100000 Me konsa Business Kare in Hindi 2024-25 में

 

दोस्तो, आज हम बात करेंगे की 100000 me konsa Business Kare in hindi में जो 1 लाख के अंदर शुरू हो जाय और आप उससे अच्छा पैसा भी कमा सके वैसे हम कुछ अलग-अलग बिजनेस आइडिया पर आज बात करेंगे जिसे आप समझ कर अपने लिए कोई भी एक बिजनेस शुरू कर सकें और एक बार स्पष्ट कर दूं मैं कोई इधर-उधर की बात नहीं करूंगा मैं बिजनेस करता हूं और उसकी समझ है तो मैं आपको वही बिजनेस की बात करूंगा जो 1 लाख के अंदर आसानी से शुरू हो जाए।

आज के समय में आपको देखने और सुनने में हजारों बिजनेस आइडिया मिल जाएंगे लेकिन आप कंफ्यूज रहते हैं एक सही फैसला लेने में और उसके चलते शुरुआत भी नहीं कर पाते हैं मुझे पता है जब मैं भी बिजनेस करना शुरूआत किया था तो बिजनेस शुरू करने के पहले बातें तो बहुत सारी होती थी लेकिन बिजनेस शुरू नहीं हो पा रहा था।

और उसमें सिर्फ एक ही कमी मुझे दिखाई दी जो हम हमेशा कल पर टाल रहे थे कि कल शुरू करेंगे कल आता था तो कल करेंगे ऐसा करके बहुत लेट हो जाता है ऐसे में इन सभी चीजों को समझते हुए आपको बताना चाहूंगा आप जो भी एक्शन ले फास्ट ले ताकि समय पर हर चीज शुरू हो सके।

100000 me konsa Business Kare in hindi

दोस्तों 100000 से कम पैसे में बहुत सारे बिजनेस शुरू हो सकते हैं जिसमें सबसे पहले मैं एक बात बता दू जब आपके पास कम पैसे रहते हैं तो जो भी बिजनेस इतने पैसे में हो जाए उसे तुरंत शुरू कर देना चाहिए क्योंकि बेरोजगार बैठने से अच्छा है एक इनकम का जरिया बना लेना बहुत जरूरी है क्योंकि आज के जमाने में मुझे लगता है सबको पैसा चाहिए नहीं तो जिंदगी जीना भी मुहाल है।

क्योंकि जब आप बेरोजगार रहते हैं तो आपको टेंशन रहे या ना रहे दूसरे को आपसे ज्यादा टेंशन हो जाता है और जब लोग आपस मे बातें करके रास्ते में चलने पर ताने मारते हैं तो बहुत दुख होता है उससे अच्छा है कि अपने लिए बिजनेस को समझते हैं और शुरू करते हैं।

1. होम बेकरी बिजनेस (Home Bakery Business)

शुरुआती लागत:

  • ₹70,000 – ₹1,00,000

अगर आपको बेकिंग का शौक है, तो आप अपने इस शौक को बिजनेस में बदल सकते हैं। होम बेकरी बिजनेस में आप केक, कुकीज, पेस्ट्रीज आदि बना सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन या लोकल मार्केट में बेच सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आपको सिर्फ अच्छे बेकिंग उपकरण, सामग्री और प्रमोशन की जरूरत होगी। 1 लाख रुपये की पूंजी में आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। अगर इसके बारे में आपके पास जानकारी नहीं है तो आप बेकिंग बनाने वाले के पास रहकर सीखकर business शुरू कर सकते है।

फायदें:

  • घर से काम करने का मौका
  • हाई प्रोफिट मार्जिन
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट्स का एक्सेस

2. ब्यूटी पार्लर या सैलून (Beauty Parlour or Salon)

शुरुआती लागत:

  • ₹60,000 – ₹1,00,000

ब्यूटी इंडस्ट्री में कदम रखना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, खासकर अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है। आप छोटे स्केल पर ब्यूटी पार्लर या सैलून खोल सकते हैं। इसके लिए आपको सही जगह, अच्छे उपकरण और थोड़ा ट्रेनिंग की जरूरत होगी। इस business में त्योहार और शादयों में बहुत ज्यादा कमाई होती है जिससे इस बिजनेस को शुरू करने के बाद आप धीरे-धीरे इसे बढ़ा सकते हैं।

फायदें:

  • शुरुआती लागत में ज्यादा मुनाफा
  • लोयल ग्राहकों की संख्या जल्दी बढ़ती है
  • कॉस्मेटिक और स्किन केयर का एक्सपर्ट बन सकते हैं

3. इवेंट प्लानिंग बिजनेस (Event Planning Business)

शुरुआती लागत:

  • ₹50,000 – ₹90,000

इवेंट प्लानिंग बिजनेस उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जिन्हें मैनेजमेंट और क्रिएटिविटी का शौक है। शादियों, बर्थडे पार्टियों और कॉर्पोरेट इवेंट्स की प्लानिंग के लिए आपको क्रिएटिव आईडिया और मैनेजमेंट स्किल्स की जरूरत होगी। इस बिजनेस में आपको शुरुआत में थोड़ी मार्केटिंग करनी होगी और धीरे-धीरे आपकी पहचान बन जाएगी।

फायदें:

  • कम लागत
  • क्रिएटिविटी का इस्तेमाल
  • क्लाइंट बेस बढ़ने के साथ मुनाफा भी बढ़ेगा
  • एक बार इन्वेस्ट से अच्छा कमाई कर सकते है

4. प्लांट नर्सरी (Plant Nursery)

शुरुआती लागत:

  • ₹50,000 – ₹1,00,000

अगर आप पर्यावरण प्रेमी हैं, तो प्लांट नर्सरी बिजनेस आपके लिए सही हो सकता है। इसमें आप छोटे पौधे उगाकर और उनकी देखभाल करके उन्हें बेच सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ी सी जमीन और कुछ प्लांट्स की जरूरत होगी। 1 लाख रुपये में आप इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर शुरू कर सकते हैं। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आपके पास बहुत सारे जमीन पड़ी हगी वहां से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

फायदें:

  • पर्यावरण के प्रति योगदान
  • कम पूंजी में शुरू होने वाला बिजनेस
  • लगातार मांग

5. कपड़ों का बिजनेस (Clothing Business)

शुरुआती लागत:

  • ₹50,000 – ₹1,00,000

कपड़ों का बिजनेस सदाबहार बिजनेस माना जाता है। अगर आपके पास 1 लाख रुपये हैं, तो आप कपड़ों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप लोकल मैन्युफैक्चरर्स से कपड़े खरीदकर उन्हें अपने ब्रांड के नाम से बेच सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्रमोट कर सकते हैं। इस बिजनेस को और अच्छे से करने के लिए आप पूरा डिटेल चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपको पूरा डिटेल देंगे जिससे माल मगाने और बेचने में आसानी हो सके।

फायदें:

  • हाई डिमांड
  • कम लागत में अधिक मुनाफा
  • फैशन ट्रेंड के साथ अपडेट रह सकते हैं

6. फूड बिजनेस (Food Business)

शुरुआती लागत:

  • ₹70,000 – ₹1,00,000

फूड बिजनेस आजकल तेजी से पॉपुलर हो रहा है। अगर आपके पास अच्छे खाने की स्किल्स हैं, तो आप 1 लाख रुपये में फूड बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको एक छोटे से ट्रक या वैन की जरूरत होगी, जिसे आप किचन में कन्वर्ट कर सकते हैं। फूड बिजनेस की खास बात यह है कि आप इसे कहीं भी ले जाकर ग्राहकों को सर्विस दे सकते हैं। इसके लिए आपको FSSAI लाइसेंस और नगर निगम से अनुमति लेनी होगी।

फायदें:

  • कम निवेश के साथ उच्च मुनाफा
  • जगह की पाबंदी नहीं
  • ग्राहक सीधे आपके पास आते हैं
  • प्रॉफिट 40 से 60% तक

7. टिफिन सर्विस बिजनेस (Tiffin Service Business)

शुरुआती लागत:

  • ₹50,000 – ₹80,000

टिफिन सर्विस बिजनेस उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो कम पूंजी में घर बैठे काम करना चाहते हैं। मेट्रो शहरों में बहुत से लोग घर का खाना पसंद करते हैं लेकिन काम के कारण बना नहीं पाते। आप उनकी इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको शुरुआती निवेश सिर्फ किचन सेटअप और कुकिंग सामग्री में करना होगा। आपके पास कुकिंग की स्किल्स और कुछ स्थाई ग्राहक हों, तो यह बिजनेस जल्दी ही बढ़ सकता है।

फायदें:

  • कम निवेश
  • घर से काम करने का विकल्प
  • मार्केट में हाई डिमांड

8. ऑनलाइन क्लासेस और ट्यूशन (Online Classes and Tutoring)

शुरुआती लागत:

  • ₹20,000 – ₹40,000

अगर आप किसी विषय के विशेषज्ञ हैं, तो आप ऑनलाइन क्लासेस या ट्यूशन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको सिर्फ एक लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और ज़ूम या गूगल मीट जैसे प्लेटफार्म्स की जरूरत होगी। आप 1 लाख रुपये से भी कम में यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको अपनी क्लासेस को प्रमोट करने के लिए थोड़ा डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान होना चाहिए।

फायदें:

  • ऑनलाइन और घर से काम करने का मौका
  • निवेश कम, मुनाफा ज्यादा
  • फ्लेक्सिबल वर्किंग आवर्स

9. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस (Dropshipping Business)

शुरुआती लागत:

  • ₹40,000 – ₹7,00,00

ड्रॉपशिपिंग एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमें आपको इन्वेंटरी खरीदने की जरूरत नहीं होती। आप एक ऑनलाइन स्टोर बनाकर प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं और जब ऑर्डर मिलता है, तो वह सीधे सप्लायर से ग्राहक तक पहुंचा दिया जाता है। आपको सिर्फ वेबसाइट बनाने और मार्केटिंग पर खर्च करना होता है। 1 लाख रुपये में आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट और ऑनलाइन विज्ञापनों के साथ इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

फायदें:

  • इन्वेंटरी का खर्च नहीं
  • कम रिस्क
  • ग्लोबल मार्केट एक्सेस

10. फ्रीलांसिंग सर्विसेज (Freelancing Services)

शुरुआती लागत:

  • ₹10,000 – ₹40,000

फ्रीलांसिंग सर्विसेज एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप अपनी स्किल्स को सेवाओं के रूप में बेचते हैं। अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग या वेब डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में माहिर हैं, तो फ्रीलांसिंग आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आपको सिर्फ अपने काम को प्रमोट करने और क्लाइंट्स से संपर्क साधने की जरूरत होगी। 1 लाख रुपये में आप अपने लैपटॉप, सॉफ्टवेयर और प्रमोशन में निवेश कर सकते हैं।

फायदें:

  • घर से काम करने की सुविधा
  • कम निवेश के साथ ज्यादा मुनाफा
  • ग्लोबल क्लाइंट्स
  • पार्ट टाइम में भी कर सकते है

निष्कर्ष: आपके लिए मेंने 100000 Me konsa Business Kare यहां पर आप उपरोक्त में से कोई भी बिजनेस 100000 की पूंजी में शुरू कर सकते है अगर आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो लाईक और शेयर ज़रूर करे ।

Leave a Comment