mahila ghar baithe paise kaise kamaye जुलाई 2024 में आसान तरीके (50K से 1L/महीने)

इस लेख में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे mahila ghar baithe paise kaise kamaye के बेहतरीन तरीके क्या क्या है आज के समय में financial support  ना हो तो बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में बहुत सारे महिलाएं सर्च करती है की कोई कमाने का idea मिल जाए अगर आप सच में है कमाना चाहती हैं तो इस लेख में लास्ट तक पढ़ें और इंप्लीमेंट करें महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए

ऐसे में अगर आप एक house wife है या girl है तो आप सही जगह है यहा पर आप 2 तरीकों से कमा सकती है offline (ऑफलाइन) Online (ऑनलाइन)

यहां जो मैं तरीका बताने जा रहा हूं इस तरीके से पुरुष भी कर सकता है लेकिन ज्यादातर यहां पर उन महिलाओं के लिए सही होगा जो महिलाएं सच में कार्य करना चाहती हैं और पैसा कमाना चाहती है

आज के समय में बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई से घर संभालना बहुत मुश्किल है ऐसे में अपने उपर खर्च के लिए दूसरो पर निर्भर रहना पड़ता हैं नही तो मन मार कर जीना पड़ता है अपना ही जिन्दगी जीना पहाड़ जैसा लगता हैं ऐसे में घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम लेकर आए हैं जिसे आप करके महीने के 50 k से 1L आराम से कमा सकती है

ऐसे में आप पढ़ी लिखी हैं तो खाली समय में भी आप समय निकालकर काम करके आराम से कमाई कर सकती है उसके लिए आप को कुछ भी खर्च किए बिना नीचे तक लेख पढ़ना है।

Table of Contents

Mahila ghar baithe paise kaise kamaye। महिलाए घर बैठे पैसे कैसे कमाए? 2024

पहले की अपेक्षा आज का समय बहुत तेजी से बदल रहा है पुरुषों की तुलना में महिलाएं घर बैठे पैसे कमाना चाहती हैं जिससे कि अपने खर्चे के साथ-साथ परिवार की भी हेल्प कर सके और खुशी जीवन यापन कर सके

इसी को देखते हुए हम महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने के कुछ तरीके लेकर आए हैं जिससे कि महिलाएं 50 k से 1L अर्न कर सके और सही से मेहनत करें तो उससे ज्यादा भी कमा सके

घर बैठे महिलाए को पैसे कमाने के लिए क्या क्या चाहिए?

घर बैठे पैसे कमाने के लिए कुछ चीजों का होना जरूरी है जिससे कि आप काम कर सके आज के समय में मुझे नहीं लगता की जो जरूरी चीजों की आवश्यकता पड़ेगी वह किसी के पास नहीं होगी क्योंकि अगर आप यह लेख पढ़ रही हैं तो उसमें अधिकांश चीज आपके पास होगी ।

जैसे: अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहती है तो आपके पास

  • स्मार्टफोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप होना जरूरी है
  • इंटरनेट कनेक्शन जो आज के समय में सभी के पास है
  • अगर आपके पास यह सब चीज हैं तो आप ऑनलाइन अर्न आसानी से कर सकती है
  • ऑनलाइन काम करने के लिए आपके पास किसी न किसी चीज में इंटरेस्ट होना चाहिए
  • जैसे आप खाना बनाना जानती है इसमें आपका इंटरेस्ट रहता है

अब मैं offline paise kaise kamaye इसके बारे में जानकारी देने वाला हूं जो इसके पहले online paise kaise kamaye इसमें क्या होना चाहिए इसके बारे में जानकारी दी है साथ में हम बात करेंगे की ऑनलाइन भी हमें कैसे कमाना है।

महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाना क्यों जरूरी है?

किसी भी महिला के लिए पैसे कमाना एक गौरव की बात है क्योंकि कोई भी महिला अगर पैसे कमाने लगती है तो अपना खर्च खुद उठाने लगती है ऐसे में भाई, पिता या पति का बोझ कम हो जाता है

और आज के समय में कोई भी महिला में पैसे कमाने का गुण है और वह कमा रही है तो परिवार के साथ-साथ समाज में भी मान प्रतिष्ठा है साथ में दूसरे भी महिला का मनोबल बढ़ता है

महिलाओ को पैसे कमाने के तरीके

  • यूट्यूब चैनल बनाकर
  • ब्लॉगिंग करके
  • कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए
  • ऑनलाइन सर्वे
  • पैकिंग का काम करके
  • फेसबुक के द्वारा
  • इंस्टाग्राम से
  • ट्यूशन पढ़ा कर
  • ब्यूटी पार्लर खोलकर
  • कास्मेटिक शॉप खोलकर
  • सिलाई कढ़ाई करके
  • ऑनलाइन एप के द्वारा रिसेल करके
  • टिफिन सर्विस से
  • एफिलिएट मार्केटिंग से
  • किराना दुकान खोलकर
  • योगा क्लास शुरू करके
  • WhatsApp के द्वारा
  • नेटवर्क मार्केटिंग करके
  • कंप्यूटर सिखाकर
  • खाना बनाकर
  • झाड़ू पोछा करके
  • सब्जियां उगाकर
  • गिफ्ट शॉप खोलकर
  • साड़ी शॉप खोलकर
  • लघु उद्योग खोलकर

चलिए जानते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलाकर महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए डीटेल में समझते है  जिससे आपको कोई भी काम चयन करने में आसानी हो सके जो एक महीला के लिए घर बैठे पैसे कमाने के कुछ उपाय बताए गए है।

1. यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाए

आज के समय में youtube पैसा कमाने का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है यहां पर हर कोई पैसा कमा सकता है आज के समय में यूट्यूब से महीने का लाखों नहीं करोड़ों में भी कमाया जा सकता है और यह कोई हवा हवाई नहीं बल्कि सही कह रहा है क्योंकि महीने का बहुत सारे लोग करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले उस पर अपना एक चैनल बनाना होगा जो फ्री में बन जाता है फिर यहां पर वीडियो बनाकर आपको अपलोड करना होगा यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको पर डे एक वीडियो अपलोड करना होगा जिससे कि आपका चैनल जल्दी से मोनेटाइज हो सके और आप कमाई करना स्टार्ट कर सके।

यूट्यूब से आप दो तरीके से कमा सकती हैं आप शॉर्ट वीडियो बनाकर भी अपलोड कर सकती हैं दूसरा बड़ा वीडियो बनाकर भी अपलोड कर सकती है।

यूट्यूब पर वीडियो बनाने में अगर आप कंफ्यूज है और समझ नहीं आ रहा है कि कैसा वीडियो बनाएं तो मैं आपको बता दे रहा हूं आप कुकिंग, डांस, कॉमेडी, टीचिंग, गेमिंग घर का काम करते समय उसका ब्लॉग आप इसमें से कोई भी एक तरीका चुन सकती है।

यूट्यूब से कमाने के लिए कई सारे रास्ते हैं ऐडसेंस, ब्रांड प्रमोशन और एफिलिएट करके कमाया जाता है और पहले की अपेक्षा इसका क्राइटेरिया भी कम हो गया है जो पहले 1000 सब्सक्राइबर पर चैनल मोनेटाइज होता था अब 500 पर हो गया है।

ऐसे में अगर आपका एक भी वीडियो वायरल हो जाता है तो एक दिन में भी 500 सब्सक्राइबर हो सकते हैं और आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और आप पैसा कमाना चालू कर देगी।

2. ब्लॉगिंग करके पैसा कमाए

अगर आप पढ़ी लिखी है और लिखने का इंटरेस्ट है तो ब्लॉगिंग करके आज के समय में सबसे पॉपुलर पैसा कमाने का तरीका है ब्लॉगिंग से बहुत सारे लोग लाखों में कमाई कर रहे हैं।

आपको किसी भी फील्ड में इंटरेस्ट है और आप लिखना चाहती हैं तो आप जो लेख पढ़ रही है ऐसे एक ब्लॉग बना सकती हैं हालांकि ब्लॉग में थोड़ा रिसर्च करना होता है और धैर्य रखना होता है क्योंकि इसमें तुरंत कमाई शुरू नहीं होती।

ब्लॉगिंग करने के लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है जिससे कि आप domain, hosting  खरीद कर ब्लॉग शुरू करते हैं।

आप चाहे तो गूगल के ब्लॉगर प्लेटफार्म पर जाकर फ्री में भी ब्लॉग बना सकते हैं और कंटेंट लिखकर पब्लिश कर सकते हैं। 

यूट्यूब में जैसे वीडियो अपलोड करते हैं ब्लॉग में ठीक वैसे ही टैक्स के रूप में आर्टिकल लिखकर पब्लिश करते हैं जिसे लोग पढ़ते हैं और हमें पैसे मिलते हैं यहां पर कीवर्ड रिसर्च करना आना चाहिए जिससे कि गूगल से आप ट्रैफिक ला सके और कमाई कर सके

यहां पर कमाने के कई सारे रास्ते मिल जाते हैं गूगल ऐडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्ट, स्पॉन्सर शिप, रेफर एंड अर्न और सारी कमाई के आप्शन रहते हैं।

3. कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए

अगर आपके पास लिखने का शौक है और आप अपना ब्लॉग स्टार्ट नहीं कर पा रही हैं तो दूसरे के लिए कंटेंट राइटिंग करके पैसा कमा सकती हैं आज के समय में बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है वहां पर भी कंटेंट राइटर की जरूरत है जैसे मैगजिन,अखबार, ब्लॉगर के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर सकती हैं।

हर जगह एक अच्छे कंटेंट राइटर की जरूरत है चाहे ब्लॉग, अखबार, पत्रिका हो इनके लिए आप आर्टिकल लिख सकती हैं यह काम दो तरीके से होता है पहला ऑफलाइन दूसरा ऑनलाइन इन दोनों तरीकों में से आप कोई भी एक चयन कर सकती हैं।

कंटेंट राइटिंग के लिए अपनी स्किल बेस पर लोग अलग-अलग चार्ज करते हैं कोई पर शब्द एक से ₹10 चार्ज करता है कोई पूरा आर्टिकल 200 से ₹500 में लिखता है ऐसे में आप फ्रीलांसिंग साइट पर जाकर कंटेंट राइटिंग की कम कर सकती हैं और बढ़िया पैसा कमा सकती हैं इसमें कोई टाइम का भी esu नहीं रहता जब आप फ्री हो तभी करना रहता है।

4.ऑनलाइन सर्वे जॉब से पैसा कमाए

महिलाओं के लिए ऑनलाइन सर्वे जाब बहुत अच्छा हो सकता है इसमें आप बहुत ज्यादा तो नहीं कमा सकती हैं लेकिन अपना छोटा-छोटा खर्चा जरूर पूरा कर सकती है जैसे मोबाइल का रिचार्ज करना, डिश टीवी रिचार्ज करना ऑनलाइन परचेसिंग करना ऐसे बहुत सारे कामों को हम ऑनलाइन सर्वे जॉब से कर सकते हैं

बहुत सारे कंपनियां अपने product का सेल बढ़ाने के लिए आम लोगों से सर्वे करती है जिससे कि उसके प्रोडक्ट में सुधार हो सके और उसका सेल बढ़ सके इसके स्वरूप आपको कुछ रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है और उसको आप अपनी छोटी-मोटी खर्चों में उसे करते हो

खुद गूगल भी सर्वे कराकर रिवॉर्ड पॉइंट देता है और हर दिन का अलग-अलग रिवॉर्ड देता है

5. पैकिंग का काम करके पैसे कमाए

अगर आप शहर में है तो पैकिंग की काम का कमी नहीं है क्योंकि बहुत सारे कंपनियां अपना कपड़ा पैक करवाने के लिए महिलाए को रखती है और 6 से 8 घंटे काम करवा कर अच्छा पैसा देती है बहुत सारे कंपनी  प्रोडक्शन पर दे देती है जिससे जो भी महिलाएं जितना ज्यादा पैक करती हैं उतना ही ज्यादा कमाई करती हैं

मुंबई में काम करते वक्त हमने यह देखा बहुत सारे  कारखाने वाले माल लाकर घर-घर ही दे कर पैकिंग करवाते थे जिससे किसी भी महिलाएं को कहीं जाना नहीं पड़ता है और घर पर ही अच्छा काम मिल जाता हैं

जैसे बहुत सारे कारखाने वाले बिंदी पैक करवाने के लिए लाकर दे देते थे खुला बिंदी को डिब्बी में डालकर टेप लगाकर उसको दे देना होता है और खुद आकर वह लेकर चला भी जाता है साथ में बहुत सारे कारखाने वाले सेठ आर्टिफिशियल ज्वेलरी पर स्टोन लगाने का काम देते थे।

और महिलाएं पर डे का 2 से 300 का काम आसानी से कर लेती हैं क्योंकि वहां पर सभी औरतें सोचती हैं की अपना कार्य खत्म होने के बाद खाली समय में बैठकर क्या करें इससे उनके लिए बेस्ट ऑप्शन होता है और पैकिंग करकेअच्छा कमाई कर लेती है ऐसे आप भी शहर से हैं तो यह काम आपके लिए बहुत शानदार है साथ में चाहे तो जॉब भी कर सकती हैं।

6. फेसबुक के द्वारा कमाई करे

आज के समय में सभी के पास एंड्रॉयड फोन है और औसतन सोशल मीडिया पर 5 से 6 घंटे सभी लोग  विडियो देखने, चैट करने में टाईम बिताते है ऐसे में आप थोड़ा सा हटकर फेसबुक का यूज करके महीने का 40 से 50000 या उससे ज्यादा भी  कमा सकती है

उसके लिए आपको सबसे पहले एक फेसबुक पेज बनाना होगा और उस पर अच्छा से इमेज बनाकर उसमें अच्छी जानकारी डालकर पोस्ट करे एवं taxt बनाकर पोस्ट कर या किसी भी वीडियो को एडिट कर अपलोड करके पैसा कमा सकती हैं

फेसबुक पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए आपके छोटे-छोटे टुकड़ों में इंट्रेस्टिंग वीडियो डालना होगा जिससे आपका फॉलोअर बढ़ सके और आपका पेज जल्दी से मोनेटाइज हो सके और कोई भी महिला घर बैठे पैसे कमा सकती है।

7. इंस्टाग्राम से पैसे कमाए 

पैसे कमाने के माध्यम में इंस्टाग्राम भी बहुत पॉपुलर सोशल साइट है जिससे कि यहां पर real डालकर  बहुत सारे लोग पैसा कमा रहे है इंस्टाग्राम में पेज बनाकर यहां पर वीडियो डालकर फॉलोवर बढ़ाया जाता है और यहां से पैसा कमाया जाता है

इंस्टाग्राम पर कमाने का बहुत सारे ऑप्शन है जब यहां पर आपके फॉलोअर बढ़ जाते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग, रेफर एंड अर्न, ईबुक बनाकर उसे sell करके,स्पॉन्सर शिप से पैसा कमा सकते हैं

8. ट्यूशन पढ़ा कर 

महिलाओं के लिए ट्यूशन पढाकर पैसे कमाना एक अच्छा विकल्प है यहां पर आप दो तरीके से पैसे कमा सकती है आज के समय में शिक्षा को लेकर सभी लोग जागरुक है और सभी लोग चाहते हैं कि हमारा बच्चा पढ़ने में सही रहे क्योंकि पहले के समय में बहुत कम लोग पढ़ते थे और उन्हें बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

इसलिए हर कोई चाह रहा है कि हमारा बच्चा पढ लिख कर आगे बढ़े उसके लिए अच्छा fee भी देते हैं और आप उन बच्चों को पढ़ाकर उसकी वीडियो बनाकर युटुब पर वीडियो अपलोड कर वहां से भी पैसा कमा सकती हैं।

9. ब्यूटी पार्लर खोलकर

महिलाओं के लिए पैसे कमाने का ब्यूटी पार्लर भी एक बेहतर विकल्प है जिसके जरिए आप घर से रहकर भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको शुरू में सीखना होगा अगर आप 6 महीने भी कहीं ब्यूटी पार्लर कोर्स कर लेती हैं तो आप बहुत शानदार कमा सकती हैं।

आज के समय में सुंदर दिखना सभी नारी का शौख बन गया है इसके लिए वह बहुत सारे पैसा खर्च कर रही है ऐसे में अगर आप सीख लेती है तो ब्यूटी पार्लर से बहुत अच्छा कमा सकती है।

10. कास्मेटिक शॉप खोलकर

आज के समय में भी गांव की महिलाएं शहरो की अपेक्षा काफी शर्मीली होती है क्योंकि गांव का रहन-सहन और समाज को देखकर लोग यहां जीते हैं ऐसे में कॉस्मेटिक बिजनेस बहुत शानदार business ideas है जिससे कि आप खोलकर अच्छा पैसा कमा सकती हैं।

कॉस्मेटिक में बहुत सारे प्रोडक्ट आते हैं जिसमें जनरल आइटम से लेकर अंडर गारमेंट तक और महिलाएं के लिए दूसरी महिलाएं से बात करके खरीदारी करना काफी सहज महसूस होता है ऐसे में आप कॉस्मेटिक शॉप खोल कर अच्छा पैसा कमा सकती हैं।

10. सिलाई कढ़ाई करके

आज के समय में पढ़ाई के समय में है बहुत सारे लड़किया सिलाई कढ़ाई का काम सीख लेती हैं जिससे कि उनके हाथ में हुनर हो जाता है वैसे में वह घर पर ही सिलाई कढ़ाई का काम सीखाकर अच्छा पैसा कमा सकती हैं।

साथ में बाहर सिलाई का काम काफी महंगा हो गया है इसलिए हर कोई पास में ही और गांव में ही सिलाई करवा ले रहा है जो सस्ता भी पड़ रहा है और आपके लिए पैसे कमाना आसान भी रहता है।

11. ऑनलाइन app के द्वारा रिसेल करके

घर बैठे पैसे कमाने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन एप आ गए हैं जिससे की आपका₹1 लगने वाला नहीं है और आप अच्छे कमाई कर सकती हैं आपको बस अपना सोशल मीडिया पर पेज बनाकर फॉलोवर बढ़ा कर किसी भी प्रोडक्ट को रिसेल करके पैसा कमाना है

आज के समय में बहुत सारे ऐप है जो होलसेल रेट प्रोवाइड करते हैं और आपको वहां पर अकाउंट बनाकर उसके प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर सेल करना रहता है जैसे कि कोई भी प्रोडक्ट 100 का है तो आप उसे 130 से 150 में बेचकर पैसा कमा सकती है एक बार अच्छा क्वालिटी दे देने पर आप उसमें अपना मार्जिन और बढ़ा सकती हैं।

12. टिफिन सर्विस से पैसा कमाए

अगर आपको खाना बनाने का शौक है तो आप टिफिन सर्विस देकर बहुत अच्छा कमा सकती हैं क्योंकि आज के इस भाग दौड़ जिंदगी में हर कोई कम पर ध्यान दे रहा है जिससे कि खाने बनाने पर बहुत कम ध्यान दे पाते हैं ऐसे में आप उनके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं

जितने भी ऑफिस वाले लोग हैं अगर एक बार खाना का टेस्ट पा जाएंगे तो उनका ऑर्डर आपको हमेशा रहेगा और आप उनसे अपनी सोच से ज्यादा कमा सकती हैं।

13. एफिलिएट मार्केटिंग करके

एफिलिएट मार्केटिंग करना एक बहुत बड़ा रिवेन्यू जनरेट करने का साधन है जिससे कि आप लाखों में कमा सकती हैं इसके लिए आपको सोशल मीडिया का सहारा लेना होगा जिसके माध्यम से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकें।

जब आपके फॉलोअर बढ़ जाते हैं तो किसी भी प्रोडक्ट को आप वहां पर शेयर करके पैसे कमा सकती हैं आपका काम सिर्फ शेयर करना रहता है माल किसी और करता है कोई खरीदता कोई और है आपको सिर्फ कमीशन मिलता है।

14. किराना दुकान खोलकर

अगर आप घर से बिजनेस करना चाहती हैं तो किराना स्टोर बहुत शानदार चलने वाला बिजनेस है और गांव से भी करती है तो वहां पर भी यह शानदार चलने वाला है क्योंकि सबके घर में खाने पीने का चीज लगता है और हमेशा कुछ ना कुछ लगेगा ही ऐसे में यह बहुत शानदार बिजनेस है जिसे आप कर कर अच्छा कमाई कर सकती हैं।

15. योगा क्लास शुरू करके

हेल्थ को लेकर महिलाएं भी काफी एक्टिव है ऐसे में योगा क्लास शुरू करना और दूसरी महिलाओं को योग  करना सीखाना घर पर रहकर बेस्ट विकल्प है आज के समय महिलाएं से लेकर बच्चे सभी जंक फूड खा रहे है जिस से काफी लोगो हेल्थ बिगड़ रहा है।

ऐसे में योग सिखाना काफी शानदार काम है क्यों कि पैसा कमाने का कम इन्वेस्ट में अच्छा विकल्प है जिसे आप  लोगो का हेल्थ सुधार कर अच्छा कमाई कर सकती हैं।

16. व्हाट्स ऐप के द्वारा

व्हाट्सएप से पैसा कमाना चाहती है तो इसके लिए आपको ग्रुप बनाना होगा और उसमें फोटो वीडियो शेयर करके पैसा कमा सकती हैं आप उस ग्रुप से एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकती है बहुत सारे प्रोडक्ट को फ्रीलांसिंग करके भी पैसे बना सकती हैं इसके लिए आपको थोड़ा सा रिसर्च करना होगा और जेनुअन प्रोडक्ट शेयर करना होगा जिससे लोगों का ट्रस्ट बढ़ सके और खरीदारी कर सके जिससे आपकी कमाई हो सके।

17. नेटवर्क मार्केटिंग करके

नेटवर्क मार्केटिंग करना शहरों में ही नहीं बल्कि गांव में भी बहुत तेजी से फैल रहा है आज हम देख रहे हैं बहुत सारे हेल्थ कंपनियां है जो काफी अच्छी-अच्छी दवा है मार्केट में लॉन्च की है और उसी के माध्यम से नेटवर्क मार्केटिंग करा कर कमाई का मौका देती है।

हेल्थ कंपनियों में नेटवर्क मार्केटिंग करना काफी आसान है क्योंकि हर कोई हेल्थ को लेकर परेशान है और किसी को भी दवा मिल रहा है और वह खाकर ठीक होता है और वह खरीदारी करता है तो आपको कमीशन मिलता है और उससे आप बड़े लेवल पर कमाई कर पाती है।

18. कंप्यूटर सिखाकर

कंप्यूटर सीखा कर पैसे कमाना एक अच्छा विकल्प है अगर आप कंप्यूटर चलाना जानती हैं तो आप घर बैठे पैसे कमा सकती हैं इसके लिए आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

आज के समय में भी बहुत कम स्कूलों में ही कंप्यूटर सिखाई जाती है ऐसे में भारत में बहुत कम लोग ही कंप्यूटर चलाना जानते हैं ऐसे में आप जरूरतमंद बच्चों को कंप्यूटर सिखाती है तो अच्छा कमा सकती हैं शुरू में आप कम चार्ज करिए और जैसे-जैसे बच्चे बढ़ते जाएं वैसे वैसे ग्रुप बनाकर आप अलग-अलग चार्ज करके कमा सकती हैं।

19. खाना बना कर

अगर आप शहर में है और आपको टेस्टी खाना बनाना आता है तो आप दूसरों के घर में खाना बनाकर अच्छा कमा सकती है क्योंकि जितने भी बड़े-बड़े घर वाले हैं वह किसी न किसी को खाना बनाने के लिए रखते हैं और उनका बस वही काम होता है जब वहां पर जाती है तो खाना बना कर चली जाती हैं।

क्योंकि उनके घरों में बर्तन कोई और धोता है और पोछा लगाने वाला कोई और होता है ऐसे में आप दो-तीन घर पकड़ कर वहां खाना बनाकर अच्छा कमाई कर सकती है।

20. झाड़ू पोछा करके

शहरों में महिलाओं को कमाने के लिए झाड़ू पोछा का काम बहुत मिलता है जिसे बहुत सारे महिलाएं करती हैं इसमें वह पांच-छह घर को पकड़ कर काम करती है उनका काम सिर्फ झाड़ू मार का पोछा लगाना ही रहता है और जैसे ही एक घर का काम पूरा होता है दूसरे घर में चली जाती है।

वहां पर उनको गांव की तरह घर नहीं मिलता है सभी फलैत में रहने वाले 1 से 2 रूम वाले होते हैं और उसमें काम करना भी आसान होता है और एक घर से वह महीने का 3 से 4000 चार्ज करती है ऐसे में महिलाएं तीन से चार घरों में काम करती हैं ऐसे में आप समझ लीजिए कितना शानदार कामाती है।

21. सब्जियां उगाकर

अगर आप गांव में रहने वाली महिलाएं हैं और आपके पास खेती करने का जगह है तो आप अलग-अलग किस्म के सब्जियां उगा कर कमाई कर सकती हैं

और गांव में रहने वालों के लिए सब्जियां मार्केट में ले जाने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि मार्केट में सब्जी बेचने वाले गांव में जा जाकर के खुद खरीद कर लाते हैं ऐसे में सब्जियों उगाकर महिलाएं बहुत अच्छा पैसे कमा सकती हैं।

22. गिफ्ट शॉप खोलकर

अगर आप शहर में है या शहर के पास है तो आप गिफ्ट शॉप खोलकर बहुत अच्छा कमा सकती हैं क्योंकि आज के समय में शादियों के साथ-साथ बर्थडे या बहुत सारे फंक्शन ऐसे हैं जो हमेशा पढ़ते रहते हैं और सभी ना सभी को गिफ्ट की आदत लग चुकी है क्योंकि कोई खाली हाथ जाना नहीं चाहता ऐसे में आप गिफ्ट शॉप खोलती है तो बहुत शानदार चला सकती है जिसे महिलाएं करके अच्छा पैसा कमा सकती हैं।

23. साड़ी शॉप खोलकर

कपड़े के बिजनेस में साड़ी का बिजनेस बहुत शानदार है क्योंकि किसी भी फंक्शन में महिलाएं एक बार किसी भी साड़ी को पहन लेती है तो दूसरे में उसे नया ही चाहिए ऐसे में साड़ी का बिजनेस बहुत सफल बिजनेस है आपको होलसेलर की दुकान से साड़ी खरीद कर लाना होगा और सेल करना होगा।

शुरू में थोड़ा सा मेहनत है बाकी आपको खुद होलसेलर पहुंचा दे देता है आपको सिर्फ सेल करना रहता है और अपना पैसा बनाना रहता है महिलाओं के लिए पैसा कमाना चाहती है तो यह बिजनेस सही है।

24. लघु उद्योग से पैसा कमाए

लघु उद्योग शुरू करने के लिए आपके पास कुछ पैसों की आवश्यकता पड़ेगी शुरू में आप छोटा सा ही business शुरू कर सकती है जैसे आपको अचार बनाना आता हो पापड़ बनाना आता हो यहीं से कम पूंजी में शुरुआत कर सकती है।

आपको इसमें सरकार द्वारा लोन भी मिलता है और महिलाओं के नाम पर बहुत सारे स्कीम है जिसमें सब्सिडी भी मिलती है ऐसे में आप लघु उद्योग शुरू करके पैसे कमा सकती हैं।

घर बैठे कौन सा काम करें जिससे पैसे आए?

घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको ब्लॉगिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहिए जिससे पैसे कमा सके।

मोबाइल से इनकम कैसे करें?

मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आप यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं।

एक दिन में 50 रुपए कैसे कमाए?

दिन में ₹50 कमाने के लिए आप बहुत सारे एप है जिन्हे रेफर करके कमा सकते है।

निष्कर्ष:

इस लेख के माध्यम से हमने बताया है कि महिलाएं घर बैठे पैसा कैसे कमाए अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर और कमेंट जरुर करे क्यों कि हमने पूरी कोशिश करके mahila ghar baithe paise kaise kamaye में उनकी हेल्प की जिनसे उन्हें पैसे कमाने में आसानी हो सके।

Leave a Comment