Chat gpt se paise kaise kamaye 2024 इस तरीके से(10K से1L/ महीने)

स्वागत है दोस्तों, आज के इस लेख में हम बात करेंगे की आप Chat gpt se paise kaise kamaye तो यह लेख आपके लिए है क्योंकि आने वाला समय openai का है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िएगा।

Chatgpt को use करके किसी भी प्रश्न के उत्तर को लिखवाना काफी आसान हो गया है जो की बहुत कम समय में ह्यूमन से शानदार राइटिंग करके दे देता है।

अब सवाल यह है कि आप इसे कहां-कहां और कैसे यूज करेंगे जिससे चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए  तो चलिए जानते है की कैसे उपयोग कर के कमा सकते हैं तो चलिए बिना देरी के जानते है।

Chatgpt क्या है? What is chat Gpt in Hindi

chatgpt एक openai tool है Chat gpt se paise kaise kamaye in hindi में जिसका इस्तेमाल करके किसी भी चीज के बारे में इनफॉरमेशन लिया जा सकता है chatgpt का उपयोग बहुत सारे कामों में किया जा रहा है

Chatgpt का full form चैट जेनरेटिव 5प्री ट्रेंड ट्रांसफार्मर (chat generative pre trend transformer) है। जो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा लांच किया गया है यह आपको किसी भी सवाल का जवाब कुछ ही सेकंड में लिख कर दे देता है।

Chatgpt login। How to use chat Gpt 2023

Chat gpt को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप google पे chatgpt लिख कर सर्च करे और आप chat.openai.com की वेबसाइट पर अपने किसी भी ईमेल id से साइन इन करें

फिर आप लॉगिन करके इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपसे name और age मांगता है इसको भरने के बाद ओपन हो जाता है अब आप यहां पर सवाल पूछ कर जवाब ले सकते हैं।

chat gpt se paise kaise kamaye

Chatgpt से पैसे कमाने के लिए आपके पास इंटरनेट, मोबाइल या लैपटॉप होना जरूरी है जिसका इस्तेमाल करके आप chatgpt से online कई तरीकों से कमा सकते है। Ai se paise kaise kamaye के निम्न तरीके नीचे दिए गए है।

chatgpt से कमाने के तरीके प्रति दिन कमाई
Blogging करके 2000 से 6000
Freelancing करके 1000 से 2000
Home work करके 1000 से 1500
coding से 1000 से 2000
Affiliate marketing से 5000 से 10000
ebooks बनाकर सेल करके 2000 से 3000
सोशल मीडिया इस्तेमाल करके 800 से 1500
बिना चेहरा दिखाए youtuber बनके 2000 से 3000
Quora पर सवाल का जवाब देकर 500 से 1000
Money earn money

1.Blogging करके

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आप chatgpt का use कर सकते है इसके लिए आपको एक niche सेलेक्ट करनी होगी जिसमें आपका इंटरेस्ट हो उसके बाद आपको एक वेबसाइट बनाकर chat gpt से आर्टिकल लिखवा कर उसे अपनी वेबसाइट पर पब्लिश कर गूगल ऐडसेंस के द्वारा कमाई कर सकते हैं। जो किसी भी लेख का chat gpt से हेल्प लेकर उसका seo आप अच्छे से कर सकते हैं।

2.freelancing करके

Fiverr और upwork website पर chat gpt के द्वारा फ्रीलांसिंग कर आप पैसे कमा सकते हैं उसके लिए आपको यहां पर कंटेंट राइटिंग के लिए जॉब तलाशनी होगी।

यहां पर सबसे पहले आपको इन वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा और वहां पर एक अच्छे से प्रोफाइल बनाना होगा जिसमें आपकी रुचि हो जैसे Web Design, social media marketing,wrighting या translation इत्यादि।

आप chatgpt से अपने नॉलेज के हिसाब से अलग-अलग जगह फ्रीलांसिंग कर सकते हैं और जिससे आप अच्छे से पैसे कमा सकते हो।

3.Home work करके

जी हां, आप Chatgpt की मदत से home work करके पैसे कमा सकते है आप उन वेबसाइट के लिए काम कर सकते हैं जो लेखन कार्य में खोज कर रहे हो आप उन वेबसाइट के लिए लेख लिखकर भेज कर पैसे कमा सकते है।

आप अपनी वेबसाइट बनाकर उस पर भी लेख लिख कर पोस्ट कर पैसे कमा सकते हैं या आप उन कंपनियों के लिए काम कर सकते हैं जो लेखन कार्य में प्रसिद्ध है जो लेखन कार्य के लिए हमेशा खोज करती रहती है।

4.coding से पैसा कमाए

chatgpt किसी भी कोड को बहुत चंद सेकंड में बहुत इजी तरीके से लिखकर दे देता है coding एक स्मार्ट वर्क है इसके द्वारा application, software ऑनलाइन कंपनियों के app या वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको coding की जानकारी नहीं है तो आप ऑफलाइन या ऑनलाइन सीख सकते हैं जैसे ही समय बहुत सारे यूट्यूब पर यूट्यूब पर कोडिंग सीख रहे हैं वहां से आप सीख कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

5. Affiliate marketing से

Chat gpt से आज के समय में सबसे ज्यादा पैसा कमाना संभव है तो वह एफिलिएट मार्केटिंग है क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग करके बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा रहा है। ऑनलाइन क्षेत्र में एफिलिएट मार्केटिंग पैसा कमाने का बहुत तगड़ा सोर्स है इसके द्वारा आप अनलिमिटेड कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट बनानी होगी और उस पर ट्रैफिक लाकर आप किसी भी प्रोडक्ट को link देकर पैसे कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आज के समय में बहुत सारे app आ गए हैं जिसके माध्यम से आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं जैसे पर आप अपना साइनिंग करके वहां पर प्रोडक्ट प्रमोट करके आप उससे अच्छा क्रिएट इनकम कर सकते हैं जो कि वहां पर सारे प्रोडक्ट होलसेल के रेट में अवेलेबल है।

6.ebooks बनाकर सेल करके

आप chat gpt से ebook लिख कर ऑनलाइन या ऑफलाइन सेल करके ebook से पैसे कमा सकते हैं उसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी विषय का सही से अध्ययन करके जिसमें फ्यूचर हो उस पर ebook लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

इस के आप को ebook का promotion करना होगा जिसके लिए आप सोशल मीडिया या वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं और अपने पाठकों को अच्छी जानकारी प्रदान कर पैसे कमा सकते है।

7. सोशल मीडिया इस्तेमाल करके

अगर आप एक सोशल मीडिया मैनेजर बनना चाहते है तो आपके लिए chat gpt का उपयोग करना काफी मददगार होगा जो इसकी मदद से आप हैश टैग कैप्शन शानदार तरीके से लिखवा सकते हैं जो कि आपको रैंकिंग में काफी हेल्पफुल होगा।

चैट gpt का उपयोग करके आप real वीडियो के लिए स्क्रिप्ट भी लिख सकते हैं जिससे आपको अपना कौशल या ज्ञान बढ़ाने में अच्छी सहायता मिल सकती है जिसकी मदद से आप और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

8. बिना चेहरा दिखाए youtuber बनके

आप chat gpt की सहायता से fecelesh youtuber बन कर कई तरीकों से कमा सकते हैं जिसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर अपना चैनल बनाना होगा जो एक शानदार niche में हो जिससे आपकी कमाई अच्छी हो सके।

Chat gpt की सहायता से आप अच्छी यूट्यूब niche भी सेलेक्ट कर सकते हैं जिसके माध्यम से आपको सोचने समझने में काफी हेल्पफुल होगा जो आपको पैसा किस-किस माध्यम से कमाए यह भी मालूम हो जाएगा और आप अच्छे fecelesh यूट्यूबर बनकर स्पॉन्सर से ऐडसेंस, एफिलिएट के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

9.Quora पर सवाल का जवाब देकर

Quora क्वेश्चन आंसर करने करने का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिस पर मिलियन में विजिटर आते हैं और अपना क्वेश्चन करते हैं वहां पर आप chat gpt का help लेकर answer लिखवा कर जवाब दे सकते है और quora से आप पैसा कमा सकते हैं।

क्या हम चैट जीपीटी से पैसा कमा सकते हैं?

जी हां आप chat gpt को use करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है लेकिन यह डायरेक्ट पैसा कमा कर नही देगा आपका फ्रीलांसिंग के माध्यम से पैसा कमाने में मदद कर सकता है

क्या आप पैसे कमाने के लिए चैट जीपीटी का उपयोग कर सकते है?

चैट जीपीटी से आप उच्च गुणवत्ता वाले आर्टिकल लिखने में मदद ले सकते हैं और आप अपने किसी भी क्षेत्र के लोगो को पैसा कमाने के लिए target कर सकते है

चैटजीपीटी से पैसे कैसे कमाए?

ब्लॉगिंग करके, कंटेंट राइटिंग करके, एफिलिएट मार्केटिंग करके,freelancing करके कमा सकते है

निष्कर्ष –
चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, उम्मीद है यहां पर हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल chat gpt se paise kaise kamaye आपको पसंद आया होगा

यह लेख आपको पसंद आये तो कॉमेंट और शेयर जरुर करिएगा।

धन्यबाद,

Leave a Comment