानते है यह हर रोज इस्तेमाल होने वाली चीज है ऐसे में यह टूटता भी बहुत ज्यादा है और लोग खरीदते भी ज्यादा है इस समय बहुत कंपनियां भी सरफ पर ही प्लास्टिक का जग, बाल्टी इत्यादि सप्लाई दे रहे हैं।
आप इस बिजनेस को मार्केट में दुकान लेकर वहां से भी कर सकते हैं आप इस business को कम पैसे में स्टार्ट करके अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
सैलून बिजनेस
अगर आपको बाल काटने का तरीका मालूम है तो सैलून का बिजनेस सही है इसमें कम जगह में और कम खर्चे में शुरुआत हो जाता है और एक ही समान को एक बार खरीदना पड़ता है उसके बाद बहुत कम ऐसे प्रोडक्ट है जो बार-बार खरीदना पड़ता है अन्यथा सारे प्रोडक्ट ज्यादा दिन चलने वाले होते हैं।
ऐसे में इस बिजनेस को स्टार्ट करके महीने का 20 से 30000 कमाई कर सकते हैं यह बिजनेस आपके व्यवहार के ऊपर निर्भर करता है आप जितना ही अच्छा काम करेंगे और व्यवहार सरल रखेंगे उतना ही पैसा कमाएंगे।
चाट फुल्की बिजनेस
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपके पास एक ठेले का होना जरूरी है और उसको बनवाने में कम से कम 6 से ₹8000 लगते हैं और उसके बाद इसमें उतना खर्च नहीं आता है क्योंकि आपको चाट और गोलगप्पे में स्वाद पर ध्यान देना रहता है जितना ही चटपटा बनाएंगे उतना ही ज्यादा आपके पास भीड़ होगी।
आज हम लोग के साइड में कानपुर वाले लोग बहुत आए हुए हैं और वह लोग केवल गोलगप्पे ही बेचकर पर डे हजार से1500 सेल कर देते हैं ऐसे में आप समझ सकते हैं इस बिजनेस में कितना कमाई है और यह कभी बंद होने वाला नहीं है।
आप इस बिजनेस को शुरू करके महीने का 25 से ₹30000 आसानी से कमा सकते हैं यह पहले दिन से ही बिकने वाला चीज है इसमें कस्टमर को ढूंढना नहीं है वह नाम सुनकर चला आता है आपको चटपटा बनाना आना चाहिए।
मिनरल वाटर बिजनेस
आज के समय में चारों तरफ पानी दूषित हो रहा है ऐसे में मिनरल वाटर बिजनेस काफी ग्रो कर रहा है और यह ऐसा बिजनेस है जो हमेशा चलने वाला है सबको पानी पीना है और सबको पानी चाहिए ऐसे में इस बिजनेस में आप हाथ डालते हैं तो बहुत सही है क्योंकि यह कभी बंद होने वाला नहीं और कमाई भी बहुत अच्छा होता है।
इस बिजनेस को करने के लिए आप 50 से 60000 खर्च करते हैं तो शुरुआत कर सकते हैं और थोड़ा सा भी शहर इलाका है तो आप बहुत अच्छा पैसा कमाएंगे क्योंकि पर बोतल ₹20 में बिकता है और कहीं कहीं पर ₹30 में भी बिकता है इस बिजनेस को करके आप महीने का 30 से 40000 कम से कम कमा सकते हैं।
सेट्रिंग बिजनेस
इस बिजनेस को मैं मानता हूं घर से बैठकर कमाने वाला बिजनेस में से एक नंबर है क्योंकि इस बिजनेस को मैं करता हूं तो बता रहा हूं इसमें बस कारीगर को मैनेज करना है और टाइम से हिसाब करना है क्योंकि कोई भी पैसे के लिए कार्य करता है।
शुरू में आप 50000 भी खर्च करके शुरुआत कर सकते हैं जब शुरुआत करते हैं उस समय सिर्फ 500 एरिया का ही मटेरियल खरीदीए क्योंकि आपका जो पूंजी लगा है वह कमाना चालू कर दे कभी-कभी ऐसा होता है इस बिजनेस में की लोग भाड़े पर पटरा ले जाते हैं तो महीनो रखते हैं और घर बैठे पैसा बनता रहता है।
पान मसाला बिजनेस
बहुत सारे लोग इसी बिजनेस से बड़े-बड़े महल तैयार कर दिए हैं और अच्छे-अच्छे गाड़ियों से चल रहे हैं इस बिजनेस का नाम सुनने में बहुत छोटा लग रहा है लेकिन आज के समय में 60 से 70% तक मान सकते हैं सब कोई use कर रहा है बहुत सारे लोग शौक से use कर रहे है।
50000 में कौन सा बिजनेस करें अगर आप सोच रहे हैं तो मैं तो यही कहूंगा इस बिजनेस को आप शुरू कर सकते हैं इसी बिजनेस से हमारे एरिया में एक आदमी बहुत ज्यादा पैसा कमाया है और कई सारे बिजनेस भी फैला लिया है और इसका शादियों में भी बुकिंग होता है।
मै तो यही कहूंगा पैसा कमाने के हजार रास्ते हैं बस आपको शुरुआत करना होगा क्योंकि जब तक आप शुरू नही करेंगे तब तक आपको पैसा कमाने का आईडिया नहीं मिलेगा कि किस बिजनेस में कितना कमाया जा सकता है।
हल्दी मसाला बिजनेस
इस बिजनेस में अगर फेमस होना है तो क्वालिटी पर ध्यान देना होगा क्योंकि सब्जियों में डालने वाला हल्दी, मसाला अगर आप शुद्ध देते हैं तो बहुत सारे लोग आपसे खरीदेंगे और शुद्ध देने के लिए आपको तैयार रहना होगा आप इस बिजनेस को करने के लिए कच्चा मटेरियल खरीद कर खुद से उसे पिसवा कर मार्केट में सेल करिए तो बेहतर रहेगा।
एक बार लोगो में अगर आप जगह बना लेते हैं तो बड़े लेवल पर भी कर सकते हैं आप उसको ब्रांड भी बना सकते हैं शुरू में बेचने के लिए आप टेंपो को बुक कर लीजिए और गांव गांव में घुमा कर बेचिए वहां बिक्री अच्छा होगा आप यकीन मानिए रोज 5 से 6 000 का कम से कम बेचेंगे।
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
12 महीने चलने वाला बिजनेस में कुरकुरे की दुकान, किराने की दुकान, मोबाइल रिपेयरिंग, नाश्ते की दुकान, कॉस्मेटिक शॉप, केक प्लेस शॉप, गिफ्ट की दुकान, फल जूस का स्टॉल, पकौड़े का दुकान,नारियल पानी, पान मसाला की दुकान इत्यादि 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।
1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
1000 में आप फेरी लगाने वाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसमें बहुत सारे प्रोडक्ट मिल सकते हैं जैसे गुब्बारे, खिलौने, मंगलसुत्र,फुल्की, आइस्क्रीम कुल्फी,ब्रेड इत्यादि। इन सभी बिजनेस को आप 1000 में शुरू कर सकते हैं और गांव में घूम कर उन्हे बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
धान कुट्टी मशीन, आटा चक्की, डेरी फार्म, कॉस्मेटिक की दुकान, मुर्गी फार्म, बकरी पालन, सब्जी की खेती, पौधशाला, फूलों की खेती, खाने पीने की दुकान, कुरकुरे की दुकान, केक प्लेस शॉप,कपड़े की दुकान इत्यादि यह सभी बिजनेस चलने वाले हैं।
कौन सी दुकान सबसे ज्यादा चलती है?
सबसे ज्यादा चलने वाली दुकान( खाद्य पदार्थ ) खाने पीने वाला है जैसे कुरकुरे टॉफी बिस्किट होलसेल दुकान किराने की दुकान चाऊमीन बर्गर की दुकान, सब्जी की दुकान, ब्रियानी की दुकान, होटल, जनरल स्टोर यह सभी दुकान बहुत तेज चलती है।
देहात में कौन सा धंधा करें?
देहात में सब्जी का धंधा करें क्यों कि यह पर डे बिकने वाला चीज है और टेंपो बुक करके मसाला बेच सकते हैं प्लास्टिक से बने सामान बेच सकते हैं मनिहारी का सामान बेच सकते हैं इस समय ई रिक्शा खरीद कर चला सकते हैं इत्यादि यह सभी धंधा आप कर सकते हैं।
निष्कर्ष : 50000 में कौन सा बिजनेस करे
दोस्तो यहां पर मैने 50000 में कौन सा बिजनेस करें अगर आप सर्च करते होगे तो मैंने कुछ शानदार बिजनेस आईडिया शेयर किए हैं जिसमें से आप आइडिया लेकर किसी भी बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।
और पूरा में आसान भाषा में समझाया हूं जो बिल्कुल आसान बिजनेस है जो आसानी से हो सकता है अगर यह बिजनेस आपको समझ आया हो और हमारी लिखी हुई लेख पसंद आया हो तो शेयर और कमेंट जरुर करें।
Thanks for sharing this valuable content.