Business kaise start kare 2024 में

Business kaise start kare यह बात बहुत सारे लोगों के मन में आते रहता है क्योंकि पहले से अपने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजनेस करने को लेकर उतना जागरूकता नहीं थी जितना अब हो गया है पहले केवल नौकरी पर लोग ध्यान देते थे और उसी के पीछे भागते थे क्योंकि उसमें लाइफ सिक्योर रहता है और आज के समय में भी ऐसा नहीं है कि लोग नौकरी नहीं करना चाहते हैं लेकिन पहले के बजाय इस समय बिजनेस को लेकर काफी धारणाएं बदल चुकी है और बिजनेस करने को लेकर लोग इच्छुक हो चुके हैं।

क्योंकि आज की पीढ़ी समझ चुकी हैं कि सपने पूरे करना है तो बिजनेस करना होगा और इस लिए नई पीढ़ी में बिजनेस को लेकर काफी उत्साहित है क्योंकि बड़ा गाड़ी, बांग्ला, घर चाहिए तो बिजनेस ही करना होगा जो आज के जमाना में नौकरी से संभव नहीं है क्योंकि जीस हिसाब से महंगाई है उस हिसाब से नौकरी करके सपना पूरा करना आसान नहीं है।

Business kaise start kare (बिजनेस शुरू कैसे करें )

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले प्लान बनाना अनिवार्य है क्योंकि बगैर प्लान के आप कोई भी कार्य करते हैं तो आप कंफ्यूज रहेंगे इसलिए आपको बिजनेस शुरू करने से पहले ही प्लान तैयार कर लेना है आप बिजनेस करना चाह रहे हैं और एकदम नए हैं तो सबसे पहले आपको बिजनेस के बारे में समझना जरूरी है और कोई भी शुरुआत आप छोटे अस्तर से करें क्योंकि शुरू में ही आप बड़ा करने का सोच रहे हैं तो सोचना सही है लेकिन बड़ा करना बिना अनुभव का सही नही रहेगा क्योंकि इसमें डूबने का चांस भी हो सकता है मान लीजिए आपका मन ही ना लगे या कोई भी कारण हो तो जैसे छोटा-मोटा समस्याए आ जाए तो आप घबरा जाएंगे।

How to Start Business Tips ( बिजनेस प्लान कैसे बनाएं)

बिजनेस को शुरू करने के लिए अपना माइंड सेट होना चाहिए क्योंकि बिजनेस एक ऐसा चीज है जो शुरू करना उतना मुश्किल नहीं है जितना सुनने में लगता है लेकिन शुरुआत में आप किसी भी बिजनेस में चाहेंगे कि जल्दी ग्रोथ मिल जाए तो बहुत मुश्किल है क्योंकि कभी-कभी शुरुआत के दिनों में खाली बैठना भी पड़ता हैं क्योंकि कोई भी नया बिजनेस शुरू करने से आपके बारे में किसी को पता नहीं रहता है इसलिए बिजनेस शुरू करने के लिए माइंड सेट होना ज़रूरी हैं और इसमें सबसे जरूरी कस्टमर को आपको अपना व्यवहार सही दिखाना है कि वह आपके पास रिटर्न आ सके और साथ में प्रोडक्ट भी अच्छा होना चाहिए जिससे कस्टमर का विश्वास आपके ऊपर बन सके।

How to Start Business in Hindi 

बिजनेस स्टार्ट करने के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है आज के समय में कोई भी इंसान कोई भी स्किल सीख कर अपने लिए एक अच्छा बिजनेस स्टार्ट कर सकता है मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस यह कहता है की कोई भी कार्य स्टार्ट करना है तो ज्यादा सोचना नही है और टाइम वेस्ट नहीं करना है अगर आपके पास कोई स्किल नहीं है और बिजनेस करना है तो आपको मार्केटिंग करना आना चाहिए जो आप किसी भी कंपनी में एंप्लॉई बनकर या किसी दुकान पर रहकर कस्टमर से बात करने का स्किल सीखना है और प्रोडक्ट को बेचते वक्त यानी कि कस्टमर से बात करते हुए अपना कम्युनिकेशन बढ़ाना है जिससे अपने अंदर कॉन्फिडेंस आ सके और आप अच्छा मार्केटिंग कर सकें।

 व्यावसायिक विचार

मान के चलिए आपको कोई भी बिजनेस स्टार्ट करना है तो आप बगैर आइडिया के शुरुआत नहीं कर सकते हैं उसके लिए कोई ना कोई आईडिया आपके दिमाग में आना चहिए तभी आप कोई भी बिजनेस स्टार्ट कर सकते है जैसे आप किसी भी दुकानदार को देखकर खुद समझ जाते हैं कि यह बिजनेस कैसा है और वहीं से आपको आईडिया आता है की आपको कौन सा बिजनेस करना चाहिए ऐसा बहुत सारे बिजनेस को आप देखते हैं और समझते हैं की कौन सा बिजनेस करना चहिए जिसमें आप सफल हो सके।

2. अपने इंटरेस्ट के हिसाब से व्यवसाय चुने 

जब आप मार्केट में बहुत सारे दुकानदारों से मिल लेते हैं और मार्केट देख और समझ लेते हैं तो खुद आपको आईडिया लगने लगता है की कौन सा बिजनेस आपके हिसाब से फिट बैठता है जिसमें आपका मन लग सके और आप करें तो बोरियत महसूस ना हो जिसे आप कभी भी किसी भी परिस्थिति में करने के लिए तैयार रहते हैं तभी ही आप सक्सेस हो सकते हैं क्योंकि कोई भी व्यवसाय सिर्फ कर देने से नहीं होता है उसमें आपका मन लगना और लगाना दोनों जरूरी है तभी ही आप अपने बिजनेस को अच्छे ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

3. मार्केट रिसर्च 

अब जो भी मार्केट में आपको अपना बिजनेस स्टार्ट करना है वहां पर जाकर आपको अच्छे से रिसर्च करना है क्योंकि हर मार्केट में आपका कंपीटीटर बैठे हुए हैं और यह आइडिया तभी लगता है जब आप मार्केट में घुसते हैं उसके लिए आपको जो भी मार्केट में अपना बिजनेस शुरू करना है वहां मार्केट को अच्छे से देखना और समझना बहुत जरूरी है और एक बार जब आप मार्केट रिसर्च कर लेते हैं तो आपके अंदर सोचने समझने और सही फैसला लेने के लिए कॉन्फिडेंस आ जाता है जिसे आप अपने लिए आसानी से कोई भी बिजनेस चयन कर लेते हैं।

4. कुल लागत समझे 

किसी भी बिजनेस में शुरुआत में उसी हिसाब से पैसा लगेगा जिस हिसाब से आप मार्केट रिसर्च किए रहते हैं और किस प्रकार का बिजनेस कितना बड़ा करना है यह आप पर निर्भर करता है और एक बात मैं स्पष्ट कर दूं आप किसी भी बिजनेस को स्टार्ट कर रहे हैं और और शॉप में डेकोरेशन में लगने वाला पैसा या डिपॉजिट में दिया गया पैसा मॉल में काउंट न करें आप उसके लिए अलग से सेपरेट बैलेंस बना कर रखें जिससे आपको पूंजी का परेशानी ना हो और आप बिजनेस को सही ढंग से स्टार्ट कर सके और अच्छे से बिना प्रेशर के चला सके।

5. स्थान चयन करें 

अपने बिजनेस के लिए स्थान चयन करने पर कंजूसी ना दखाएं क्योंकि सही मार्केट में और जहां कस्टमर की भीड़ लगती हो इस मार्केट में जगह बनाने में सफल हो गए तो बहुत अच्छा रहेगा और आप कम समय में अच्छा ग्रोथ कर लेंगे क्योंकि वहां पर लोगों के लिए आप एक ऑप्शन हो जाते हैं आपको बस क्वालिटी देने में कोई भी कोताही नहीं करनी है जब आप क्वालिटी देते हैं तो कस्टमर का विश्वास बढ़ता है और वही कस्टमर एक से दो दो से चार लोगों को लेकर आता है जिससे कस्टमर जिससे अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में बहुत हेल्प होता है और अच्छा कमाई भी होता है इसलिए ध्यान रहे की बिजनेस के लिए स्थान चयन करने में कोई भी गलती ना करें।

 अपने बिजनेस का प्रचार प्रसार करें

जब आपको बिजनेस का एबीसीडी मालूम हो जाए और आपके बिजनेस से इनकम होने लगे तो आप अपने बिजनेस के प्रचार प्रसार में लग जाना चाहिए एवं उसे और बड़ा करने के लिए प्रचार करना बहुत अनिवार्य हो जाता है क्योंकि जब आप प्रचार प्रसार अपने बिजनेस का करते हैं तो बहुत सारे लोगों (कस्टमर) के पास पहुंचते हैं और इससे आपके कस्टमर बढ़ते हैं जिससे आपकी कमाई बढ़ने लगती है और आप तरक्की का नया मुकाम छूने लगते हैं जिससे बहुत सारे लोगों को आपको देखकर प्रेरणा मिलती है और वह भी अपना बिजनेस स्टार्ट करने को सोचते हैं और आइडिया लेना चाहते हैं की किस प्रकार से कोई बिजनेस स्टार्ट किया जाए।

Leave a Comment