टॉप 31 Business Ideas in Hindi 2024। कमाए (50Kसे / 1L महीने)

बिजनेस करने में जो मजा है वह मजा मुझे लगता है कहीं और नहीं क्योंकि बिजनेस में खुद करता हूं और जो फ्रीडम है वह मैं आपसे शेयर कर रहा हूं इस लेख में मैं बहुत सारे business ideas in hindi के बारे में बताऊंगा जो आपको बिजनेस करने में उत्साहित करेगा और आप आसानी से किसी भी बिजनेस को करने में सहज महसूस कर सकेंगे।

दोस्तों मैं आपको बता रहा हूं मैं छोटा-छोटा ही 4 से 5 बिजनेस करता हूं और अच्छा इनकम जनरेट कर लेता हूं।

इसमें सबसे बड़ी बात होती है हमे खुद फैसला लेना होता है और सही business अपने इंटरेस्ट की हिसाब से सेलेक्ट करना होता है क्योंकि उसमें आप बोर नहीं होते हैं और मजे से काम करते हैं जैसे आप रील देख रहे है और मजा आ रहा है तो कुछ तो ऐसा होगा जो आप उसी प्रकार का ज्यादा विडियो देखते होंगे।

Table of Contents

Business ideas in hindi with low Inwestment

किसी भी फील्ड में कोई भी इंसान किसी भी कार्य को स्टार्ट करता है तो हर किसी के मन में शुरू में संशय रहता है की क्या होगा क्या नहीं हालांकि वही आदमी किसी भी फील्ड में उतर जाता है तो सारा डर और संशय खत्म हो जाता है।

मुश्किल से मुश्किल दो से तीन महीने में वही बिजनेस आसान लगने लगता है और आप मजे में काम भी करने लगते हैं और अच्छा पैसा भी कमाने लगते हैं।

यहां पर हम अपना रियल एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं और कुछ बिजनेस आइडिया के बारे में बताएं हैं जिसमें आप business idea in hindi in India के बारे में विचार कर सकते हैं और शुरू कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं कि कम पैसे में कौन-कौन सा अच्छा बिजनेस शुरू हो सकता है।

12 महीने चलने वाला बिजनेस

1.Mobile repair business ( मोबाइल रिपेयर )

आज के समय में मोबाइल यूजर दिनों पे दिन बढ़ते जा रहे हैं और जितने ही फोन बढ़ रहे हैं उतने ही खराब भी हो रहे हैं।

यह बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है तो इसमें आप सही ढंग से मोबाइल रिपेयर का काम सीख कर अपना समय बगैर कुछ सोचे इस बिजनेस में लगाते हैं और फिर एक अच्छी जगह दुकान खोलते हैं और सही ढंग से रिपेयर का कार्य करते हैं तो आपकी इसमें बल्ले बल्ले है।

क्योंकि मोबाइल के किसी भी पार्ट के बारे में किसी को कुछ जानकारी या आईडिया नहीं रहता है की कौन सा सामान कितने का है यह आइडिया सिर्फ आपको ही रहता है तो इसमें आप अपने हिसाब से पैसा लेते हैं।

इसमें अर्निंग की बात करें तो बहुत ज्यादा है लेकिन शुरू में अपने कस्टमर को ज्यादा अच्छे तरीके से काम करके दे और अच्छा व्यवहार बनाएं ताकि उसको कोई शिकायत का मौका ना मिले फिर आप अच्छी तरह से कमा सकते हैं क्योंकि अच्छा काम करने के साथ-साथ अच्छा व्यवहार भी होना जरूरी है।

मेरा एक दोस्त है और वह यही बिजनेस करता है उससे मैंने कुछ आईडिया लिया वह बता रहा था जो डिस्प्ले आता है 3 से 400 में आ जाता है और कम से कम 14 से 1500 में लगता है और स्क्रेच कार्ड जो 50 में लगता है वह 12 से ₹15 में आता है और इस तरह से अनेक मोबाइल एसेसरीज है जो आईडिया दूसरा कोई नहीं लग सकता हैं।

वह बोल रहा था कि आसानी से महीने का डेढ़ से 2 लख रुपए कमा लेता है और इसमें कंपटीशन भी बहुत कम है साथ में काम ज्यादा रहता है और बहुत सारे काम के लिए समय लेना पड़ता है।

और यह काम मैं गांव देहात में रहने वाले छोटे मार्केट की बात कर रहा हूं तो आप आइडिया लगा सकते हैं कि बड़ा मार्केट में कितना पोटेंशियल है आज के समय में यह बिजनेस बहुत टॉप लेवल का है और आप अच्छे से सीख कर या मोबाइल का कोर्स कर इसे स्टार्ट कर सकते हैं।

2. Bakery business plan(बेकरी बिजनेस आइडिया)

जी हां दोस्तों यह दूसरा बिजनेस है जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस है आज के समय में बहुत तेजी से ग्रो हो रहा है क्योंकि बेकरी में सामानों का खपत बढ़ते जा रहा है और लोगों का रुझान बढ़ते जा रहा है लोग इस पर काफी पैसा खर्च कर रहे हैं क्योंकि सुबह का नाश्ता हो या बर्थडे पार्टी ऐसे में स्वादिष्ट बेकरी का आनंद सभी लोग ले रहे हैं।

जैसे में बेकरी का उत्पादन केक, ब्रेड, पेस्ट्री, तोस, पिज़्ज़ा, नानखटाई, पाव, बिस्किट, कड़क पाव जैसे विभिन्न नास्तो का यहां पर मेल रखना होता है इसमें का ज्यादा खाद्य सामग्री मैदा चीनी अंडे से बनते हैं।

आज के समय में गांव के लोग भी शहरो जैसे शौकीन हो गए हैं और हर घर में बर्थडे मनाया जा रहा है सुबह नाश्ते की जरूरत पड़ रही है ऐसे में बिजनेस काफी हेल्पफुल रहा है और जैसे-जैसे खपत बढ़ रहा है वैसे-वैसे डिमांड भी बढ़ रहा है।

इस बिजनेस को करने के लिए आपको अच्छी तरह से केक बनाने के लिए सीखना होगा आज के समय में ज्यादातर लोग शहरों से सीख ले रहे हैं और गांव के शहरों में आकर शॉप चालू कर अच्छा अर्न कर रहे है।

और इस बात को इतने विश्वास से मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं बिजनेस से जुड़ा हुआ हूं और हम देख रहे हैं कि इसमें कंपटीशन नहीं है और इस बिजनेस का भविष्य अच्छा है।

3. Agarbatti ka business ( अगरबत्ती बनाने का बिजनेस)

इस बिजनेस को करने के लिए ज्यादा जगह और ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं होती है इस बिजनेस में शुरुआत के समय में 60 से 70 हजार में भी बहुत शानदार तरीके से स्टार्ट हो सकता है।

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के बाद मेंन वर्क आपका मार्केटिंग रहता है और मार्केटिंग करने के लिए मेरे हिसाब से आप गांव के जीतने भी अगल-बगल शहर चौराहे रहते हैं वहां से मार्केटिंग करिए क्योंकि इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ज्यादा पूजा पाठ से लेकर हर घर में अगरबत्ती का यूज हो रहा है।

अगरबत्ती बिजनेस का डिमांड भी सालों साल रहता है और कोई भी त्यौहार जैसे नवरात्रि दीपावली आता है उसमें बहुत ही ज्यादा डिमांड बढ़ जाता है शुरू में आप मार्केट रिसर्च का सैंपल बनाकर मार्केट में दिखाकर आप अपना जगह बना सकते हैं।

टिप्स : इस समय मार्केट में पैकिंग का बड़ा महत्व है इसलिए इस पर आपको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि कहा गया है जो दिखता है वही बिकता है इसलिए आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो पैकिंग पर ध्यान दीजिएगा और अच्छा पैकिंग बनाने में दो-चार सौ, 500 एस्ट्रा खर्च कर देंगे तो अच्छा पैकिंग बनकर तैयार हो जाएगा।

4.cosmetic business ideas (कास्मेटिक शॉप बिजनेस प्लान)

आज के समय में पहले की अपेक्षा महिलाओं में सुंदरता को लेकर काफी रुझान है और हर किसी में सुंदरता को लेकर एक अच्छा माहौल है और उस हिसाब से इस मार्केट का बिजनेस बढ़ता जा रहा है।

इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास कुछ पूंजी की आवश्यकता है क्योंकि इसमें एक रेंज होता है और आप इस रेंज को मेंटेन कर लेते हैं तो यह बिजनेस बहुत ही शानदार है।

अगर आपके पास थोड़ा सा भी जानकारी नहीं है तो हम पूरा प्रोसेस A टू Z बहुत ही शानदार तरीके से मनिहारी की दुकान कैसे शुरू करें बता रहे है इस लेख से आपको इतना कॉन्फिडेंस हो जाएगा की आपको किसी से एक भी परसेंट राय लेने की जरूरत नहीं होगी।

क्योंकि इसमें कब कौन सा प्रोडक्ट रखना है जो फास्ट बिकता है और कब थोड़ा कम रखना है इस सारा प्रोसेस को मैं एकदम आसान तरीके से समझाया हूं।

इसमें कमाई के बहुत तरीके हैं और किस प्रोडक्ट में ज्यादा मार्जिन है और किस जगह से माल लेना है पूरा प्रोसेस पर मैं डिटेल में बात किया हूं और आप इस बिजनेस को एकदम आसानी से कर सकते हैं और आप 50 से 100000 कमा सकते हैं।

5.Small jewellery business ideas (ज्वेलरी बिजनेस)

आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस कई तरीकों से किया जा सकता है।

कच्चा माल खरीद कर उसकी डिजाइनिंग कर मार्केट या ऑनलाइन हम बेच सकते हैं।

रॉ मैटेरियल खरीद कर जो मार्केट में अवेलेबल रहता हैं।

ज्वैलरी बिजनेस कैसे करे : इस काम को मैं मुंबई रहते हुए किया था यह बहुत ही शानदार बिजनेस है इसमें मार्केटिंग करना ही स्किल है क्योंकि एक बार जब आप मार्केटिंग करके मार्केट में अपना जगह बना लेते हैं तो आपको पूरा फोकस मॉल बनाने पर करना होता है।

इस बिजनेस में एक भी पार्टी अगर सही ढंग की मिल गई तो आपकी जिंदगी बदल जाएगी क्योंकि एक ही पार्टी से इतना वर्क मिल जाता है कि दूसरे पार्टी के पास जाने के लिए आपको फुर्सत ही नहीं मिलेगा।

यहां पर दोस्तों मैं कोई हवा हवाई बात नहीं कर रहा हूं मैं पिछले 15 सालों से business लाइन में हुं मैं खुद का अपना बिजनेस स्टार्ट करके मार्केटिंग किया हूं आपको बता दूं शुरू में आप ज्यादा पैसा नहीं भी लगाना चाहते हैं तो भी है यह बिजनेस स्टार्ट हो सकता है।

सबसे पहले आप वहां रहकर किसी के पास सीख लीजिए क्योंकि खुद को बनाने से ज्यादा कारीगरों से बनवाया जाता है लेकिन शुरुआत अकेले से करना चाहते हैं तो आप कच्चा माल प्लेटिंग कराकर या कच्चा माल प्लेटिग किया हुआ जो पहले ₹300 kg हुआ करता था अब 350 होगा।

शुरू में आप दो-तीन kg से लेकर 5 kg तक मार्केट से खरीद कर नेकलेस का सैंपल तैयार कर सकते हैं और वहीं पर स्टोन और गम (गोंद) बगल में मिल जाता है।

अब इसे ले जाकर सैंपल तैयार करिए और मार्केटिंग के लिए निकल जाइए सिर्फ जैसे आपको आर्डर मिलेगा वैसे ही आप माल बनाना चालू करिए और सप्लाई दीजिए।

रॉ मैटेरियल बीड्स खरीद कर : जिस तरह से कच्चा माल से ज्वेलरी तैयार किया जाता है ठीक इसी तरह से रॉ मटेरियल बीडस से भी तैयार किया जाता है।

जैसे : माला, मंगलसूत्र, नेकलेस, इयररिंग, ब्रासलेट इत्यादि बहुत सारे डिजाइन तैयार किए जाते हैं।

आप इसमें से कोई भी एक प्रोडक्ट का माल तैयार कर मार्केटिंग कर सकते हैं धीरे-धीरे जब वहां पर आप जम जाते हैं तो बाहर का मार्केटिंग पर फोकस कीजिए क्योंकि मार्केट में रहने से बाहर की बहुत सारी पार्टियां मिलती हैं।

दोस्तों एक बात बता दे रहा हूं अगर पैसा बनाना है तो कोई भी काम स्टार्ट करिए क्योंकि उतना मुश्किल काम नहीं होता है जितना हम सोचते हैं अगर थोड़ा सा हिम्मत जुटाकर स्टार्ट करते हैं तो आसानी से धीरे-धीरे होने लगता है और आप इस काम में मास्टर बन जाते हैं यह बात मैं इसलिए बता रहा हूं क्योंकि हम किए हैं।

6. गिफ्ट शॉप बिजनेस आइडिया(gift shop business ideas)

गिफ्ट शॉप आज के समय में बहुत शानदार बिजनेस हो गया है क्योंकि समाज के हर वर्ग में गिफ्ट देना एक परंपरा बन गया है पिछले एक दशक में वैश्विक स्तर पर गिफ्ट के कारोबार में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है।

क्योंकि उपहार लेना और देना परंपरा बन गया है चाहे शादी पार्टी, बर्थडे, समारोह, विभिन्न त्योहार शामिल है और यह ऐसा व्यापार है जिसकी मांग साल भर बनी रहती है ऐसे में या बहुत लाभदायक साबित हो सकता है।

हम अपने जैसे सोचे की किसी भी पार्टी से निमंत्रण आता है तो हम गिफ्ट का प्लानिंग करने लगते हैं क्योंकि खाली हाथ जाने से अपना ही वैल्यू कम होगा इस लिए अच्छा से अच्छा गिफ्ट पैक कराकर ले जाते हैं ऐसा सभी के साथ होता है।

ऐसे में यह बिजनेस आइडिया बहुत टॉप का है और इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास कम पूंजी भी रहेगी तो भी स्टार्ट हो सकता है।

आपको सबसे पहले मार्केट में एक दुकान लेनी होगी जो भाड़े पर हो और उसमें रेक बनवा कर शुरू में मात्र 20 हजार का गिफ्ट लाना हैं।

जो होलसेल दुकान पर मिल जाएगा और दुकान को सजा कर रखना है जो सुंदर दिखे और कस्टमर आकर्षित हो फिर कस्टमर के हिसाब से आप धीरे-धीरे गिफ्ट आइटम बड़ा कर लीजिएगा और अच्छा खासा पैसा अर्न करेंगे और आपकी दुकान जितनी पुरानी होगी उतना ही कस्टमर बढ़ेंगे

7.Watch shop(घड़ी की शॉप)

बदलते समय में पहले की अपेक्षा ज्यादा लोग मॉडर्न होते जा रहे हैं और हर कोई शौक करना चाह रहा है जिससे लोगो का स्टाइलिश बढ़ रहा है।

ऐसे में इस बिजनेस का प्लान बनाते हैं तो प्रोफीटेबल साबित होगा इस बिजनेस को करने के लिए अगर कारीगरी सीख लेते हैं तो समझो चार चांद लग गया क्योंकि कंपटीशन ना के बराबर है घड़ी बिजनेस के कारगरी में बहुत ही शानदार पैसा है।

कोई भी इंसान एक घड़ी खरीदता है और उसकी चेन थोड़ा सा भी बड़ा हो जाता है तो छोटा करने के लिए आपके पास ही आएगा ऐसे में घड़ी का चेन फिटिंग करने के लिए 20 से ₹40 का चार्ज इस समय लग रहा है और घड़ी खराब हो जाए तो अच्छा खासा चार्ज कर सकते हैं।

इस बिजनेस में पैसा की बात करें तो अच्छा पैसा बन जाता है आजकल शादीयो के समय में घड़ी का गिफ्ट देना अच्छा शौक हो गया है ऐसे में यह बहुत शानदार बिकता है मैं प्रजेंट में बिजनेस कर रहा हूं।

और हम लोग बहुत सारे एक दूसरे व्यापारी से जुड़े हुए हैं और ऐसे में तभी मैं यह बात कर रहा हूं जो जमीनी स्तर पर देख रहा हूं यह आर्टिकल लिखने का मेरा मेंन उद्देश्य है कि आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सको बेरोजगार ना रहो।

8. Sweet Shop(मिठाई की शॉप)

आज के समय में समय बदल रहा है ऐसा नहीं है कि आपके पास ज्यादा पूंजी है तभी आप यह बिजनेस चालू करेंगे अगर आप सच में बिजनेस चालू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले मिठाई बनाना सीखना होगा या आप सीख चुके हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

अब मैं आपको बता रहा हूं मेरे फ्रेंड की एक मिठाई की दुकान है वह तीन भाई हैं दो लोग मिठाई की दुकान संभालते हैं और एक ठेला बनवाया है जो सामने और अगल-बगल कांच से पैक और उसमें मिठाई रखने के लिए रैक बनवाया है।

आपको मैं सच में बता रहा हूं जितना वह ठेला से मिठाई सेल कर लेता है उतना वह लोग दुकान से सेल नहीं कर पाते हैं क्योंकि वह दुकान मार्केट से थोड़ा हटकर है और वह ठेला मार्केट में ले जाकर लगाता है जिससे अधिक सेल कर अधिक पैसा कमाता है।

तो यह बिजनेस अच्छा मुनाफे वाला है आप चाहे तो इसे स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

9.juice business ideas(जूस प्वाइंट)

आपके पास अगर कम पैसे है तो भी यह बिजनेस आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं यह बिजनेस आप 2 तरीकों से कर सकते हैं।

1.आप चाहे तो मार्केट में थोड़ा स्टैंडर तरीके से भी कर सकते हैं इसमें आपको थोड़ा पूंजी लगाने की आवश्यकता पड़ता है।

जैसे आप मार्केट मे एक भाड़े की दुकान लेकर उसमें आपको दीवारों पर जूस वाला पोस्टर चिपकाना होता है एक तरफ फ्रूट का टेबल रहता है फ्रंट पर एक जूस निकालने वाला मशीन होता है जिससे दुकान की लुक बढ़ सके और कस्टमर आकर्षित हो सके।

इसमें आपको फ्रूट की वैरायटी रखना है और साफ सुथरा जूस निकाल कर देना है जिससे कस्टमर बढ़ सके और फिर देखिए दुकान चलेगी नहीं दौड़ेगी क्योंकि आज के समय में गांव के बड़े-बड़े मार्केट में अच्छी जूस की दुकान नहीं मिलती है नहीं कोई ज्यादा फ्रूट के वैरायटी रखते हैं।

यह चीज हमने मुंबई में देखी है और वहीं से ध्यान दिए हैं गांव के जूस वाले दुकान पर देखा जाए तो अधिकांश मौसमी फ्रूट ही रखते हैं।

10. Fast food business plan (फास्ट फूड )

12 महीने चलने वाला बिजनेस में फास्ट फूड को हम कैसे भूल सकते हैं इस बिजनेस को करने के लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता नहीं है आपके पास एक बढ़िया सा काउंटर चाहे वह ठेले पर हो चाहे शॉप में हो होना चाहिए।

2. आप चाहे तो नार्मल तरीके से भी कम पैसे में स्टार्ट कर सकते है जो 5000 खर्च कर ठेला बनवाकर या भाड़े पर लेकर स्टार्ट कर सकते हैं जिसमें आप एक पेटी 2000 का माल मंगाकर भी शुरुआत कर सकते हैं और अच्छा पैसा बना सकते हैं साथ में इस ठेले पर मूंगफली, पेठा भी बेच सकते हैं।

इस बिजनेस में हमको चाऊमीन, बर्गर, अंडा रोल, मोमोज रखना होता है और आप जानते हैं कि आज के समय में इसी का जमाना है आप कहीं से जाएंगे तो सोचेंगे घर के लिए अंडा रोल बर्गर लेते चले और ऐसा सभी के साथ होता है क्योंकि हर घर में बच्चे हैं और उन्हें हम अनदेखा नहीं कर सकते हैं।

यह बिजनेस बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है खाने-पीने में सबसे ज्यादा रुझान इन्हीं सब पर जा रहा है तो आप समझ सकते हैं कि इस बिजनेस में कितना पोटेंशियल है और यह बिजनेस आप शहर से लेकर गांव कहीं भी चालू कर सकते हैं।

11. Egg shop(अंडा की शॉप)

यह भी बिजनेस आप दो तरीके से कर सकते हैं।

1. एकदम कम पैसे में स्टार्ट कर सकते हैं

2. अंडे का होल सेल सप्लायर बनकर

1. एकदम कम पैसे में यह small business ideas है जो आप हजार रुपए में भी स्टार्ट कर सकते हैं आप दो ट्रे अंडा मांगा कर कहीं भी स्टार्ट कर सकते हैं यह गांव हो या शहर कहीं पर चलने वाला बिजनेस है सबसे ज्यादा यह बिजनेस उस जगह पर चलता है जहां पर बियर ,वाइन की दुकान होती है।

इसमें आप एक छोटा गैस रखकर भी स्टार्ट कर सकते हैं अगर आपको सच में पैसा कमाना है तो यह नहीं सोचना है कि कौन क्या कहेगा आपको एक्शन लेना होगा काम करना होगा किसी के बातों पर ध्यान ना दे कर के अपना बिजनेस करना होगा अपना पैसा बनाना होगा।

2. अगर आपके पास पूंजी है तो आप अंडे का होलसेल सप्लायर बन सकते हैं जो थोक में माल मंगाकर आप सभी छोटे-मोटे दुकानदारों को कांटेक्ट कर सप्लाई दे सकते है।

इसमें आपको कहीं पर भी एक रूम लेकर के माल मंगाकर उसमें रख लेना और वहीं से सप्लाई दे देना है अगर आप मार्केट में अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं तो थोड़ा सा रेट डाउन करके देना होगा जिससे आपके कस्टमर ज्यादा से ज्यादा बन सके और आपका माल सेल हो सके।

इसमें शुरू के 1 से 2 लाख की पूंजी लगाकर स्टार्ट करना होगा फिर बाद में मार्केट पकड़ लेने पर आपका क्रेडिट भी बन जाता है और आप इसको बड़ा कर सकते हैं।

12.Centering business (सेंटरिंग बिजनेस)

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे मैं जितना कहूं उतना कम है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा फ्रीडम है और मेहनत भी कम है एक बार पूंजी इन्वेस्ट करने के बाद दोबारा इन्वेस्ट करने का टेंशन नहीं रहता है।

और पैसा का स्रोत बन जाता है आप चाहे कहीं भी रहे पैसा आते रहेगा इस बिजनेस को कहे तो साइड बिजनेस के रूप में कर सकते हैं या इसे बड़ा करके मौज मस्ती के साथ भी कर सकते हैं यह बिजनेस दो तरीकों से होता है।

1. बल्ली (बंबू) और पटरा को सिर्फ भाड़े पर चला कर

2. नए निर्माण घर में सेटरिंग लगवा कर

कमाने का तरीका : बल्ली और पटरे में एक बार इन्वेस्ट करके यह बिजनेस अपने घर से भी कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में हर गांव में हमेशा घर का निर्माण हो रहा है और उसमें सबके पास पटरा की आवश्यकता होती है जिसे आप भाड़े पर चला कर आसानी से पैसा जनरेट कर सकते हैं।

और एक आदमी एक पीस नहीं ले जाएगा कम से कम 20 पीस लेकर जाएगा और एक पीस का कीमत ₹1 एक दिन का भाड़े पर चल रहा है उस हिसाब से आप आइडिया लगा लीजिए कितना कमाई मस्त है।

और आप जिसको दे रहे है उसका नाम लिखने के अलावा दूसरा कोई काम भी नहीं है और ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो वीम फार्मा भी बनवा लीजिए इसका एक पीस 50 से ₹100 भाड़े पर जाता है।

दूसरा जो कमाने का तरीका है वह बल्ली और पटरा जब आपके पास हो जाता है तो प्लाई खरीद लीजिए और कारीगर रखकर निर्माण घरों का सेंटरिंग करा कर छत करवाना वहां से भी पैसा कमा सकते हैं जो गांव में भी 25 से 30 रुपए स्क्वायर फीट चल रहा है।

13. Bindi ka business (बिंदी का बिजनेस)

दोस्तों जो भी business ideas बता रहे हैं वह बिजनेस बहुत ही आसानी से कम पैसे में शुरुआत कर सकते हैं।

बिंदी एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप घर से आसानी से होलसेल सप्लायर कर सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा भौकाल करने की जरूरत नहीं है इसमें आप एक कार्टून माल मगाते हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे से मार्केटिंग करके अच्छा पैसा बना सकते हैं।

इस बिजनेस में कंपटीशन बहुत कम है क्योंकि यह बिजनेस जो मैं बता रहा हूं हम रियल में कॉस्मेटिक बिजनेस में जुड़े हुए हैं और वही बिजनेस बता रहे हैं 20000 भी हो आपके पास तो स्टार्ट कर सकते हैं।

14.Sabji business ideas (सब्जी बिजनेस आइडिया)

सालों साल चलने वाला बिजनेस में सब्जियों का बिजनेस perfect है इस business को धूप, छांव बरसात से कोई मतलब नहीं है इस business को करने मे ज्यादा खर्च भी नहीं है आप ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी आज कल हर जगह सभी दिन सब्जियों का मार्केट लगता हैं।

क्योंकि हर जगह आबादी बढ़ रहा है और खपत भी पहले क्या था ग्रामीण क्षेत्रों में हफ्ते में 2 दिन मार्केट लगता था और शहरों में सभी दिन लगता था लेकिन अब समय बदल गया अब आप ग्रामीण क्षेत्र में करे या शहरी कहीं से अच्छा कमा सकते हैं।

कई सारे लोग सिर्फ होलसेल ही करते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर उधर से सब्जी खरीद कर मंडी में ले जाकर तुरंत बेच देते हैं और अच्छा मुनाफा कमा लेते है।

वही बहुत सारे लोग सब्जिया खेत में उगाकर कर सप्लाई करके अच्छा पैसा बनाते हैं तो आप भी इस बिजनेस की तरफ जा सकते हैं।

15.Mitti ke bartan ka business(मिट्टी के बर्तन का बिजनेस)

मिट्टी के बर्तन बनाने का बिजनेस में लागत कम है और इसका सारा मटेरियल आसानी से उपलब्ध है क्योंकि जो मटेरियल या उपकरण आपको चाहिए वह आसानी से मिल जाता है इसमें कम श्रम के साथ अच्छा मुनाफा है।

मिट्टी के बर्तन बनाने का बिजनेस आप ₹50 से शुरू कर सकते हैं जिसमें अच्छे कारीगर रखकर शुरुआत कर सकते हैं पहले के समय में लोग चाक पर मिट्टी का बर्तन बनाते थे पर आज के समय में मशीनों का भी उपयोग हो रहा है।

आज कल कुल्हड़ में चाय पीना काफी लोग पसंद करते हैं और कुल्हड़ वाले चाय भी लोगो में फेमस हो गया है मिट्टी का उपयोग करके बहुत सारे बर्तन बनाए जाते हैं जिसमें किसी भी घर में उपयोग करने पर बीमारियां भी कम होती है।

पहले की अपेक्षा इसका डिमांड भी बढ़ रहा है क्योंकि इसका भी सेल आनलाइन हो रहा है ऐसे में यह बिजनेस शुरू करते हैं अच्छा खासा कमा सकते हैं।

16.Namkin business ideas (नमकीन बिजनेस)

नमकीन बनाने का बिजनेस कम खर्चे में स्टार्ट कर बहुत बड़ा बना सकते है इस business को आप गांव या शहर कहीं भी स्टार्ट कर सकते है आज के समय मे छोटे बड़े सबको नमकीन खाना पसंद है और इसका सेल भी ज्यादा होता है।

आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर महीने का आसानी से ₹2 लाख तक कमा सकते हैं जो कम जगह में शुरू हो सकता है इस मे जितना ज्यादा सेल करेंगे उतना ही अधिक कमाई करेंगे और यह सफल बिजनेस भी है।

इसका डिमांड सालों साल बना रहता है आप इस बिजनेस को आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छा कमाई कर सकते हैं।

17. Pencil and ball pen business plan (पेंसील और बॉल पेन बिजनेस प्लान)

पेन और पेंसिल का डिमांड सालों साल तक रहता है किसी भी घर में बच्चे को लिखने के लिए पेंसिल ही दिया जाता हैं और बड़ा होने पर बॉल पेन बड़े हो या बच्चे सभी को लिखने के लिए पेन और पेंसिल की जरूरत पड़ती है।

ऐसे में यह बिजनेस बहुत ही सफल बिजनेस है जो आप स्टार्ट करते हैं तो अच्छा कमाई कर सकते हैं इस बिजनेस को करने के लिए आपको थोड़ा रिसर्च करने की जरूरत है और फिर स्टार्ट करना है।

18.Notbook  business ideas (नोटबुक बिजनेस आइडिया)

कम जगह में स्टार्ट होने वाला यह बहुत ही शानदार बिजनेस है इस बिजनेस को शुरूआत में दो कारीगर रख कर भी स्टार्ट कर सकते है इस मे मशीन द्वारा कटिंग कर और फिर पिंच कर कॉपी तैयार किया जाता हैं और अलग-अलग प्रकार का कॉपी तैयार किया जाता है इसमें मोटा और पतला दोनों कॉपी बनाया जाता है।

यह बिजनेस आप लोकल एरिया में भी स्टार्ट कर सकते हैं और मार्केटिंग करके अच्छा पैसा बना सकते हैं और लोकल एरिया में आपको बहुत कम कंपटीशन भी मिलेगा और ऐसे बिजनेस पर लोगों का ध्यान भी कम रहता है तो यह बिजनेस भी आपके लिए बहुत शानदार बिजनेस होगा और आप इस रिसर्च कर आसानी से कर सकते हैं।

19.Teddy bear business plan ( टेडी बीयर बिजनेस प्लान)

दोस्तों इस बिजनेस को भी आप लोकल एरिया में स्टार्ट कर सकते हो आज के समय में कच्चा माल मंगा कर और इसको सिलाई और पैकिंग कर मार्केट में सप्लाई कर सकते हो इस product का शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बहुत डिमांड बढ़ गया है।

और शादियों के समय में इतना डिमांड रहता है की आपको थोड़ा सा समय निकाल मुश्किल हो जाएगा अगर आप इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो बहुत ही शानदार बिजनेस है इस से आप मोटा पैसा बना सकते हैं।

अगर आप इसका बिजनेस डायरेक्ट करना चाहते हैं तो जो लोग बनाते हैं वहां से संपर्क का माल मंगा कर होलसेल या रिटेल शॉप खोलकर सप्लाई करके कमा सकते हैं।

20.Trolley bag business (ट्रॉली बैग बिजनेस)

इस बिजनेस को आप दो तरीके से कर सकते हैं। 

1. अगर आपके पास पूंजी है तो डायरेक्ट इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं जिसमें आपको शुरुआत में 2 से ₹300000 लगाने की जरूरत होगी जिसमें कच्चा माल से लेकर मशीन और कारीगर सेटिंग करना होगा फिर स्टार्ट होगा।

इस समय ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों का ट्रॉली बैग के प्रति और रुझान बढ़ रहा है पहले सिर्फ लोग शादी के समय में अटैची देना सही समझते थे लेकिन आज के समय में जैसे-जैसे लोगों के पास पैसा बढ़ रहा है वैसे वैसे लोग अच्छी चीजों खरीद रहे है ऐसे में ट्रॉली बैग बहुत ही शानदार बिजनेस प्लान है।

2. किसी भी कंपनी से संपर्क कर और उसका डिस्ट्रीब्यूटर शिप लेकर आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं इसको आप दो तरीके से सेल कर सकते हैं ।

.होल सेल काउंटर से रिटेल सेल कर सकते हैं।

. होलसेल में रिटेल काउंटर को सप्लाई देकर।

इस बिजनेस में मार्जिन 50% की होती है इस बिजनेस में कमाई की बात करें तो बहुत ज्यादा है अगर आपके पास मार्केट में जगह मिल जाए और थोड़े पैसे हैं तो इस बिजनेस को आप स्टार्ट कर सकते हैं और तगड़ा कमाई कर सकते है।

21. Chhad ring business in hindi (छड़ रिंग बिजनेस)

इस बिजनेस में सेल के हिसाब से कमाई है इस बिजनेस में आप जितना ही मार्केटिंग करेंगे उतना ही कमाई करेंगे शुरू में इस बिजनेस को आप कम जगह में छड़ मंगा कर रिंग बनाकर अपने एरिया के सभी दुकानदारों को सप्लाई दे कर कमा सकते हैं।

और जैसे-जैसे बिजनेस बड़ा हो फिर किसी कंपनी से कांटेक्ट कर डायरेक्ट छड़ मांगा कर आप सप्लाई बड़ा करके और ज्यादा कमा सकते हो यह बिजनेस बहुत ही कम समय में आपको बहुत पैसा बना कर देगा क्योंकि हमेशा इसकी डिमांड रहती है।

22.water business ideas(पानी का बिजनेस)

आप इस बिजनेस को ब्रांड के तौर पर ले सकते हो इस बिजनेस को आप ग्रामीण क्षेत्र में भी आसानी से कर सकते हैं एक बार दो से ढाई लाख खर्च करने के बाद इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हो फिर इसको चाहो तो बोतल में भरकर दुकानदारों को भी सप्लाई दे सकते हो।

और ग्रामीण एरिया में भी पानी बहुत खराब हो रहा है वहां भी बहुत सारे लोग सप्लाई दे रहे हैं वहां भी दे सकते हो ग्रामीण एरिया में भी शादी के समय में बहुत ज्यादा डिमांड रहता है क्योंकि आजकल हर कोई शौकीन हो गया है और सबको आरो का ही पानी पीना है तो आप समझ सकते हैं और फ्री का पानी बेच कर अच्छा पैसा बना सकते हैं।

23.Mirror business ideas (मिरर बिजनेस प्लान)

आज के समय में शहर हो या गांव हर जगह घरों में कांच की खिड़कियां लग रही है साथ में कोई भी शॉप शुरू हो रहा है वहां भी रैक बन रहा है तो लोग कांच का ही उपयोग कर रहे हैं क्योंकि आज के समय में कम समय में सुंदर दिखने वाला और लकड़ियों से कम पैसे में तैयार हो जा रहा है।

इस बिजनेस में बहुत ही शानदार कमाई है क्योंकि एक फीट के बाद एक इंच भी ज्यादा हो जाता है तो लोग एक फीट का पैसा लेते हैं ऐसे में यह बहुत ही प्रॉफिट वाला और हमेशा चलने वाला बिजनेस बन गया है और इसका डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है ऐसे में आप इस बिजनेस को कर सकते हैं।

24.Hard ware business plan (हार्ड वेयर बिजनेस)

इस बिजनेस को शुरू करने में पूंजी की जरूरत होती है क्योंकि इसमें बहुत सारा मेल होता है जो एक नल के टोटी से लेकर घर के पेंट तक सारा मटेरियल रखना पड़ता है इस बिजनेस में कंपटीशन बहुत कम रहता है क्योंकि बहुत पूंजी लगने की वजह से मार्केट में बहुत कम दुकान मिलती हैं और सेल बहुत ज्यादा होती है।

इस बिजनेस में कमाई बहुत शानदार है क्योंकि बहुत सारे प्रोडक्ट पर 50% से ज्यादा मार्जिन है और इस मे एक स्क्रू भी पीस पर काउंट करके देते हैं तो आप समझ सकते हैं इस बिजनेस में कितना पोटेंशियल है और कितना कमाई है।

25.Farnichar business ideas (फर्नीचर बिजनेस)

इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास कुशल कारीगरों का होना जरूरी है क्योंकि आज के समय में अच्छे डिजाइन सभी को पसंद है और उसकी डिमांड भी है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का रुझान अच्छे डिजाइनों के प्रति बढ़ रहा है जिसमें घर की खिड़कियां हो या दरवाजे सभी को सुंदर डिजाइन चाहिए इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास लकड़ियों को चीरने के लिए मशीन होना चाहिए तभी आप सफल बिजनेस बना पाएंगे।

26.Paper plate business (पेपर प्लेट बिजनेस)

कम पैसों में यह भी बिजनेस स्टार्ट हो सकता है इस बिजनेस को करने के लिए दो कारीगर और एक रूम की आवश्यकता होती है जिसमें आपका एक मशीन आ सके और प्रोडक्शन हो सके।

इसमें मार्केटिंग आप का एक बार सेट हो जाए। फिर आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक बार माल बिकना चालू हो जाएगा तो आपको क्वालिटी पर हमेशा ध्यान देना होगा।

क्योंकि लोग शुरू में क्वालिटी दे देते हैं और बाद में उसे पर ध्यान नहीं देते हैं फिर फेल हो जाते हैं फिर कहते हैं धंधा सही नहीं है तो आपको क्वालिटी पर पहले ध्यान देना है। 

27.ply wood business in hindi (प्लाई वुड बिजनेस)

इस बिजनेस को करने के लिए आपको शुरू में 4 से 5 लाख खर्च करने होंगे और इसमें जगह की भी जरूरत होती है क्योंकि आप जहां से भी लकड़ियां खरीद कर लाएंगे उसको रखने के लिए जगह चाहिए क्योंकि इसमें लकड़ियों को चीरकर पेरा जाता है फिर प्लाई बनाया जाता है। 

इस बिजनेस में मुनाफा ज्यादा है लेकिन आपको शुरू में काफी रिसर्च करना होगा क्योंकि तभी आप सफल हो पाएंगे जब आप सही से रिसर्च कर पाएंगे।

28.bra panty business (ब्रा पैंटी बिजनेस)

इस बिजनेस को करने के लिए आपको शुरू में क्रेडिट बनाने की आवश्यकता होती है क्योंकि कोई भी कंपनी आपको माल तभी देती है जब आपका लेन देन सही रहता है।

इस बिजनेस को शुरू में ₹50000 लगाकर भी स्टार्ट कर सकते हो इसमें आपको किसी भी कंपनी से कांटेक्ट करके उसका माल मंगा कर मार्केट में सप्लाई देकर अच्छा कमाई कर सकते हो।

इस बिजनेस में कम मेहनत में शानदार इनकम है इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो रिसर्च करके आप स्टार्ट कर सकते हैं।

29.flower business ideas ( 
🌹
 बिजनेस)

फ्लावर का बिजनेस बहुत बड़ा मार्केट बनते जा रहा है इस समय फ्लावर से ही ज्वेलरी बनाने का वर्क हो या किसी भी फंक्शन में फ्लावर से डेकोरेसन किया जा रहा है ऐसे में यह नया बिजनेस बहुत फल फूल रहा है।

इस बिजनेस को करने के लिए आप किसी भी होलसेल मार्केट से फ्लावर लाकर एक रिटेल की दुकान खोलकर इसे सप्लाई कर सकते हैं या इसे होलसेल भी रिटेल दुकानों पर सप्लाई करके अच्छा पैसा बना सकते हैं।

30.Selfi point (सेल्फी प्वाइंट)

जैसे-जैसे लोगों का मोबाइल के प्रति रुझान बढ़ रहा है वैसे वैसे सेल्फी का डिमांड बढ़ रहा है आप इस बिजनेस को कम पैसे में बहुत ही आसानी से स्टार्ट कर सकते हो और इसमें एक बार पूंजी लगाना है।

सबसे पहले आपको एक पर्यटक स्थल चुनना होगा जहां पर लोग घूमने या छुट्टियां मनाने आते हैं वहां पर आपको सेल्फी प्वाइंट लगाना है और एक सेल्फी पॉइंट का चार्ज ₹30 दो आदमी एक साथ₹50 में एक सॉन्ग सेल्फी बन रहा है।

ऐसे में 20 लोग भी मिल गए तो आप सोच सकते हैं कितना कमा सकते हैं और एक बार खर्च करने के बाद दोबारा खर्च भी नहीं करना है इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले इसका रिसर्च कर लीजिएगा की कितना पोटेंशियल है फिर स्टार्ट कीजिए।

31.kirana store (किराना शॉप)

दोस्तों आप समझ सकते हो कि जब तक इंसान है तब तक खाने-पीने की चीज चलती रहेगी ऐसे में इस बिजनेस का डिमांड पहले से है और चलता रहेगा।

इस बिजनेस में आप ईमानदारी से समय दे देते हैं तो आपको कम समय में बड़ा बनने से कोई रोक नहीं सकता है क्योंकि सेल ज्यादा रहता है और किसी-किसी आइटम पर मार्जिन बहुत ज्यादा रहती है और एक रुपए का कोई डिस्काउंट भी नहीं रहता है।

अगर आपके पास किसी चौराहे पर जगह है या भाड़े पर ले सकते हैं और पूंजी है तो आपके लिए यह शानदार बिजनेस है जो आपको अच्छा पैसा बना कर देगा।

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

12 महीने चलने वाला बिजनेस केक प्लेस, नाश्ते की दुकान, किराना स्टोर, कुरकुरे की दुकान, आनलाइन आवेदन करने की दुकान, सब्जी बेचना, फ्रूट की दुकान, मोबाइल की दुकान, कपड़ो की दुकान, पान मसाला की दुकान, कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब, होलसेल आलू प्याज सप्लायर का बिजनेस हमेशा चलता है।

सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा होता है?

सबसे अच्छा बिजनेस खाने पीने का है जैसे ब्रियानी की दुकान, नासते की दुकान, चाऊमीन बर्गर की दूकान, अंडा रोल, अंडे का होलसेल सप्लायर, कास्मेटिक शॉप, गिफ्ट शॉप,कपड़े की दुकान,ऑनलाइन सर्वे, डिजिटल मार्केटिंग।

5000 में कौन सा बिजनेस स्टार्ट करे?

5000 में आप बहुत सारे business है जिसमे आप कोई एक स्टार्ट कर सकते है जैसे: अंडा का स्टॉल,सब्जी बेचना, फल फ्रूट बेचना, gaw में आलू प्याज टैंपो में भर कर बेचना, चाऊमीन बर्गर की स्टॉल, नाश्ता का स्टॉल , छोला भटुरा का स्टॉल लगा कर 5000 से कम मे भी शुरू कर सकते हो।

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

होल सेल आलू प्याज लहसुन सप्लायर की दुकान, मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान, कुरकुरे टॉफी की दुकान, छोले भटूरे की दुकान, फल की दुकान, खिलौने की दुकान,आता चक्की, राइस मिल खोलना, नर्सरी खोलना यह सभी बिजनेस गांव में अच्छे चलने वाले हैं।

निष्कर्ष :

यहां पर हमने 12 महीने चलने वाला बिजनेस से लेकर गांव में कौन कौन सा बिजनेस करे इन सभी business ideas in hindi के बारे मे अच्छे से बताया है दोस्तो अगर आपको यह लेख पसंद आए तो शेयर और कमेंट जरूर करें।

Leave a Comment